Railway NFR Apprentices Examination : Vacancy, Eligibility Criteria

अगर आप सभी Railway NFR Apprentices मे भर्ती होना चाहते है तो यह Blog आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाला है| रेलवे द्वारा इन पदों के लिए 5647 पदों पर भर्ती जारी की गई है| जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को देना चाहते है वह आवेदन प्रक्रिया को भर दे जिसकी अंतिम तिथि 4/11/2024 थी| आज के इस Blog मे आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जैसे की Age Limit, Educational Qualification, Application Fee, Eligibility Criteria, आदि जो की आपको इस परीक्षा को समझने मे मदद करेगी |

Railway NFR Apprentices Examination

आइये जानते हैं कि Railway NFR Apprentices परीक्षा क्या होती हैं:

Railway NFR Apprentices भर्ती का उद्देश्य विभिन्न कार्यशालाओं/डिवीजनों में उम्मीदवारों को नियुक्त करना है। इन उम्मीदवारों को रेलवे कार्यशालाओं में पेशेवर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे संबंधित तकनीकी और यांत्रिक कार्यों में कौशल प्राप्त कर सकें।

Railway NFR Apprentices Age Limit :

Minimum Age : 15 वर्ष

Maximum Age : 24 वर्ष

Railway NFR Apprentices Age Relaxation :

— SC/ST : अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है ।

— OBC : 3 वर्ष की छूट दी जाती है।

— PwBD (दिव्यांग) : 10 वर्ष की छूट दी जाती है।

Railway NFR Apprentices Important Dates :

आवेदन प्रक्रिया शुरू : 4/11/2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 3/12/2024
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि : 3/12/2024

Railway NFR Apprentices Vacancies :

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 5,647 पदों पर भर्तियां होंगी, जो विभिन्न Divisions में विभाजित हैं :

— Katihar (KIR) और TOH वर्कशॉप : 812 पद

— Alipurduar (APDJ) : 413 पद

— Lumding (LMG) और अन्य : 950 पद

— New Bongaigaon Workshop (NBQS) : 982 पद

Railway NFR Apprentices Application Fee :

Gen/EWS/OBC : ₹100/- है|

SC/ST/PWD/Women : नि:शुल्क होता है|

आवेदन शुल्क का भुगतान : ऑनलाइन माध्यम से, जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या नेट बैंकिंग से किया जाता है।

Railway NFR Apprentices Eligibility Criteria :

1. Educational Qualification : उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही, उनके पास राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) या राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT) द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।

2. Documents : आवेदन के समय आपको सभी Educational Certificate, Caste Certificate (यदि लागू हो), Birth Certificate, और फोटो अपलोड करनी होती है|

Railway NFR Apprentices Exam Pattern :

इस भर्ती प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है। चयन प्रक्रिया में मुख्य रूप से निम्नलिखित चरण होते हैं :

1.पहला चरण Merit List : 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर Merit List तैयार की जाती है।

2. दूसरा चरण Documents Verification : मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों को Documents Verification के लिए बुलाया जाता है।

3. तीसरा चरण Medical Test : अंतिम चरण में अभ्यर्थियों का Medical Test होगा, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी मानकों की जांच की जाएगी।

Railway NFR Apprentices Application Process :

1. सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करें  उम्मीदवारों को Official Website nfr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा।

2. दूसरा रजिस्ट्रेशन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले स्वयं का रजिस्ट्रेशन करें।

3. तीसरा विवरण भरें Educational Qualification और व्यक्तिगत विवरण भरें।

4. चौथा दस्तावेज़ अपलोड करें आवश्यक दस्तावेज़, जैसे 10वीं और ITI certificate अपलोड करें।

5. पांचवा आवेदन शुल्क का भुगतान करे और  शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।

6. अंत मे आवेदन जमा करें अंत में, फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

Railway NFR Apprentices How to Download Admit Card ?

आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद Admit Card जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को उनकी पंजीकृत ईमेल या मोबाइल नंबर पर सूचना दी जाएगी।

Admit Card Download करने के लिए Website पर लॉगिन करें और “Download Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।

Related Articles

NCR Indian Railway RRC Prayagraj Apprentices 2024

इंडियन रेलवे (Indian Railway) द्वारा उत्तर मध्य रेलवे (NCR) में अप्रेंटिस के लिए आवेदन जारी किया है। आरआरसी(RRC) द्वारा प्रयागराज में अलग-अलग ट्रेड में अप्रेंटिस…

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.