Under which Act, local self-government was placed in the transferred subject list?
किस अधिनियम के तहत स्थानीय स्वशासन को हस्तांतरित विषय सूची में रखा गया ?
भारत शासन अधिनियम 1919 / Government of India Act 1919
भारत शासन अधिनियम 1909 / Government of India Act 1909
भारत शासन अधिनियम 1935 / Government of India Act 1935
उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above
भारत शासन अधिनियम 1919 के तहत स्थानीय स्वशासन को हस्तांतरित विषय सूची में रखा गया था। 1935 के भारत शासन अधिनियम के तहत इसे और व्यापक व सुदृढ़ बनाया गया और आजादी के बाद 2 अक्टूबर, 1952 को देश के 55 विकास खण्डों में सामुदायिक विकास कार्यक्रम की शुरुआत कर पंचायती राज की पृष्ठभूमि तैयार की गई। वर्ष 1992 में संविधान में 73वाँ व 74वाँ संशोधन कर भारत में स्थानीय स्वशासन को संवैधानिक दर्जा दिया गया।
Question 2:
Which Act has been enacted to ensure self-governance through Nyaya Sabhas for the people living in the Scheduled Areas?
अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए न्याय सभाओं के माध्यम से स्वशासन सुनिश्चित करने के लिए कौन सा अधिनियम अधिनियमित किया गया है?
पास्को अधिनियम / POCSO Act
इनमें से कोई नहीं / None of these
कोफेपोसा अधिनियम / COFEPOSA Act
पेसा अधिनियम / PESA Act
पेसा ( PESA) अधिनियम, 1996 जनजातीय समुदायों के स्वशासन की अपनी प्रणालियों के माध्यम से खुद पर शासन करने के अधिकार को मान्यता देता है ।
Question 3:
Which of the following is correctly-
निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है ?
1977-78
1997-98
1987-88
1976-77
सही सुमेल इस प्रकार है-
योजना का नाम प्रारंभ (वर्ष)
न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम - 1974-75
ग्रामीण आवासीय योजना - 1957-58
ग्रामीण विद्युतीकरण योजना - 1969-70
बीस सूत्रीय कार्यक्रम - 1975-76
Question 4:
Which of the following is correctly matched?
निम्न में कौन सही सुमेलित है?
B
C
D
A
सही सुमेल इस प्रकार है-
योजना का नाम प्रारंभ (वर्ष)
राष्ट्रीय परिवार नियोजन बीमा नवंबर, 2005
योजना राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन 12 अप्रैल, 2005
आश्रय बीमा योजना अक्टूबर, 2001
कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना जुलाई, 2001
Question 5:
The Secretary of the Gram Panchayat Land Management Committee is-
ग्राम पंचायत भूमि प्रबंधक समिति का सचिव होता है-
लेखपाल / Lekhpal
इनमें से कोई नहीं / None of these
पंचायत सचिव / Panchayat Secretary
ग्राम प्रधान / Gram Pradhan
ग्राम पंचायत भूमि प्रबंधक समिति का सचिव उस ग्राम पंचायत के अधिकारिता में आने वाले क्षेत्र का लेखपाल होता है।
Question 6:
Birth and death certificates are issued by whom immediately after the registration of the incident of birth and death?
जन्म एवं मृत्यु की घटना के रजिस्ट्रीकरण के तुरन्त बाद जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र किसके द्वारा निर्गत किया जाता है?
ग्राम विकास अधिकारी / Gram Vikas Adhikari
ग्राम पंचायत अधिकारी / Gram Panchayat Officer
कोई नहीं / None of these
रजिस्ट्रार / Registrar
रजिस्ट्रार के द्वारा ही जन्म एवं मृत्यु की घटना से संबंधित जन्म अथवा मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी किया जाता है।
Question 7:
Who is responsible for organizing the monthly meetings of the Gram Panchayats?
ग्राम पंचायतों की प्रतिमाह बैठकें आयोजित कराने का दायित्व किसका होता है ?
ग्राम पंचायत अधिकारी / Gram Panchayat Officer
खंड विकास अधिकारी / Block Development Officer
पंचायत सहायक / Panchayat Assistant
इनमें से कोई नहीं / None of these
ग्राम पंचायतों का प्रतिमाह बैठकें आयोजित कराने का दायित्व ग्राम पंचायत अधिकारी का होता है ।
Question 8:
Who makes arrangements for seating, clean water and sanitation etc. for the people participating in the meetings of the Gram Sabha?
ग्राम सभा की बैठकों में भाग लेने वाले लोगों के लिए बैठने, स्वच्छ पानी और स्वच्छता आदि का प्रबंध कौन करता है?
ग्राम प्रधान / Village head
इनमें से कोई नहीं / None of these
ग्राम पंचायत अधिकारी / Village Panchayat officer
पंचायत सदस्य / Panchayat member
ग्राम सभा की बैठकों में भाग लेने वाले लोगों के लिए स्वच्छ पानी, स्वच्छता, बैठने आदि का प्रबंध ग्राम पंचायत अधिकारी करता है।
Question 9:
How many times is the Rural Health and Nutrition Day organized in a month?
ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन एक महीने में कितनी बार आयोजित की जाती है?
1 बार / 1 time
2 बार / 2 times
कोई नही / None
4 बार / 4 times
ए.एन. एम. (ANM), आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं आशा के संयुक्त प्रयास से निश्चित दिवस ( बुधवार या शनिवार) पर प्रत्येक गांव में प्रत्येक माह मे एक बार आयोजित किया जाता है। यह आयोजन ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र में या समुदाय द्वारा तय किए गए किसी नियम स्थान पर किया जाएगा।
Question 10:
The main work of the village panchayat officer is-
ग्राम पंचायत अधिकारी का मुख्य कार्य होता है-
कोई नहीं / None
सरकार की योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कराना । / To ensure successful implementation of government schemes.
ग्राम पंचायत की मतदाता सूची तैयार करना । / To prepare the voter list of the village panchayat
(a) और (B) दोनों / (a) and (B) both
ग्राम पंचायत अधिकारी की तैनाती ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत में होती है । यह एक सरकारी कर्मचारी होता है । वह ग्राम पंचायत के प्रधान के साथ समन्वय बनाकार सरकार के विकास योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कराता है ।