यकृत हमारे शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है, जिसे इसके लाल, भूरे रंग से अभिलक्षित किया जाता है। इसका वजन लगभग 1.5-2 kg तक होता है। यकृत मानव शरीर का महत्त्वपूर्ण अंग है, जो कशेरुकी जीव अर्थात् वर्टिब्रेट्स में पाया जाता है। इसका प्रमुख कार्य शरीर के मेटाबॉलिज्म को सुचारु रखना तथा शरीर के ताप को बनाए रखना है।
Question 2:
Which of the following parts of the Indian Constitution is related to 'All India Services'?
भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-सा भाग 'अखिल भारतीय सेवाओं' से सम्बन्धित है ?
भाग III / Part III
भाग VII / Part VII
भाग XIV / Part XIV
भाग IX / Part IX
भारतीय संविधान के भाग XIV के अनुच्छेद 315 से 323 में अखिल भारतीय सेवाओं से सम्बन्धित प्रावधान किए गए हैं। इसके अन्तर्गत संघ लोकसेवा आयोग की संरचना उसके सदस्यों की नियुक्ति और निष्कासन तथा संघ लोकसेवा आयोग की शक्तियों और कार्यों का प्रावधान किया गया है।
Question 3:
An individual's full liability includes not only compensation to victims of pollution, but also the costs of remediating environmental damage. This principle is called __________.
किसी व्यक्ति के पूर्ण दायित्व में न केवल प्रदूषण के पीड़ितों की क्षतिपूर्ति शामिल है, बल्कि पर्यावरणीय क्षति को पुनः ठीक करने की लागत भी शामिल है। इस सिद्धान्त को __________ कहा जाता है।
प्रदूषक द्वारा भुगतान (पॉल्यूटर पेज) सिद्धान्त / Polluter pays principle
सम्पोषणीय विकास / Sustainable development
पूर्वोपाय सिद्धान्त / Precautionary principle
प्रतिनिधिक दायित्व / Vicarious liability
प्रदूषक द्वारा भुगतान (पाल्युटर पेज) सिद्धान्त में किसी व्यक्ति के पूर्ण दायित्व में प्रदूषण के पीड़ितों की क्षतिपूर्ति शामिल है एवं इसमें पर्यावरणीय क्षति को पुनः ठीक करने की लागत भी शामिल है । यह सिद्धान्त वर्ष 1992 में रियो घोषणा-पत्र का हिस्सा है, जो दुनिया भर में सतत् विकास का मार्गदर्शन करने के लिए व्यापक उपाय सुनिश्चित करता है।
Question 4:
Who participated as partner country in the 37th Surajkund International Crafts Fair?
37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में भागीदार देश के रूप में किसने भाग लिया?
श्रीलंका / Sri Lanka
तंजानिया / Tanzania
बांग्लादेश / Bangladesh
नेपाल / Nepal
तंजानिया
उद्घाटन - राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा इससे लोगों को तंजानिया की लकड़ी की नक्काशी, मिट्टी के बर्तन और बुनाई सहित जीवंत और रंगीन कला तथा शिल्प का अनुभव करने का मौका मिलेगा।
तंजानिया की राजधानी - डोडोमा
Question 5:
Who among the following was the founder of Aligarh Movement in India?
निम्नलिखित में से कौन, भारत में अलीगढ़ आन्दोलन के संस्थापक थे?
एम.ए. अंसारी / MA. Ansari
सैयद अहमद खान / Syed Ahmed Khan
मौलाना अबुल कलाम आजाद / Maulana Abul Kalam Azad
मोहम्मद अली जिन्ना / Mohammad Ali Jinnah
भारत में अलीगढ़ आन्दोलन के संस्थापक सैयद अहमद खान थे। इस आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य मुस्लिमों में धार्मिक सुधार था। 1875 ई. में सैयद अहमद खान ने अलीगढ़ में एंग्लो ओरिएण्टल स्कूल की स्थापना की, यहाँ पर पाश्चात्य विषय विज्ञान एवं मुस्लिम धर्म जैसी शिक्षा एक साथ दी जाती थी । इन्होंने पीरी - मुरीदी प्रथा एवं दास प्रथा को समाप्त करने का भी प्रयत्न किया था।
Question 6:
Child sex ratio in India is defined as the number of females per thousand males in the __________ age group.
भारत में बाल लिंग अनुपात को __________ आयु वर्ग में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या के रूप में परिभाषित किया गया है।
0-12 वर्ष / year
0-6 वर्ष / year
0-17 वर्ष / year
0-1 वर्ष / year
भारत में, बाल लिंग अनुपात को 0-6 वर्ष आयु वर्ग में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या के रूप में परिभाषित किया गया। 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत का बाल लिंगानुपात 919 है।
Question 7:
Cruelty by husband or husband's relatives is punishable under section ____________ of the Indian Penal Code, 1860.
पति या पति के रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता, भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा ____________ के तहत दंडनीय है।
धारा 376 A / Section 376 A
धारा 498 A / Section 498 A
धारा 354 A / Section 354 A
धारा 304 A / Section 304 A
पति या पति के रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता, भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 498 A के तहत दंडनीय है। इस मामले में दोषी पाए जाने पर अधिकतम 3 साल तक कारावास की सजा का प्रावधान है।
सेण्ट्रल इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम / Central Emergency Response Team
कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम / Computer Emergency Response Team
कम्प्यूटर एजुकेशन रिसर्च टीम / Computer Education Research Team
सीईआरटी (CERT) का पूर्णरूप कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम है। इसका गठन वर्ष 2004 में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया गया था। यह भारत सरकार द्वारा आदेशित एक सूचना प्रौद्योगिकी सुरक्षा संगठन हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिक मन्त्रालय के अधीन कार्य करता है।
Question 9:
Veld (open grassland) _____________ consists of temperate grasslands.
वेल्ड (घास का खुला मैदान) _____________ में समशीतोष्ण घास के मैदान होते हैं।
दक्षिण अफ्रीका / South Africa
श्रीलंका / Sri Lanka
भारत / India
ऑस्ट्रेलिया / Australia
वेल्ड (घास का खुला मैदान) दक्षिण अफ्रीका में समशीतोष्ण घास के मैदान होते हैं। दक्षिण अफ्रीका के अतिरिक्त यह घास जिम्बाब्वे, बोत्सवाना, नामीबिया में भी विस्तृत हैं। ये घासदार मैदान लगभग सभी महाद्वीप में विस्तृत हैं जिन्हें उत्तरी अमेरिका में प्रेयरी, यूरोशिया में स्टेपी, दक्षिण अमेरिका में पम्पास कहा जाता है।
Question 10:
Who among the following abolished the practice of Sati in India?
निम्नलिखित में से किसने भारत में सती प्रथा को समाप्त किया?
कर्जन / Curzon
विलियम बैण्टिक / William Bentinck
वैलेस्ली / Wellesley
डलहौजी / Dalhousie
भारत में सती प्रथा विलियम बैण्टिक द्वारा 1829 ई. में कानून बनाकर समाप्त कर दी गई । बेण्टिक ने धारा 17 द्वारा विधवाओं के सती होने को अवैध कर दिया। राजा राममोहन राय द्वारा सती प्रथा का प्रबल विरोध किया गया था।