NCR Indian Railway RRC Prayagraj Apprentices 2024
इंडियन रेलवे (Indian Railway) द्वारा उत्तर मध्य रेलवे (NCR) में अप्रेंटिस के लिए आवेदन जारी किया है। आरआरसी(RRC) द्वारा प्रयागराज में अलग-अलग ट्रेड में अप्रेंटिस करने के लिए वैकेंसी जारी की है। जारी के लिए अधिसूचना के अनुसार कुल पदों की संख्या 1697 है जो भी उम्मीदवार भारतीय रेल में अप्रेंटिस करना चाहते हैं वह इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो 16 सितंबर 2024 से शुरू हो रही है। जो भी उम्मीदवार इंडियन रेलवे में अप्रेंटिस करना चाहते हैं वह इससे जुड़ी सभी जानकारी जैसे योग्यताएं, आयु, सैलरी आदि जैसी जानकारी जानना चाहते हैं वह इस आर्टिकल को पढ़ें।
NCR INDIAN RAILWAY RRC PRAYAGRAJ APPRENTICE 2024: जाने कब से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अप्रेंटिस के लिए वैकेंसी जारी की गई है जिसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 16 सितंबर 2024 से हुई है और आवेदन करने का लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2024 है। जो भी उम्मीदवार रेलवे में अप्रेंटिस करना चाहते हैं वह इसलिए गए डेट में रेलवे के आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
NCR INDIAN RAILWAY RRC PRAYAGRAJ APPRENTICE 2024: जाने आवेदन शुल्क
बात करें आवेदन शुल्क की तो यह जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस के लिए ₹100 निर्धारित की गई है। जबकि एससी(SC)/ एसटी(ST) और सभी महिला के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन कर सकते हैं जैसे कि डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड /नेट बैंकिंग आदि से।
NCR INDIAN RAILWAY RRC PRAYAGRAJ APPRENTICE 2024: आयु सीमा
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा उत्तर मध्य रेलवे में अप्रेंटिस के लिए वैकेंसी जारी की गई है जिसके लिए उम्मीदवार की उम्र 15 साल से लेकर 24 साल के बीच होनी चाहिए। इससे अधिक उम्र की उम्मीदवार अप्रेंटिस के लिए आवेदन नहीं कर सकतेहैं। इसके अलावा भारतीय रेलवे द्वारा विभिन्न श्रेणियां में आयु में छूट भी दी जाती है।
NCR INDIAN RAILWAY RRC PRAYAGRAJ APPRENTICE 2024: आयु में छूट
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न श्रेणियां में छूट भी दी जाती है जो कि इस प्रकार से हैं
- एससी(SC)/ एसटी(ST) उम्मीदवार के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है।
- ओबीसी(OBC) उम्मीदवार के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाती है।
- पीडब्ल्यूडी (PWD) के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाती है।
- इसके अलावा भूत पूर्व सैनिकों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाती है।
NCR INDIAN RAILWAY RRC PRAYAGRAJ APPRENTICE 2024: जाने किन पदों के लिए कितनी है वैकेंसी
भारतीय रेलवे द्वारा उत्तर मध्य रेलवे में कुल 1697 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है। जिसमें उम्मीदवार अलग-अलग ट्रेड में अप्रेंटिस कर सकते हैं। ट्रेड वाइज वेकेंसी इस प्रकार से है
PRAYAGRAJ MECH. DEPARTMENT
- TECH FITTER – कुल पदों की संख्या 335 है।
- TECH WELDER- कुल पदों की संख्या 13 है
- TECH CARPENTER -कुल पदों की संख्या 11 है।
- TECH PAINTER-कुल पदों की संख्या 5 है।
PRAYAGRAJ ELECT.DEPARTMENT
- TECH. FITTER -कुल पदों की संख्या 246 है।
- TECH. WELDER -कुल पदों की संख्या 9 है
- TECH.ARMATURE-कुल पदों की संख्या 47 है
- TECH.CARPENTER-कुल पदों की संख्या 5 है
- TECH CRANE-कुल पदों की संख्या 8 है
- TECH MACHINIST-कुल पदों की संख्या 15 है
- TECH PAINTER -कुल पदों की संख्या 7 है
- TECH ELECTRICIAN-कुल पदों की संख्या 2 है।
JHANSI DIVISION
- FITTER -कुल पदों की संख्या 229 है
- ELECTRICIAN -कुल पदों की संख्या 123
- MECHANIC DSL -कुल पदों की संख्या 58 है।
- PAINTER -कुल पदों की संख्या चार है।
- CARPENTER -कुल पदों की संख्या 7 है
- BLACK SMITH -पदों की संख्या 4 है
- WELDER -कुल पदों की संख्या 14 है
- TURNER -कुल पदों की संख्या 03 है
- MECHANIST -कुल पदों की संख्या 4
- COMPUTER OPERATOR AND PROGRAMMING ASSISTANT -कुल पदों की संख्या 51 है।
WORK SHOP JHANS
- FITTER -कुल पदों की संख्या 93 है
