Which of the following is not a regular session of the Indian Parliament?
निम्न में से कौन सा भारतीय संसद का नियमित सत्र नहीं है?
मॉनसून सत्र Monsoon Session
शीतकालीन सत्र Winter Session
बजट सत्र Budget Session
ग्रीष्म सत्र Summer Session
संसद भारत का सर्वोच्च विधायी निकाय है। भारतीय संसद में राष्ट्रपति तथा दो सदन लोकसभा एवं राज्य सभा होते हैं। सामान्यतः प्रतिवर्ष संसद में तीन सत्र या अधिवेशन होते हैं-
1. बजट अधिवेशन (फरवरी - मई)
2. मानसून अधिवेशन (जुलाई-अगस्त)
3. शीतकालीन अधिवेशन (नवम्बर - दिसम्बर)
राज्य सभा में एक वर्ष में चार अधिवेशन होते हैं।
Question 2:
State Bank of India (SBI) was established in the year ______.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की स्थापना वर्ष ______में हुई थी।
1948
1806
1951
1851
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत का सबसे बड़ा तथा पुराना बैंक है 2 जून, 1806 में बैंक ऑफ बंगाल, 15 अप्रैल 1840 में बैंक ऑफ बॉम्बे तथा 1 जुलाई 1843 ई. बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना की गई। 27 जनवरी 1921 को इन तीनों बैंको को मिलाकर इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना की गई और 1 जुलाई 1955 को राष्ट्रीयकरण के उपरान्त इसका नाम बदलकर स्टेट बैंक आफ इण्डियां कर दिया गया ।
Question 3:
Which is the second highest peak in the world?
दुनिया में दूसरी सबसे ऊँची चोटी कौन सी है ?
माउंट एवरेस्ट Mount Everest
के-2 K-2
माउंट आबू Mount Abu
अनाईमुडी Anaimudi
के 2 विश्व का दूसरा सबसे ऊँचा पर्वत है। यह पाक अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में स्थित है तथा इसकी ऊंचाई 8611 मीटर है। माउण्ट एवरेस्ट विश्व की सबसे ऊँची चोटी है जो नेपाल में स्थित है। इसकी ऊँचाई 8848 मी. है।
Question 4:
When were the words 'Socialist, Secular and Democratic Republic' included in the Indian Constitution?
भारतीय संविधान में 'समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य' शब्द कब शामिल किए गए थे?
1985 में 42वें संशोधन में In 1985 in the 42nd amendment
1976 में 42वें संशोधन में In 1976 in the 42nd amendment
1974 में 35वें संशोधन में In 1974 in the 35th amendment
1978 में 44वें संशोधन में In 1978 in the 44th amendment
संविधान के 42वें संशोधन 1976 द्वारा प्रस्तावना में 'समाजवादी' 'पंथनिरपेक्ष' (सेक्युलर) एवं 'एकता और अखण्डता' शब्द जोड़े गये । 42वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा भारतीय संविधान में व्यापक परिवर्तन किये गये हैं ।
इसके तहत संविधान में 10 मौलिक कर्तव्यों को अनुच्छेद 51 (क), भाग - 4(क) के तहत जोड़ा गया है। वर्तमान में 11 मौलिक कर्तव्य हैं।
Question 5:
Mostly _______ are deposited by sand and silt by rivers and sea waves.
अधिकांशत: _______रेत और गाद द्वारा नदियों और समुद्री लहरों द्वारा जमा किये गये हैं।
लैटेराइट और लैटेरिटिक मिट्टी Laterite and lateritic soil
जलोढ़ मिट्टी Alluvial soil
खारा एवं क्षारीय मिट्टी Saline and alkaline soil
पीटी और दलदली मिट्टी Peaty and marshy soil
जलोढ़ मिट्टी वह मृदा व अवसाद है, जो बहते हुए जल द्वारा बहाकर लाया तथा कहीं अन्यत्र जमा किया जाता है। जलोढ़ मिट्टी प्राय: विभिन्न प्रकार के पदार्थों से बनी होती हैं, जिसमें गाद (सिल्ट), मृत्तिका के महीन कण तथा बालू और बजरी के बड़े कण भी होते हैं।
Question 6:
हाल ही में भारत के पहले यूपीआई-एटीएम का अनावरण किसने किया है?
Who has recently unveiled India's first UPI-ATM?
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक India Post Payments Bank
एयरटेल पेमेंट्स बैंक Airtel Payments Bank
सैमसंग Samsung
हिताची पेमेंट सर्विसेज Hitachi Payment Services
हिताची पेमेंट सर्विसेज
भारत का पहला यूपीआई-एटीएम, हिताची पेमेंट सर्विसेज़ ने मुंबई में लॉन्च किया है
इस एटीएम को जापान की हिताची लिमिटेड की सहायक कंपनी हिताची पेमेंट सर्विसेज़ ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (एनपीसीआई) के सहयोग से लॉन्च किया है
Question 7:
Who was the first filmmaker of India?
भारत के प्रथम फिल्म निर्माता कौन थे?
धुंदिराज गोविंद फाल्के Dhundiraj Govind Phalke
V. शान्ताराम V. Shantaram
S. S. वासन S. S. Vasan
अर्देशिर ईरानी Ardeshir Irani
भारत के प्रथम फिल्म निर्माता धुंदिराज गोविन्द फाल्के थे, जिन्हें 'भारतीय सिनेमा के जनक' के रूप में जाना जाता है। वर्ष 1913 में उनकी पहली फिल्म 'राजा हरिश्चन्द्र' मूक फिल्म रिलीज हुई जिसमें सभी पुरुष कलाकारों ने ही अभिनय किया था ।
धुंदिराज गोविन्द फाल्के को 'दादा साहब फाल्के' के नाम से भी जाना जाता है।
Question 8:
What is the minimum amount of estimated monthly pension under Atal Pension Yojana?
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अनुमान्य मासिक पेंशन की न्यूनतम राशि कितनी है ?
1,500
500
1,000
2,000
भारत सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना 'अटल पेंशन योजना' की शुरूआत 9 मई, 2015 को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र में श्रमिकों को वृद्धावस्था में आय सुरक्षा देने और 60 वर्ष की आयु के बाद न्यूनतम पेंशन की गारंटी प्रदान करने के उद्देश्य से की गयी थी । इस योजना का पात्र 18-40 वर्ष के भारतीय नागरिक हो सकते हैं. यह योजना 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक (ग्राहकों द्वारा योगदान के आधार पर) की न्यूनतम गारंटीकृत पेंशन प्रदान करता है।
Question 9:
In 1983 _____ Commission was appointed to oversee the center-state relations in India.
1983 में भारत में केन्द्र-राज्य संबंधों के निरीक्षण के लिए _____ आयोग नियुक्त किया गया था।
सरकारिया Sarkaria
धार Dhar
श्री कृष्णा Shri Krishna
पुंछी Punchhi
केन्द्र सरकार द्वारा 9 जून 1983 में, केन्द्र तथा राज्यों के बीच आर्थिक, सामाजिक तथा कार्यक्षेत्र के सम्बन्ध में सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश रणजीत सिंह सरकारिया की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय (श्री. बी. शिवरमन तथा डॉ. एस. आर. सेन) आयोग का गठन किया गया था।
Question 10:
हाल ही में लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
Who has been honored with the Lata Dinanath Mangeshkar Award recently?