Test 5

Question 1:

A, B, C, D, E and F are sitting in a circle facing the centre. F is second to the right of A. B is second to the left of A. A is the left neighbour of D. C is sitting between F and B. A's left neighbour is E. Who is F's neighbour?

A, B, C, D, E और F केन्द्र की ओर मुंह करके एक वृत्त में बैठे हैं। F, A के दूसरे दाएं ओर पर है। B, A के दूसरे बाएँ ओर पर है। A, D का बाएँ पड़ोसी है। C, F और B के बीच बैठा है। A का बाईं पड़ोसी E है। F का पड़ोसी कौन है?

  • C, E

  • E, D

  • A, B      

  • C, D

Question 2:

Two statements are given followed by two conclusions numbered I and II. Assuming the statements to be true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, decide which of the conclusions logically follow(s) from the statements.

नीचे दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निर्णय करें कि कौन से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से पालन करते हैं?

Statements: /कथन:

Some plates are cups. / कुछ प्लेट कप हैं ।

All cups are spoon / सभी कप चम्मच हैं।

Conclusions:/निष्कर्षः

I.Some spoons are plates. / कुछ चम्मच प्लेट हैं।

II. All spoons are plates. / सभी चम्मच प्लेट हैं।

  • Neither conclusion I nor II follows / न तो निष्कर्ष I और न ही II पालन करता है

  • Only conclusion I follows / केवल निष्कर्ष I पालन करता है

  • Only conclusion II follows / केवल निष्कर्ष II पालन करता है।

  • Both conclusions I and II follow/ निष्कर्ष I और II दोनों पालन करते हैं

Question 3: Test 5 3

  • 10

  • 15

  • 6

  • 8

Question 4:

If '+' means '÷', '–' means '×', '×' means '–', '÷' means '+', then

यदि '+' का अर्थ '÷' है, '–' का अर्थ '×' है, '×' का अर्थ '–' है, '÷' का अर्थ '+' है, तो

16 ÷ 8 – 4 + 2 × 4 = ?

  • 32

  • 28

  • 44

  • 16

Question 5:

If + and ÷ and 2 and 4 are interchanged then which of the following equations will be true?

यदि + तथा ÷ को तथा 2 व 4 को आपस में बदल दिया जाए तो निम्नलिखित समीकरणों में कौन सा सत्य है?

  • 2 + 4 ÷ 3 = 3

  • 4 + 2 ÷ 6 = 1.5

  • 4 ÷ 2 + 3 = 4

  • 2 + 4 ÷ 6 = 8

Question 6: Test 5 4

  • P

  • M

  • N

  • O

Question 7:

Three statements are given followed by two conclusions I and II. Find which of the conclusions is/are true based on the given statements.

तीन कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। ज्ञात कीजिए कि दिए गए कथनों के आधार पर कौन- सा/से निष्कर्ष सत्य है / हैं।

Statements: / कथनः

Q > R

R S,

P = Q

Conclusion: / निष्कर्ष:

I.R ≤ P

II. S < P

  • न ही निष्कर्ष I और न ही II सत्य है । / Neither conclusion I nor II is true.

  • केवल निष्कर्ष II सत्य है / Only conclusion II is true

  • केवल निष्कर्ष I सत्य है / Only conclusion I is true

  • निष्कर्ष I और II दोनों ही सत्य हैं / Both conclusions I and II are true

Question 8: Test 5 5

  • d

  • c

  • a

  • b

Question 9:

How many such pairs of letters are there in the word COUNTERACT, each of which has as many letters between them in the word as they have between them in the English alphabet?

शब्द COUNTERACT में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं, जिनमें प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?

  • तीन / Three

  • एक / One

  • दो / Two

  • तीन से अधिक / More than three

  • कोई नहीं / None             

Question 10:

A man walks 15 km in the east direction and then turns left and goes 15 km. Now he turns right and goes 5 km. How far is he from the starting point?

एक आदमी पूर्व दिशा में 15 किमी. चलता है और फिर बाएं मुड़कर 15 किमी. जाता है। अब वह दाएं मुड़कर 5 किमी. जाता है। प्रारंभिक स्थान से वह कितनी दूरी पर है?

  • 35 किमी

  • 25 किमी

  • 30 किमी

  • 20 किमी

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.