Test 5

Question 1:

Six friends, Lata, Mala, Neelu, Oli, Parmeet and Kadira are sitting in a circle facing the centre. Each person is sitting exactly opposite to one of the friends. Kadira is neither adjacent to nor opposite to Mala or Parmeet. Parmeet is sitting exactly opposite to Lata. Neelu is sitting to the immediate right of Parmeet. Mala is sitting opposite to Neelu. Oli is sitting to the immediate left of Parmeet. Who is sitting opposite to Oli –

छह मित्र, लता, माला, नीलू, ओली, परमीत और कादिरा एक वृत्त में केंद्र की ओर मुँह किए बैठे है। प्रत्येक व्यक्ति किसी एक मित्र के बिल्कुल सामने बैठा है । कादिरा, माला या परमीत के न तो बगल में है और न ही बिल्कुल सामने बैठी है। परमीत, लता के बिल्कुल सामने बैठा है। नीलू, परमीत के तुरंत दाएं बैठी है। माला, नीलू के सामने बैठी है। ओली, परमीत के तुरंत बाएं बैठा है । ओली के सामने कौन बैठा है -

  • लता / Lata

  • कादिरा / Kadira

  • या तो माला या नीलू / Either Mala or Neelu

  • परमीत / Parmeet

Question 2:

Arrange the following in a meaningful sequence.

निम्नलिखित को एक सार्थक अनुक्रम में व्यवस्थित करें।

1. परामर्श

2. रोग

3. चिकित्सक

4. उपचार

5. स्वास्थ्य लाभ

  • 4, 3, 2, 1, 5

  • 2, 3, 4, 1, 5

  • 5, 1, 4, 3, 2

  • 2, 3, 1, 4, 5

Question 3:

1. हाथी

2. तितली

3. मच्छर

4. बाघ

5. व्हेल

  • 1, 3, 5, 4, 2

  • 3, 2, 4, 1, 5

  • 2, 5, 1, 4, 3

  • 5, 3, 1, 2, 4

Question 4: Test 5 2

  • M

  • O

  • N

  • P

Question 5:

How many such pairs of letters are there in the word UNSIGHTLY such that each word has as many letters between its two letters as they have between them in the English alphabet?

शब्द UNSIGHTLY में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनमें से प्रत्येक शब्द में इसके दो अक्षरों के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?

  • तीन / three

  • दो / two

  • चार / four

  • एक / one

Question 6:

Statements: / कथनः

सभी कपड़े, फूल हैं। / All clothes are flowers.

कुछ फूल, सब्जियाँ हैं । / Some flowers are vegetables.

Conclusions: / निष्कर्षः

I. Some flowers are clothes.

I. कुछ फूल, कपड़े हैं।

II. Some vegetables are flowers.

II. कुछ सब्जियाँ, फूल हैं।

  • Both conclusions I and II follow. निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

  • Only conclusion II follows. केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

  • Only conclusion I follows. केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है ।

  • Either of the conclusions follows. दोनों में से कोई भी निष्कर्ष अनुसरण करता है ।

Question 7:

If 10th January of a year was Thursday, then which day will be on 1st March of the same year (non leap year)?

यदि वर्ष की 10 जनवरी को बृहस्पतिवार था तो उसी वर्ष (गैर लीप वर्ष) के पहली मार्च को कौन-सा वार होगा ?

  • रविवार / Sunday

  • बृहस्पतिवार / Thursday

  • शनिवार / Saturday

  • शुक्रवार / Friday

Question 8:

A man walks 15 km in the east direction and then turns left and goes 15 km. Now he turns right and goes 5 km. How far is he from the starting point?

एक आदमी पूर्व दिशा में 15 किमी. चलता है और फिर बाएं मुड़कर 15 किमी. जाता है। अब वह दाएं मुड़कर 5 किमी. जाता है। प्रारंभिक स्थान से वह कितनी दूरी पर है?

  • 35 किमी

  • 30 किमी

  • 25 किमी

  • 20 किमी

Question 9:

Which letter is 7th to the right of the 18th letter from the right in the following English alphabet?

निम्नलिखित अंग्रेजी वर्णमाला में दाएँ से 18वें अक्षर के दाएं 7वाँ अक्षर कौन-सा है ?

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

  • Q

  • K

  • P

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

  • O

Question 10:

If South-East becomes North, and North-East becomes West and so on, then what will be South-West?

यदि दक्षिण-पूर्व, उत्तर बन जाता है, और उत्तर - पूर्व, पश्चिम बन जाता है और इसी तरह सभी दिशाएं बदल जाती हैं, तो दक्षिण पश्चिम क्या होगा ?

  • उत्तर / North

  • पश्चिम / West

  • पूर्व / East

  • दक्षिण / South

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.