माडर्न बेकरी, कानपुर में अवस्थित है। इण्डियन टेलीफोन इण्डस्ट्री (ITI) प्रयागराज के नैनी तथा रायबरेली शहर में स्थित भारत सरकार का उपक्रम है।
Question 4:
Which of the following nuclear power plants is located in Uttar Pradesh?
निम्नलिखित में से कौन-सा नाभिकीय शक्ति संयंत्र उत्तर प्रदेश में स्थित है?
कलपक्कम Kalpakkam
कैगा Kaiga
नरोरा Narora
काकरापार Kakrapar
नाभिकीय शक्ति संयंत्र प्रदेश
नरोरा उत्तर प्रदेश
कैगा कर्नाटक
कलपक्कम तमिलनाडु
काकरापार गुजरात
Question 5:
Embryo culture is used for
भ्रूण संवर्धन का प्रयोग इसके लिए किया जाता है।
अन्तरविशिष्ट संकरों की पुन: प्राप्ति के लिए To recover interspecific hybrids
कार्यिक हाइब्रिडायजेशन Functional hybridization
निलम्बन संवर्धन को स्थापित करने के लिए To establish suspension culture
अगुणित उत्पादन Haploid production
अन्तरविशिष्ट संकरों की पुन: प्राप्ति के लिए To recover interspecific hybrids
Question 6:
The feature that fills up forms etc automatically with pre-set values is called:-
पूर्व- निर्धारित मानों के साथ स्वचालित रूप से फॉर्म आदि भरने वाली सुविधा को कहा जाता हैः-
FillUp/फिल- अप
Auto Fill / ऑटो-फिल
Instant Fill / इंस्टेंट फिल
Filler / फिलर
पूर्व निर्धारित मानों के साथ स्वचालित रूप से फॉर्म आदि भरने वाली सुविधा को ऑटोफिल कहा जाता है। इसमें वेब ब्राउजर उस जानकारी के अनुसार स्वचालित रूप से फील्ड भरता है जो उपयोगकर्ता ने पहले से उपयोग किया था।
इंस्टेंट फिल, ऐसे मान होते हैं जो उपयोगकर्ता, उपयोग के समय ही फिल करता है।
फिलर टेक्स्ट ऐसे टेक्स्ट को कहा जाता है जिसमें वर्ड के सारे अक्षर एक ही भाषा के होते हैं लेकिन वे रैंडमली लिखे गये हों उनका कोई अर्थ नहीं निकलता हो फिलर टेक्स्ट का इस्तेमाल साधारणतया पब्लिशर के द्वारा प्रोटोटाइप ले-आउट को प्रदर्शित करने में किया जाता है ।
Question 7:
The International Federation of Organic Agriculture Movement (IFOAM) was established in the year ________
जैविक कृषि आन्दोलन के अर्न्तराष्ट्रीय संघ (आई.एफ.ओ.ए. एम.) की स्थापना वर्ष में हुई ________
1972
1965
1980
1968
1972
Question 8:
Which of the following tribes of Uttar Pradesh practices polygamy system-
उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित जनजातियों में से कौन बहु-विवाह व्यवस्था को आचरित करती है-
भुक्सा Bhuksa
जौनसारी Jaunsari
कोरवा Korwa
राजी Raji
जौनसारी मुख्य रूप से उत्तराखण्ड की प्रमुख जनजाति है। उत्तर प्रदेश के पुरोला क्षेत्र में यह जनजाति पायी जाती है। यह जनजाति बहु-विवाह व्यवस्था को आचरित करती है। इसके अलावा भुक्सा जनजाति में कुछ हद तक बहू-विवाह तथा विधवा विवाह प्रचलित है।
Question 9:
Match List-1 with List-II and choose the correct answer using the code given below the lists-
सूची-1 को सूची II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिये-
List-1 (Historical Buildings in U.P.) List-II (Places)
सूची-1 (उ.प्र. में ऐतिहासिक इमारत) सूची-II (स्थान)