Railway RPF ASI 2025 : Railway RPF ASI Latest Update, Syllabus, Salary

 नमस्कार साथियों, Rojgar With Ankit (RWA) की इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है। जहाँ हम सभी प्रकार की Sarkari Naukari के बारे में जानकारी देकर लाखों युवाओं को उनके सपने तक पहुंचने में मदद करते हैं। आज के इस Blog में हम बात करेंगे Railway RPF ASI से जुड़ी सभी जानकारी। जो भी उम्मीदवार Railway Police Force में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह Blog बहुत ही महत्वपूर्ण होगा क्योंकि हम आपको इस Blog से जुड़ी Latest Update, Syllabus, Selection Process, Salary आदि से जुड़ी सभी जानकारी देंगे।

Railway Rpf Asi 2024 : Railway Rpf Asi Latest Update, Syllabus, Salary

Railway RPF ASI : Department Profile & Work

Railway RPF ASI की भूमिका में कई तरह के कर्तव्य और दायित्व शामिल होते हैं। Railway RPF ASI पद के लिए चुने गए लोगों को यात्रियों की भलाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने और यात्रियों से संबंधित मामलों में सूचित निर्णय लेने का काम सौंपा जाता है। वे रेलवे संपत्ति की सुरक्षा और लागू कानूनों को लागू करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। RPF ASI की मुख्य नौकरी की ज़िम्मेदारियों में शामिल हैं :

  • आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को पकड़ना।
  • रेलवे से संबंधित अपराधों की जाँच करना।
  • गवाहों के बयान दर्ज करना।
  • संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ करना।
  • रेलवे पटरियों और सिग्नलिंग उपकरणों की सुरक्षा करना।
  • साक्ष्य एकत्र करना और अदालत में मामला प्रस्तुत करना।

Railway RPF ASI : Job Location

Railway RPF ASI में उम्मीदवार की पोस्टिंग भारत में कहीं भी की जा सकती है लेकिन Job Location उम्मीदवार द्वारा चुने गए क्षेत्र पर निर्भर करता है। ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवार जिस क्षेत्र के लिए अप्लाई करते हैं आमतौर पर उम्मीदवार की पोस्टिंग उन्हीं क्षेत्रों में की जाती है।

Railway RPF ASI : Job Timing

Railway RPF ASI के काम करने के घंटे सामान्य तौर पर 7 से 8 घंटे की होती है। परंतु आपातकालीन स्थिति में काम करने के घंटे बढ़ भी सकते हैं क्योंकि Railway RPF ASI का कर्तव्य और जिम्मेदारियां बहुत ही चुनौती भरी होती है। Railway RPF ASI यात्रियों की सुरक्षा और रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं।

Railway RPF ASI : Upper Grade & Lower Grade

Railway RPF ASI Upper Grade और Lower Grade निम्नलिखित प्रकार से हैं-

  • Upper Grade – Senior Inspector
  • Lower Grade – Head Constable

Railway RPF ASI 2025 : Important Dates 

RRB (Railway Recruitment Board) द्वारा Railway RPF ASI 2025 के लिए अभी को Official Notification जारी नहीं की गई है परंतु ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि Railway द्वारा RPF ASI   पदों पर वैकेंसी जल्द ही जारी की जाएगी। 

Starting Date soon
Last Date soon

Railway RPF ASI 2025 :- Eligibility

जो भी उम्मीदवार Railway RPF ASI 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई योग्यताओं को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। 

Nationality :- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए। 

Educational Qualification :- जो भी उम्मीदवार RPF ASI पदों के लिए इच्छुक हैं उनके लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए Educational Qualifications को पूरा करना जरूरी है। Educational Qualifications निम्नलिखित प्रकार से वर्णित की गई है -

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate होना चाहिए ।

Railway RPF ASI 2025 :- Age Limit

जो भी उम्मीदवार RPF ASI के लिए इच्छुक है उन्हें बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए उम्र सीमा कि मापदंडों को पूरा करना होगा। Railway Police Recruitment Board द्वारा Assistant Sub Inspector के लिए निर्धारित की गई आयु सीमा निम्नलिखित प्रकार से है -

  • Minimum Age - 18 Years 
  • Maximum Age - 25 Years 

Railway RPF ASI 2024 :- Age Relaxation

Railway Police Recruitment Board द्वारा RPF Assistant Sub Inspector में विभिन्न श्रेणियों में आयु में छूट भी देने का प्रावधान है। जिन भी उम्मीदवारों को आयु में छूट दिया जाएगा उनकी श्रेणी निम्नलिखित प्रकार से होनी चाहिए -

