UP Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

What is the sum of the digits of the smallest number which when divided by 21, 28, 30 and 35 leaves the same remainder 10 in each case but is divisible by 17?

उस सबसे छोटी संख्या के अंकों का योग क्या है, जिसे 21, 28, 30 और 35 से विभाजित करने पर प्रत्येक मामले में समान शेष 10 प्राप्त होता है, लेकिन 17 से विभाज्य है ?

  • 10

  • 14

  • 13

  • 11

Question 2:

Find the selling price of an item, if two successive discounts of 15% and 12% are given on its marked price of Rs 25500.

किसी वस्तु का विक्रय मूल्य ज्ञात करें, यदि इसके 25500 रु. के अंकित मूल्य पर 15% और 12% के दो क्रमागत छूट दिए जाते हैं।

  • 25041 रु.

  • 19074 रु.

  • 18615 रु.

  • 21165 रु.

Question 3:

'मैं नीर भरी दुःख की बदली' यह काव्य पंक्ति किनकी है?

  • सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'

  • महादेवी वर्मा

  • गजानन माधव मुक्तिबोध

  • सुमित्रानन्दन पन्त

Question 4:

इनमें से कौन-सी बोली हिन्दी भाषा के अन्तर्गत नहीं आती है?

  • तेलुगू

  • अवधी

  • कन्नौजी

  • बाँगरू

Question 5:

इनमें से किसका उच्चारण-स्थान 'कण्ठ' है ?

  • त  

Question 6:

'नदी' का पर्यायवाची शब्द इनमें से कौन-सा नहीं है?

  • नद्य

  •  सरिता

  • उषा

  • तटिनी

Question 7:

इनमें कौन-सा शब्द तद्भव है?

  • मृत्यु

  • मत्स्य

  • दन्त

  • कन्धा

Question 8:

इनमें से कौन-सा शब्द 'आसक्त' का विलोम है?

  • अनासक्त

  • अधम

  • निमग्न

  • निरुत्साह

Question 9:

इनमें से कौन-सा शब्द 'फल' शब्द का अर्थ नहीं है ?

  • परिणाम

  • पंख

  • सन्तान

  • लाभ

Question 10:

'जो कहा न जा सके' इस वाक्यांश के लिए सही शब्द कौन-सा है?

  • रहस्य

  • अविश्वसनीय

  • अकथनीय

  • अकरणीय

Scroll to Top
Haryana Police Recruitment Coming Soon – Latest Update Railway Books Special Offer – Only on 10 December How to Prepare Effectively for UPPSC Polytrchnic Lecturer Exam ? 4 December 1971 : A Bold Military Operation That Shaped History ! BTSC ITI Vacancy Released : Big Opportunity for Technical Candidates !