Railway RPF ASI 2025 : Important Dates
RRB (Railway Recruitment Board) द्वारा Railway RPF ASI 2025 के लिए अभी को Official Notification जारी नहीं की गई है परंतु ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि Railway द्वारा RPF ASI पदों पर वैकेंसी जल्द ही जारी की जाएगी।
Starting Date |
soon |
Last Date |
soon |
Railway RPF ASI 2025 :- Eligibility
जो भी उम्मीदवार Railway RPF ASI 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई योग्यताओं को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।
Nationality :- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
Educational Qualification :- जो भी उम्मीदवार RPF ASI पदों के लिए इच्छुक हैं उनके लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए Educational Qualifications को पूरा करना जरूरी है। Educational Qualifications निम्नलिखित प्रकार से वर्णित की गई है -
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate होना चाहिए ।
Railway RPF ASI 2025 :- Age Limit
जो भी उम्मीदवार RPF ASI के लिए इच्छुक है उन्हें बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए उम्र सीमा कि मापदंडों को पूरा करना होगा। Railway Police Recruitment Board द्वारा Assistant Sub Inspector के लिए निर्धारित की गई आयु सीमा निम्नलिखित प्रकार से है -
- Minimum Age - 18 Years
- Maximum Age - 25 Years
Railway RPF ASI 2024 :- Age Relaxation
Railway Police Recruitment Board द्वारा RPF Assistant Sub Inspector में विभिन्न श्रेणियों में आयु में छूट भी देने का प्रावधान है। जिन भी उम्मीदवारों को आयु में छूट दिया जाएगा उनकी श्रेणी निम्नलिखित प्रकार से होनी चाहिए -
- SC/ ST- अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाती है।
- OBC- अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाती है।
- PWD- General 10 वर्ष , OBC 13 वर्ष और SC/ ST 15 वर्ष।
- जम्मू कश्मीर और लद्दाख के निवासी- General और EWS के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 8 और SC/ ST के लिए 10 वर्ष निर्धारित किए गए हैं।
- भूतपूर्व सैनिक- General और EWS के लिए 5 वर्ष,OBC के लिए 8 और SC/ ST के लिए 10 वर्ष निर्धारित किए गए हैं।
- विधवा, तलाकशुदा महिलाएं जो न्यायिक रूप से अपने पति से अलग हो गई है और पुनर्विवाह नहीं किया - General और EWS के लिए 2 वर्ष,OBC के लिए 5 वर्ष और SC/ ST के लिए 7 वर्ष निर्धारित किए गए हैं।
Railway RPF ASI 2025 :- Online Application Fee
जो भी उम्मीदवार Railway RPF Assistant Sub Inspector 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आवदेन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग होगी जो की निम्नलिखित प्रकार से निर्धारित की गई है -
- Female/SC/ST/PWD/EWS/Ex -Service man/ Minority - ₹250/- रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- All Other Category - ₹500/- आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
Railway RPF ASI 2025 :- Selection Process
बात करें रेलवे RPF Assistant Sub Inspector पद की Selection Process की तो यह बोर्ड द्वारा चार चरणों में पूरी की जाएगी। जो भी उम्मीदवार Railway RPF Assistant Sub Inspector पद के लिए इच्छुक है उन्हें इन चारों चरणों की भली भांति जानकारी होनी चाहिए ताकि वह परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सके और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सके।
-
-
- पहले चरण में Computer Based Exam लिया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों से कई विषयों जैसे Mathematics, Reasoning, General Awareness जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- दूसरे चरण में Physical Efficiency Test ( PET) Exam लिया जाएगा। जिसमें उम्मीदवारों से दौड़, लंबी कूद जैसे गतिविधियां करवाई जाएगी।
- तीसरे चरण में Physical Measurement Test किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों को निर्धारित मापदंडो के अनुसार शारीरिक मापन किया जाएगा।
- चौथे चरण में Document Verification किए जाएंगे । जो भी उम्मीदवार ऊपर बताए गए तीनो चरणों को पास करते हैं उन्हें ही Document Verification के लिए बुलाया जाएगा जिनमें उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
Document Verification
अंतिम चरण में चयनित उम्मीदवारों का Document Verification किया जाएगा। जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार दस्तावेजों का सत्यापन करना होगा। जिसे बोर्ड द्वारा गहनता के साथ चेक किया जाएगा। जिन भी उम्मीदवारों के Document में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाएगी उनका Selection रद्द कर दिया जाए।
Railway RPF ASI 2025 :- Salary
जिन भी उम्मीदवारों का चयन Railway RPF Assistant Sub Inspector पद पर किया जाएगा उन्हें प्रतिमाह बोर्ड के द्वारा एक बहुत ही अच्छी सैलरी और अन्य सभी सुविधाएं जैसे कि मकान का किराया , महंगाई भत्ता आदि जैसी सभी सुविधाएं दी जाएगी। बात करें प्रतिमाह सैलेरी की तो यह ₹35000 से लेकर ₹45000 रुपए के बीच होती है।