Railway Recruitment Board (RRB) द्वारा केJunior Engineer (JE), Depot Material Superintendent (DMS) and (Chemical Metallurgical Assistant) CBT 2, Second Shift परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खबर निकलकर सामने आ रही है। जी हां साथियों RRB द्वारा CBT 2 Second Shift की परीक्षा Cancel कर दी गई है। यह परीक्षा RRB के द्वारा 22 April 2025 को भारत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी परंतु किन्हीं कारणों से Second Shift में होने वाली यह परीक्षा Cancel कर दी गई है। वहीं पहले Shift की परीक्षा बिना किसी परेशानी के संपन्न करवा ली गई परंतु Second Shift की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से Cancel करा दी गई। आज के इस Blog में हम आपको RRB JE CBT 2 Second Shift परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी एवं अन्य Data and Facts शेयर करेंगे |
RRB JE CBT 2, Shift – II Exam Cancelled : Due to Technical Errors
RRB द्वारा JE CBT 2, Shift 2 परीक्षा Cancel किए जाने के बाद एक Short Notice जारी किया गया है | जिसमें परीक्षा Cancel किए जाने से संबंधित कारणों को स्पष्ट किया गया। RRB के द्वारा Short Notice में बताया गया कि 22 अप्रैल 2025 को JE, DMS, CMS की परीक्षा दो Shifts में आयोजित की गई थी | पहले शिफ्ट की परीक्षा बिना किसी परेशानी के पूरी करवा ली गई परंतु Second Shift की परीक्षा में पहले शिफ्ट की परीक्षा के कुछ प्रश्न Repeat हो गए। RRB परीक्षा को बिल्कुल Transparent and Honest Way में कराना चाहता था इसलिए इस परीक्षा को Cancel करना पड़ा। प्रश्नों में गड़बड़ी का कारण Technical Errors को बताया गया। आगे RRB के द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि यह Software में गड़बड़ी के कारण हुई है इसमें किसी प्रकार की मानव छेड़छाड़ जैसी कोई भी घटना सामने नहीं आई है।
RRB JE CBT 2, Shift – II Exam Cancelled : Important Highlights
आपको बता दें की RRB द्वारा JE, DMS and CMS पदों के लिए कुल 7934 वैकेंसी जारी की गई है यह वैकेंसी बोर्ड के द्वारा 30 जुलाई 2024 को जारी की गई थी। इन पदों के लिए CBT 1 परीक्षा 16 Dec से 18 Dec 2024 तक भारत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई गई थी | जिसके बाद CBT 1 की Answer key 23 December 2024 को जारी कर दी गयी थी। इसके बाद RRB के द्वारा CBT 2 परीक्षा 22 April 2025 को आयोजित की गई थी | जिन्हें Technical Errors के वजह से Cancel कर दिया गया।
RRB JE CBT 2, Shift – II Exam Cancelled : New Exam Date
RRB द्वारा CBT 2 परीक्षा Cancel किए जाने के बाद New Exam Date जल्द ही जारी की जाने की बात कही गई है। RRB द्वारा CBT 2, Second Shift परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों को यह आश्वासन दिया गया है कि CBT 2 की परीक्षा जल्द ही ली जाएगी जिससे संबंधित New Exam Routine बोर्ड के द्वारा Official website पर जल्द ही जारी की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी को पाने के लिए आप RRB की Official website पर निरंतर Visit करते रहे।
RRB JE की Selection Process चार चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Computer Based Test (CBT l) लिया जाएगा यह परीक्षा Qualifying होगी दूसरे चरण में उम्मीदवारों का CBT ll लिया जाएगा। इन दोनों ही चरणों को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार Documents Verification और Medical Test के लिए Eligible होंगे।
- CBT l
- CBT ll
- Documents Verification
- Medical Test
RRB JE CBT 2, Shift – II Exam Cancelled : Exam Pattern
Computer Based Test (CBT) -1 | |||||||||||||||
Subject | Questions | Marks | |||||||||||||
Maths | 30 | 30 | |||||||||||||
Reasoning | 25 | 25 | |||||||||||||
General Awareness | 15 | 15 | |||||||||||||
General Science | 30 | 30 | |||||||||||||
Total | 100 | 100 | |||||||||||||
Time Duration – 90 Min | |||||||||||||||
Computer Based Test (CBT) -II | |||||||||||||||
Subject | Questions | Marks | |||||||||||||
Maths | 15 | 15 | |||||||||||||
Physics and Chemistry | 15 | 15 | |||||||||||||
Computer | 10 | 10 | |||||||||||||
Environment and Population Control | 10 | 10 | |||||||||||||
Technical ability | 100 | 100 | |||||||||||||
Total | 150 | 150 | |||||||||||||
Time Duration – 120 Min |