  • SC/ ST- अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाती है। 
  • OBC- अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाती है। 
  • PWD- General 10 वर्ष , OBC 13 वर्ष और SC/ ST 15 वर्ष।
  • जम्मू कश्मीर और लद्दाख के निवासी- General और EWS के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 8 और SC/ ST के लिए 10 वर्ष निर्धारित किए गए हैं।
  • भूतपूर्व सैनिक- General और EWS के लिए  5 वर्ष,OBC के लिए 8 और SC/ ST के लिए 10 वर्ष निर्धारित किए गए हैं।
  • विधवा, तलाकशुदा महिलाएं जो न्यायिक रूप से अपने पति से अलग हो गई है और पुनर्विवाह नहीं किया - General और EWS के लिए  2 वर्ष,OBC के लिए 5 वर्ष और SC/ ST के लिए 7 वर्ष निर्धारित किए गए हैं।

Railway RPF ASI 2025 :- Online Application Fee

जो भी उम्मीदवार Railway RPF Assistant Sub Inspector 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आवदेन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग होगी जो की निम्नलिखित प्रकार से निर्धारित की गई है -

  • Female/SC/ST/PWD/EWS/Ex -Service man/ Minority - ₹250/- रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 
  • All Other Category - ₹500/- आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

Railway RPF ASI 2025 :- Selection Process

बात करें रेलवे RPF Assistant Sub Inspector पद की Selection Process की तो यह बोर्ड द्वारा चार चरणों में पूरी की जाएगी। जो भी उम्मीदवार Railway RPF Assistant Sub Inspector पद के लिए इच्छुक है उन्हें इन चारों चरणों की भली भांति जानकारी होनी चाहिए ताकि वह परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सके और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सके। 

      1. पहले चरण में Computer Based Exam लिया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों से कई विषयों  जैसे Mathematics, Reasoning, General Awareness जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
    1. दूसरे चरण में Physical Efficiency Test ( PET) Exam लिया जाएगा। जिसमें उम्मीदवारों से दौड़, लंबी कूद जैसे गतिविधियां करवाई जाएगी।
    2. तीसरे चरण में Physical Measurement Test किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों को निर्धारित मापदंडो  के अनुसार शारीरिक मापन किया जाएगा। 
    3. चौथे चरण में Document Verification किए जाएंगे । जो भी उम्मीदवार ऊपर बताए गए तीनो चरणों को पास करते हैं उन्हें ही Document Verification के लिए बुलाया जाएगा जिनमें उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

 Document Verification

अंतिम चरण में चयनित उम्मीदवारों का Document Verification किया जाएगा। जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार दस्तावेजों का सत्यापन करना होगा। जिसे बोर्ड द्वारा गहनता के साथ चेक किया जाएगा। जिन भी उम्मीदवारों के Document में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाएगी उनका Selection रद्द कर दिया जाए।

Railway RPF ASI 2025 :- Salary

जिन भी उम्मीदवारों का चयन Railway RPF Assistant Sub Inspector  पद पर किया जाएगा उन्हें प्रतिमाह बोर्ड के द्वारा एक बहुत ही अच्छी सैलरी और अन्य सभी सुविधाएं जैसे कि मकान का किराया , महंगाई भत्ता आदि जैसी सभी सुविधाएं दी जाएगी। बात करें प्रतिमाह सैलेरी की तो यह ₹35000 से लेकर ₹45000 रुपए के बीच होती है।

 

Railway RPF ASI 2025 :- Exam Pattern

बात करें RPF Assistant Sub Inspector के Exam Pattern की तो पहले चरण में लिए जाने वाले Computer Based Exam में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह Computer Based Exam ऑनलाइन ली जाएगी। इसमें MCQ Based Question पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों को करने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है जो भी उम्मीदवार गलत उत्तर देंगे उनके 1/3 अंक काटे जाएंगे। निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे-

1 .Computer Based Exam

General Awareness - कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए 50 अंक निर्धारित किए गए हैं।

Mathematic - कुल 35 प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए अधिकतम 35 अंक निर्धारित किए गए हैं। 

Reasoning - कुल 35 प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए 35 अंक निर्धारित किए गए हैं।

