UP Polytechnic (09 June 2024)

Question 1:

Which of the following waves has the shortest wavelength?

निम्न में से किस तरंग की तरंगदैर्ध्य सबसे कम है?

  • रेडियो तरंगें Radio waves

  • प्रकाश तरंगें Light waves

  • X किरणें X-rays
     

  • पराश्रव्य तरंगें Ultrasonic waves

Question 2:

A pump motor draws 15 amperes of current at 440 volts and converts 70% of electrical energy into mechanical energy. The amount of water that can be lifted by this pump into a tank 20 m high in 5 minutes is

एक पम्प मोटर 440 वोल्ट पर 15 ऐम्पियर धारा लेता है और 70%  विद्युत ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में बदलता है। इस पम्प द्वारा 5 मिनट में 20 मी ऊँची टंकी में जल की मात्रा चढ़ाई जा सकती है

  • 2830 किग्रा 2830 kg

  • 6930 किग्रा  6930 kg

  • 5830 किग्रा5830 kg

  • 6420 किग्रा 6420 kg

Question 3:

If the mass of two objects is tripled, then the force between the two objects will be:

यदि दो वस्तुओ के द्रव्यमान को तीन गुना कर दिया जाए तो दोनो वस्तुओं के बीच बल होगा:

  • बल समान रहेगा Force will remain same

  • बल नौ गुना होगा The force will be nine times

  • बल दो गुना होगा  Force will be double

  • बल तीन गुना होगा The force will be three times

Question 4:

If the length of a simple pendulum is increased, then its time period:

यदि एक साधारण लोलक (पेंडुलम) की लंबाई बढ़ा दी जाए तो इसका आवर्त कालः

  • घटेगा will decrease

  • बदलता रहेगा will keep changing

  • समान रहेगा will remain the same

  • बढ़ेगा will increase

Question 5:

Forces between two bodies are always _________.

दो पिंडों के बीच बल, सदैव _________।

  • समान और विपरीत दिशा में प्रयुक्त होते है are applied in equal and opposite direction

  • असमान और विरुद्ध दिशा में प्रयुक्त होते हैं are applied in unequal and opposite direction

  • समान और एक ही दिशा में प्रयुक्त होते हैं are applied in equal and same direction

  • पृथक बल होते हैं are separate forces

Question 6:

Which of the following statements is correct for Newton's third law of motion.

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन न्यूटन के गति से तीसरे नियम के लिए सही है।

  • बल दूरी पर निर्भर हैं। Force is dependent on distance.

  • बल एक ही निकाय पर विपरीत दिशा में लागू होता हैं। Force is applied on the same body in opposite direction.

  • बल अलग-अलग निकाय पर विपरीत दिशा में लागू होता है। Force is applied on different bodies in opposite direction.

  • बल एक ही निकाय पर लागू होता है। Force is applied on the same body.

Question 7:

What is the reason for the color of space appearing black?

अंतरिक्ष का रंग काला दिखने का कारण क्या है?

  • छोटे कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन Scattering of light by small particles

  • प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं होने के कारण Due to no scattering of light

  • बड़े कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन Scattering of light by large particles

  • प्रकाश का अपवर्तन नहीं होने के कारण Due to no refraction of light

Question 8:

Hypermetropia can be corrected by using which of the following?

दूरदृष्टि दोष (Hypermetropia) को इनमें से किसका , उपयोग करके ठीक किया जा सकता है?

  • ट्राई-फोकल लेंस Tri-focal lens

  • अवतल लेंस Concave lens

  • उत्तल लेंस Convex lens

  • बाई-फोकल लेंस Bi-focal lens

Question 9:

If a capacitor stores 1 coulomb at 10 volts, then its capacitance will be (f= Farad):

एक संधारित्र 10 वोल्ट पर 1 कूलाम स्टोर करता है, तो इसकी धारिता होगी (f = फैराड) :

  • 0.1f

  • 0.01f

  • 10f

  • 1f

Question 10:

According to Joule's law of heat, the heat produced in a circuit depends on some factors. Which of the following can be attributed to this?

ऊष्मा के जूल नियम के अनुसार, सकिंट में उत्पन्न ऊष्मा कुछ कारकों पर निर्भर होती है। इसमें निम्न में से किसे आरोपित किया जा सकता है?

  • चालक का प्रतिरोध Resistance of the conductor

  • धारा और धारा के प्रवाहित होने की समय अवधि Current and the time period for which current flows

  • धारा, चालक का प्रतिरोध और इसमें धारा के प्रवाहित होने की समय अवधि Current, resistance of the conductor and the time period for which current flows in it

  • सर्किट में प्रवाहित हो रही धारा Current flowing in the circuit

Scroll to Top
Delhi Police Exam Date Out : Check Your Schedule Now ! Operation Heliborne : The High – Risk Mission From the Skies RRB Group D : Is 70 Attempts on the safe side ? CTET Application Form 2025 Begins : Apply Now ! Chandgiram Pahalwan : The Pride of Haryana Wrestling