Rrb Alp Application Status 2025 Out

RRB ALP CEN 01/2025 Application Status Out

RRB (Railway Recruitment Board) के द्वारा ALP (Assistant Loco Pilot) 2025 का Application Status जारी कर दिया गया है| जिन भी उम्मीदवार ने RRB ALP CEN 01/2025 के लिए आवेदन किए था , वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करके अपने Application के status को जान सकते हैं एवं यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि वे ALP CBT 1 परीक्षा में शामिल होंगे या नहीं। RRB के द्वारा ALP के Application Status से संबंधित जानकारी 4 दिसंबर 2025 को बोर्ड कीआधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। Application Status जानने के लिए उम्मीदवार को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर Login करना होगा। आज के इस Blog में हम आपको Application Status Check करने की विधि एवं ALP  से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां शेयर करने वाले हैं| सभी जानकारियों को पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ Share करें।

Click to Check RRB ALP 2025 Application Status ( Active Link)

RRB ALP Application Status Out : Important Dates 

उम्मीदवार ALP 2025 के Application Status की जानकारी को पाने के लिए RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर Login कर सकते हैं। यह सुविधा 5 दिसंबर 2025 से शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि RRB के द्वारा ALP के पदों के लिए 9970 vacancy जारी की गई थी, जिसके लिए Application Submission 12 April 2025 से 19 May 2025 तक किया गया था। उम्मीदवारों के Application को scrutinise करने के बाद बोर्ड के द्वारा Application status को जारी कर दिया गया है। इसमें उम्मीदवार यह जान पाएंगे कि उनका Application accept हुआ है या conditions के साथ Accept हुआ है या फिर Reject हुआ है।

Post Name/ Vacancy  Assistant Loco Pilot (ALP)/9970
Online Application Starting Date  12 April 2025
Last Date  19 May 2025
Application Status check 05 December 2025

RRB ALP Application Status Out : How to Check Application Status 

उम्मीदवार Application Status check करने के लिए नीचे बताएं गए steps को follow कर सकते हैं- 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को RRB की Official website पर Visit करना होगा | 
  • इसके बाद RRB ALP CEN 01/2025 Application Status check पर click करना होगा| 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने Login credential (Username and password) के द्वारा अपने Application Status को जान‌ सकते हैं।

Application Status की जानकारी RRB के द्वारा उम्मीदवार के Registered मोबाइल नंबर एवं Email ID पर भी share की जाएगी। 

RRB ALP Application Status Out : Selection Process 

Railway ALP का selection process पांच चरणों में पूरा किया जाएगा| सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का CBT l (Computer Based Test) लिया जाएगा यह परीक्षा qualifying होगी दूसरे चरण में उम्मीदवारों का CBT ll लिया जाएगा। जो भी उम्मीदवार CBT ll  में सफल होते हैं वह तीसरे चरण की परीक्षा CBAT (Computer Based Aptitude Test) के लिए योग्य होंगे। तीनों चरणों को पास करने वाले उम्मीदवार Documents Verification और Medical Test के लिए eligible होंगे। 

Phase l Computer Based Test (CBT l)
Phase ll CBT ll
Phase lll CBAT 
Phase lV Document verification 
Phase V Medical Test

RRB ALP 2025 Application Status Out : Exam Pattern 

इस Blog में हम आपको Railway ALP 2025 के exam pattern को Detailed Manner में बताएंगे ताकि उम्मीदवार को इस बात की जानकारी हो पाए कि इस परीक्षा में किन-किन विषयों को शामिल किया गया है और किस विषय को कितना weightage दिया गया है। जिससे परीक्षा की तैयारी और भी बेहतर ढंग से की जा सके। 

1.CBT l (Computer Based Test) –

यह परीक्षा कुल 75 अंकों की होती है | जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 60 मिनट का समय दिया जाता है । हर सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाता है | इसमें negative marking का भी प्रावधान है हर गलत उत्तर दिए जाने पर 1/3 अंक deduct कर लिए जाते है । CBT l में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाते है : 

Subject Included  Maximum Marks 
G.K/ Current Affairs 10 Marks 
Science 20 Marks
Maths 20 Marks
Reasoning 25 Marks

यह परीक्षा केवल Qualifying होती है , जिसमें General and EWS Category को minimum 40% , OBC and SC को minimum 30% , ST को minimum 25% अंक अर्जित करने होते है | 

2.CBT ll (Computer Based Test) –

CBT ll की परीक्षा दो भागों में विभाजित होती है :  Part A and Part B 

Part A – इसके लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है |  हर सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाता है और गलत उत्तर दिए जाने पर 1/3 अंक deduct किए जाते है । Part A में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं – 

Subject Included  Maximum Marks 
G.K/Current Affairs 10 Marks 
Maths 25 Marks
Reasoning 25 Marks
Science 40 Marks

Part B – इसके लिए उम्मीदवार को 60 मिनट का समय दिया जाता है  जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाते है । हर सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाता है और गलत उत्तर दिए जाने पर ⅓ अंक deduct किए जाते है | यह परीक्षा एक प्रकार का Trade Test होता है जिसमें minimum 35% अंक (Qualifying) अर्जित करना अनिवार्य होता है । इसमें उम्मीदवार की Technical Knowledge की जांच की जाती है |  प्रश्न MCQ Based पूछें जाते है | 

3.CBAT (Computer Based Aptitude Test) – इस टेस्ट के जरिए उम्मीदवार की Psychology and Mental Fitness की जांच की जाती है | इस टेस्ट में पास होना अनिवार्य है। मेरिट लिस्ट का आधार CBT ll (Part A) में हासिल किए गए अंक और CABT में हासिल किए गए अंक होते है |  

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version