In MS Word, if you press tab key within a table, the cursor takes you to _______.
MS Word में, यदि आप टेबल के भीतर tab key दबाते हैं, तो कर्सर आपको _______पर ले जाता है।
प्रीवियस कॉलम (previous column)
प्रीवियस रौ (previous row)
नेक्स्ट टेबल (next table)
नेक्स्ट कॉलम (next column)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड जैसे प्रोग्राम में, टैब की (key) दबाने से कर्सर एक निश्चित दूरी को दाईं ओर ले जाएगा - "टैब स्टॉप" । टेबल के भीतर टैब कुंजी, कर्सर को अगले कॉलम पर ले जाती है।
Question 6:
Which among the following is a sans serif font?
निम्नलिखित में से कौन-सा फ़ॉन्ट सेन्ससेरिफ है?
Times / टाइम्स
All of these / सभी विकल्प
Arial / एरियल
Courier / कूरियर
सेन्ससेरिफ फॉन्ट में हैल्वैटिका, अवंत गार्ड, एरियल और जिनेवा शामिल है, सेन्ससेरिफ फॉन्ट पढ़ने में कठिन है।
Question 7:
Which of the following statements is/are correct?
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(i) MS-Word में किसी टेक्स्ट को इटैलिक और बोल्ड दोनों नहीं किया जा सकता है। A text cannot be both italicized and bolded in MS-Word.
(ii) MS-Word में किसी टेक्स्ट का फॉन्ट साइज 8 से कम नहीं हो सकता। The font size of a text in MS-Word cannot be less than 8.
केवल i Only i
केवल ii Only ii
i और ii दोनों Both i and ii
न तो i और न ही ii Neither i nor ii
टेक्स्ट को MS वर्ड में Ctrl + । द्वारा इटैलिक ( italic) किया जा सकता है और Ctrl + B द्वारा बोल्ड (bold) किया जा सकता है। Word '1 और 1638' के बीच फ़ॉन्ट आकार सपोर्ट करता है।
Question 8:
The feature that fills up forms etc automatically with pre-set values is called:-
पूर्व- निर्धारित मानों के साथ स्वचालित रूप से फॉर्म आदि भरने वाली सुविधा को कहा जाता हैः-
Auto Fill / ऑटो-फिल
Filler / फिलर
Instant Fill / इंस्टेंट फिल
FillUp/फिल- अप
पूर्व निर्धारित मानों के साथ स्वचालित रूप से फॉर्म आदि भरने वाली सुविधा को ऑटोफिल कहा जाता है। इसमें वेब ब्राउजर उस जानकारी के अनुसार स्वचालित रूप से फील्ड भरता है जो उपयोगकर्ता ने पहले से उपयोग किया था।
इंस्टेंट फिल, ऐसे मान होते हैं जो उपयोगकर्ता, उपयोग के समय ही फिल करता है।
फिलर टेक्स्ट ऐसे टेक्स्ट को कहा जाता है जिसमें वर्ड के सारे अक्षर एक ही भाषा के होते हैं लेकिन वे रैंडमली लिखे गये हों उनका कोई अर्थ नहीं निकलता हो फिलर टेक्स्ट का इस्तेमाल साधारणतया पब्लिशर के द्वारा प्रोटोटाइप ले-आउट को प्रदर्शित करने में किया जाता है ।
Question 9:
GT Road does not pass through –
जी. टी. रोड नहीं गुजरती है –
आगरा से Agra
मुगलसराय से Mughalsarai
प्रयागराज से Prayagraj
अलीगढ़ से Aligarh
जी. टी. रोड को वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 (NH-19) (पुराना मार्ग NH-2) कहा जाता है जो दिल्ली से कोलकाता के बीच स्थित है। जी. टी. रोड अलीगढ़ से होकर नहीं गुजरती है। यह आगरा → फिरोजाबाद → इटावा → कानपुर फतेहपुर → प्रयागराज → वाराणसी → मुगलसराय → कोलकाता तक जाता है।
Question 10:
"Lucknow Utsav" which is now called "Lucknow Mahotsav" started in -
"लखनऊ उत्सव" जिसे अब "लखनऊ महोत्सव" कहा जाता है प्रारंभ हुआ -
1985-86
1975-76
1979-80
1989-90
'लखनऊ उत्सव' जिसे अब 'लखनऊ महोत्सव' कहा जाता है, वर्ष 1975-76 में प्रारम्भ हुआ। जब दक्षिण एशियाई पर्यटन वर्ष मनाया गया, तब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए लखनऊ की कला संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के एकमात्र उद्देश्य से लखनऊ महोत्सव को वार्षिक महोत्सव के रूप में आयोजित करने का निर्णय किया गया था। जिसके बाद से ही प्रतिवर्ष लखनऊ महोत्सव का आयोजन बड़ी धूम-धाम के साथ किया जाता है।