- WELDER-कुल पदों की संख्या 45 है
- MMTM-
- MACHINIST -कुल पदों की संख्या 15 है।
- PAINTER-कुल पदों की संख्या 13 है।
- ELECTRICIAN -कुल पदों की संख्या 16 है।
- STENOGRAPHER (HINDI)-कुल पदों की संख्या 01 है।
AGRA DIVISION
- FITTER – कुल पदों की संख्या 80 है
- ELECTRICIAN -कुल पदों की संख्या 125 है
- WELDER -कुल पदों की संख्या 15 है
- MECHANIST -कुल पदों की संख्या 5 है
- CARPENTER -कुल पदों की संख्या 5 है
- PAINTER -कुल पदों की संख्या 5 है।
- INFORMATION AND COMMUNICATION TECHNOLOGY SYSTEM MAINTENANCE -कुल पदों की संख्या 08 है।
- PLUMBER -कुल पदों की संख्या 5 है
- DROUGHTSMAN CIVIL -कुल पदों की संख्या 5
- STENOGRAPHER ENGLISH -फूल पदों की संख्या 4 है
- WIREMAN -कुल पदों की संख्या 13 है
- MECHANIC CUM OPERATOR ELECTRONICS COMMUNICATION -कुल पदों की संख्या 15 है
- HEALTH SANITARY INSPECTOR-कुल पदों की संख्या 6 है
- MULTIMEDIA AND WEB PAGE DESIGNER-कुल पदों की संख्या 5 है
NCR INDIAN RAILWAY RRC PRAYAGRAJ APPRENTICE 2024: क्या है शैक्षणिक योग्यताएं
जो भी उम्मीदवार भारतीय रेलवे में अप्रेंटिस करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होनी चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवार के पास उस ट्रेड से संबंधित आईटीआई/ एनसीवीटी सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
अगर आपके पास भी यह सभी योग्यताएं हैं तो आप भारतीय रेलवे द्वारा जारी किए गए इस ट्रेड अप्रेंटिस प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
NCR INDIAN RAILWAY RRC PRAYAGRAJ APPRENTICE 2024: जाने कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
जो भी उम्मीदवार उत्तर मध्य रेलवे में अप्रेंटिस करना चाहते हैं और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले उम्मीदवार को भारतीय रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप अपना नाम पता आईडी
प्रमाण पत्र आदि जैसी जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन में अपना आधार नंबर देना ना भूले।
- अब भरे हुए जानकारी के अनुसार डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें। फोटो और हस्ताक्षर भी स्कैन करके अपलोड करें।
- उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें। फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसकी एक कॉपी डाउनलोड कर ले और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
NCR INDIAN RAILWAY RRC PRAYAGRAJ APPRENTICE 2024: जाने क्या है चयन प्रक्रिया
भारतीय रेलवे द्वारा उत्तर मध्य रेलवे में अप्रेंटिस के लिए वैकेंसी जारी की गई है। इसकी चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन किए गए उम्मीदवारों की एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। यह मेरिट लिस्ट उम्मीदवार द्वारा 10वीं और आईटीआई (ITI) में हासिल किए गए अंकों के हिसाब से होगी। जिन भी उम्मीदवारों का अंक समान होगा तो उन्हें आयु के अनुसार शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। जिन भी उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगी उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। ध्यान रहे की अप्रेंटिस के लिए चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की रिटन टेस्ट(Written Test)नहीं ली जाएगी।
NCR INDIAN RAILWAY RRC PRAYAGRAJ APPRENTICE 2024: जाने Training Period
जिन भी उम्मीदवारों का चयन इंडियन रेलवे द्वारा जारी किए गए इस अप्रेंटिस प्रोग्राम के लिए होगा उन्हें 1 साल के लिए भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। जिनमे उम्मीदवारों का चयन जी ट्रेड के लिए होगा उसमें विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।
NCR INDIAN RAILWAY RRC PRAYAGRAJ APPRENTICE 2024: वेतन
भारतीय रेलवे द्वारा जारी किए गए अप्रेंटिस प्रोग्राम में जिन भी उम्मीदवारों का चयन होता है उन्हें 1 साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी इसके लिए उन्हें स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। यह स्टाइपेंड की राशि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुसार होगी। जो की 7000 प्रति माह से लेकर 10000 प्रतिमा के बीच हो सकती है।
Responses