  1. Physical Efficiency Test (PET)
  • Assistant Sub Inspector (ASI) (Men) - पुरुष उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दौड़ 5 मिनट और 45 सेकंड में पूरी करनी होगी। Long Jump 14 फीट की लगानी होगी। और High Jump 4 फीट की होगी।
  • Assistant Sub Inspector (ASI) (Women) - महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट और 40 सेकंड में पूरे करने होंगे। Long Jump 9 फीट की लगानी होगी। और High Jump 3 फीट की लगानी है

3. Physical Measurement Test (PMT)

ऊंचाई (पुरुष )

  • General और OBC के लिए 165 CM निर्धारित की गई है। 
  • SC/ ST के लिए 160 CM निर्धारित की गई है। 
  • इन दोनों श्रेणियां के अलावा अन्य के लिए 163 CM निर्धारित की गई है। 

ऊंचाई (महिला) 

  • General और OBC के लिए 157 CM निर्धारित की गई है। 
  • SC/ ST के लिए 152 CM निर्धारित की गई है।
  • इन दोनों श्रेणियां के अलावा अन्य के लिए 155 CM निर्धारित की गई है।

Chest Expansion (Only for male)

  • यह टेस्ट केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए ही है।
  • General और OBC के लिए Normal Chest 80 cm का होना चाहिए, जिसमें 5 cm का Expansion होना चाहिए।
  • SC और ST के लिए Normal Chest 76.2 कम का होना चाहिए जिसमें 5 सेमी का Expansion होना चाहिए। 
  • इसके अलावा अन्य सभी श्रेणियां के लिए Normal Chest 80 सेमी का होना चाहिए जिसमें 5 cm का Expansion होना चाहिए।

Railway RPF ASI 2025 :- Syllabus

जो भी उम्मीदवार रेलवे RPF Assistant Sub Inspector पद की परीक्षा में शामिल होंगे उनके लिए इसकी Syllabus की जानकारी होना बहुत जरूरी है तभी वह इस परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ Crack कर पाएंगे। कोई भी उम्मीदवार अगर एक अच्छी तैयारी करना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें Syllabus पर अच्छी पकड़ बनानी होगी। 

General Awareness 
  • History 
  • Indian polity and governance 
  • Geography 
  • Economy 
  • Basics of physics 
  • Basics of chemistry 
  • Biology 
  • Computer 
  • Current affairs 
Maths
  • Number system 
  • Average 
  • Geometry 
  • Ratio and proportion 
  • Percentage 
  • Time and distance 
  • Simple interest and compound interest 
  • Profit and loss 
Reasoning 
  • Coding decoding 
  • Number series and alphabetical series 
  • Matrix 
  • Blood relation 
  • Direction 
  • Statement and conclusion 
  • Odd one out 
  • Missing number 
  • Mathematical operations 
  • Non verbal reasoning 
  • Analogy

परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद चयनित उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट से जुड़ी कोई भी अपडेट जानने के लिए आप हमारी Website से जुड़े रहे ताकि सही समय पर सही जानकारी आप तक पहुँच पायें।

Railway RPF ASI 2025 :- Admit Card 

Railway RPF Recruitment Board द्वारा Assistant Sub Inspector पदों के लिए Admit Card बोर्ड द्वारा उसके Official Website पर जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड द्वारा Admit Card Exam शुरू होने के एक या दो सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार अपना Admit Card Exam से पहले Download कर सकेंगे।

Railway RPF ASI 2025 :- Rwa Updates

Railway RPF ASI की तैयारी करने वाले Students Rojgar with Ankit Youtube Channel से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको भारत के Top Most Teachers के द्वारा Railway RPF ASI की तैयारी के लिए Guidance दी जाएगी। इसके अलावा यदि Student अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो Rojgar with Ankit Application पर Railway RPF ASI के लिए स्पेशल बैच  ‘रेल रक्षक बैच’ से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको अनुभवी शिक्षकों से Online Classes दी जाएँगी, जहाँ आपको हर एक टॉपिक को बड़ी खूबसूरती से Explain किया जाएगा। इसके साथ ही Class की PDF भी दी जाएगी। ‘‘रेल रक्षक बैच’  से जुड़कर आप अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं साथ ही इस बैच को तैयारी करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए Affordable Price में तैयार किया गया है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Roshan Karo EK Zindagi : Garibon Ki Diwali Mein Bano Umeed RRB NTPC CBT – 2 2025 : Answer Key Out RPF Constable 2024 : Physical Date Out Supreme Court Ka Faisla : Sirf Green Patakhe Allowed! UPPSC PRELIMS 2025 : ANSWER KEY OUT