Rrb Group D Exam Date 2025

RRB Group D 2025 Expected Exam Date

RRB Group D परीक्षा 27 नवंबर 2025 से होगी आयोजित : 


Railway Group D परीक्षा भारतीय रेलवे द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती करने के लिए आयोजित की जाने वाली एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। यह परीक्षा उन युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है जो कम योग्यता में भी एक स्थायी और सम्मानजनक सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। रेलवे की ओर से  इस बात की आधिकारिक पुष्टि की गई है, कि RRB Group D की परीक्षा 27 November 2025 से 16 January 2026 तक आयोजित की जाएगी |

रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप D भर्ती को लेकर 22 जनवरी 2025 को अधिसूचना जारी की गई थी | इसके बाद 8 October 2025 को एक नोटिस रेलवे के द्वारा निकाला गया था जिसके अनुसार CBT (Computer Based Test) Tier 1 17 November 2025 को आयोजित होनी थी | लेकिन कुछ कारणों की वजह से इस तिथि पर परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी | रेलवे के द्वारा परीक्षा के कार्यक्रम पुन: जारी किया गया है|

Rrb Group D Exam Date 2025

RRB Group D Overview:

Name of the Organization: Railway Recruitment Board
Post Name: Points Man, Assistant, Track Maintainer, Assistant Loco Shed, Assistant Operations, Assistant Operations, and Assistant TL & AC.
Advt. No: CEN 08/2024
Job Location: Across India
Vacancy: 32,438
Mode of Application: Online
Candidates Applied: 10824223
Selection Process: Computer Based Test (CBT), Physical Efficiency Test (PET), Document Verification and Medical Examination
Basic Pay: Rs. 18000 per month
Official Website: http://www.rrbcdg.gov.in/ or https://www.rrbapply.gov.in/

RRB Group D New Exam Dates :

 

Events  Date
RRB Group D City Intimation 2025 18 th November 2025
RRB Group D Admit Card 2025 23rd  November 2025
New Exam Dates  27 November 2025 to 16 January 2026 ( New Exam Date)

RRB Group D Exam Timing :

 

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा 3 Shifts में होगी | प्रत्येक Shift का Reporting Time और Exam Time अलग – अलग होता है | उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वो परीक्षा वाले दिन परीक्षा केंद्र पर समय से उपस्थित हो | प्रत्येक शिफ्ट का समय क्या रहेगा इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है इस जानकारी को बहुत ही ध्यान से पढ़ें |

Shift  Reporting Time Gate Closing Time Exam Timing 
Shift 1 7 :30 am 8 : 30 am 9 : 00 am to  10 : 30 am
Shift 2 11 : 15 am 12 : 15 pm 12 : 45 am to 2 : 15 pm
Shift 3 3 : 00 pm 4 : 00 pm 4 : 30 pm to 6 pm

RRB Group D Exam Pattern :

Section  Marks  No. of Question  Time 
General Science  25 25 90 Minutes (120 Minutes for  PwBD candidates)
Mathematics  25 25
General Intelligence and Reasosing  30 30
General Awareness and Current Affairs  20 20
Total 100 100

 

परीक्षा देर से आयोजित होने का कारण :

 

RRB के द्वारा 28 December 2024 को Railway Group D से सम्बंधित एक Short Notice अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया लेकिन इसमें योग्यता के बारे में कुछ सूचना नहीं दी गयी थी | इसके बाद 1 January 2025 को रेल मंत्री द्वारा इस बात की पुष्टि की गयी की अब रलवे ग्रुप D के लिए 10th पास या ITI  पास उम्मीदवार दोनों ही आवेदन कर सकते है |

लेकिन 2 January 2025 को आधिकारी वेबसाइट पर एक नोटिस के माध्यम से यह बात पूरी तरह से साफ़ हो गयी कि योग्यता पहले जैसी ही रखी जाएँगी उसमे कुछ बदलाव नहीं किया जाएगा जो कि ITI पास वालों उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर थी | फिर बीस दिन बाद रेलवे ग्रुप D से सम्बंधित Full Notification जारी किया जाता है जिसके अनुसार 10th पास और ITI पास दोनों ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे | सुप्रीम कोर्ट के अनुसार अगर कोई नोटिफिकेशन एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाता है तो उसमे बदलाव नहीं किया जा सकता है|

इसी बात को माध्यम बनाते हुए ITI पास उम्मीदवारों ने एक कोर्ट केस डाल दिया कि योग्यता में बदलाव किया गया है, जबकि रेलवे का कहना है कि उन्होंने आधिकारिक नोटिफिकेशन ही 22 January 2025 को जारी किया है Short Notice के अन्दर योग्यता के बारें में कोई चर्चा नहीं की गयी थी | इसलिए योग्यता में बदलाव जैसी कोई बात नहीं हुई है | यह केस अभी फ़िलहाल हाई कोर्ट के पास प्रस्तावित है | इस केस पर अब तक हाई कोर्ट के द्वारा रोक (Stay) लगा हुआ था लेकिन अब यह Stay हट चुका है |

 

RRB Group D Merathon Classes :

  

जैसे कि पहले से ही RWA बच्चों के लिए कुछ न कुछ करता आया है जिससे की उनकी तैयारी आसान हो सके | आपकी तैयारी को ध्यान में रखते हुए RWA ने फिर से कुछ नया करने का सोचा है जिससे आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें | RWA के द्वारा एक नया YouTube Channel RWA Railway Exam बनाया गया है जिस पर रेलवे से सम्बंधित Classes चलायी जाएँगी | 19 November 2025 से इस YouTube Channel Classes चलेंगी |

मैराथन  किसी भी परीक्षा के लिए बहुत ही जरुरी होती है मैराथन के माध्यम से पूरा Revision एक ही जगह और कम समय में हो जाता है |  इसलिए आपकी तैयारी को और भी शानदार बनाने के लिए RWA आपके लिए लेके आया है मैराथन | ये सभी मैराथन RWA Railway Exam YT Channel पर  किस Class का क्या समय रहेगा इस बात की जानकारी नीचे दी जा रही है :

Subject Timing Date 
Current Affairs 4 : 00 pm 19 – 11 -2025
Reasoning  9 : 00 am 20 – 11 – 2025
Polity 4 : 00 pm 20 – 11 – 2025
Maths ( Part 1) 9 : 00 am 21 – 11 – 2025
Chemistry 9 : 00 am 22 – 11 – 2025
Economics  4 : 00 pm 22 – 11 – 2025
History  9 : 00 am 23 – 11 – 2025
Static GK 4 : 00 pm 23 – 11 – 2025
Biology  9 : 00 am 24 – 11 2025
Geography 4 : 00 pm 24 – 11 2025
Physics  9 : 00 am 24 – 11 – 2025
Maths (Part 2) 4 : 00 pm 25 – 11 – 2025

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Chandgiram Pahalwan : The Pride of Haryana Wrestling From Governor of Bihar to President : The Journey of Governors Uranium Detected in Mother’s Milk : Rising Worries for Infant Safety RRB Clerk Prelims Admit Card 2025 Released : Download Now Meet the Newly elected Speaker of Bihar Vidhan Sabha