SSC CGL Tier 1 (23 June 2024)

Question 1:

Who among the following said that "English education has made us slaves"?

निम्नलिखित में से किसने कहा था कि "अंग्रेजी शिक्षा ने हमें गुलाम बना लिया है" ?

  • महात्मा गांधी Mahatma Gandhi

  • मुहम्मद अली जिन्ना Muhammad Ali Jinnah

  • मुहम्मद इकबाल Muhammad Iqbal

  • राजा राममोहन राय Raja Rammohan Roy

Question 2:

Which of the following periods is known as the period of population explosion in India?

निम्नलिखित में से किस अवधि को भारत में जनसंख्या विस्फोट की अवधि के रूप में जाना जाता है? 

  • 1951-1981 

  • 1921-1951

  • 1931-1961

  • 1981-2021 

Question 3:

हाल ही में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस कब मनाया गया? 

When was National Anti-Terrorism Day celebrated recently? 

  • 21 मई 21 May

  • 20 मई 20 May

  • 18 मई 18 May

  • 19 मई 19 May

Question 4:

Who among the following first gave the concept of electric field?

निम्नलिखित में से किसने पहली बार विद्युत क्षेत्र की अवधारणा दी थी? 

  • माइकल फैराडे Michael Faraday

  • ब्लेज़ पास्कल Blaise Pascal

  • जोसेफ हेनरी Joseph Henry

  • चार्ल्स ऑगस्टिन Charles Augustin

Question 5:

Which is the national fruit of Bangladesh?

बांग्लादेश का राष्ट्रीय फल कौन सा है? 

  • अनार Pomegranate

  • आम Mango

  • सेब Apple

  • कटहल Jackfruit

Question 6:

'France' is related to 'football', 'Bhutan' is related to '_____'-

'फ्रांस' का जो संबंध 'फुटबॉल' से है, 'भूटान' का वही संबंध '_____’ से है-

  • बैडमिंटन Badminton

  • बेसबाल Baseball

  • टेबल टेनिस Table Tennis

  • तीरंदाजी Archery

Question 7:

Select the option in which the numbers have the same relationship as the numbers in the given set of numbers.

उस विकल्प का चयन करें जिसमें संख्याओं के मध्य वही संबंध है, जो संख्याओं के दिए गए समुच्चय की संख्याओं के मध्य है।

(26,144,18)
 

  • (18,120,13)

     

  • (32,196,24)

  • (28,190,16)

     

  • (21,108,12)

     

Question 8:

Four letter-clusters have been given, out of which three are alike in some way and one is mismatched. Select the mismatched letter-cluster.

चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार से संगत हैं और एक असंगत है। उस असंगत अक्षर-समूह का चयन करें।

  • ADGPI

  • OMKLU

  • VDCKA

  • ECVMU

Question 9:

If 'A+B' means- 'A is the father of B', 'A @ B' means- 'A is the brother of B', and ' A & B ' means- 'A is the daughter of B', then how is P related to V according to the following expression?

यदि 'A+B' का अर्थ है- 'A, B का पिता है', 'A @ B' का अर्थ है- 'A, B का भाई है', और ' A & B ' का अर्थ है - 'A, B की पुत्री है', तो निम्नलिखित व्यंजक के अनुसार P का V से क्या संबंध है?

S + P + R @ Q & T & V

  • पुत्रवधू Daughter-in-law

  • पुत्र Son

  • दामाद Son-in-law

  • ससुर Father-in-law

Question 10:

Select the combination of letters that when sequentially placed in the blank spaces in the given series will complete the series.

अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें जिसे दी गई श्रेणी में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से रखने पर श्रेणी पूर्ण हो जाएगी।

k j i _ k _ _i k j i_k_ _ i

  • j k j k j k

  • k i j k i j

  • i j i i j i

  • i k j i k j

Scroll to Top
BTSC JE : Form Update Why Do Failure Happens ? Common Cause Explained 15 October 2025: World Students Day BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery