An organic compound contains H = 6.67%, C = 40% and the remaining is oxygen. Its volume at NTP of 0.6 grams is 224 cm. The formula of the compound is
एक कार्बनिक यौगिक में H = 6.67%, C = 40% तथा शेष ऑक्सीजन है। इसके 0.6 ग्राम का NTP पर आयतन 224 सेमी है। यौगिक का सूत्र है
C₂H₂OH
CH3COOH
CH3CHO
HCOOH
Question 2:
प्रोप-2-इनोलिक अम्ल / Prop-2-inolic acid
ब्यूट-1-ईनोइक अम्ल / But-1-enoic acid
ब्यूट-3-ईनोइक़ अम्ल / But-3-enoic acid
पेन्ट-4-ईनोइक अम्ल / Pent-4-enoic acid
Question 3:
CuSO4 + Zn → ZnSO4 + Cu This reaction is-
CuSO4 + Zn→ZnSO4 + Cu यह अभिक्रिया है
वियोजन / Disjunction
प्रतिस्थापन / Replacement
अपघटन / Decomposition
उभय-अपघटन / Amphoteric decomposition
CuSO4 + Zn → ZnSO4 + Cu
यह अभिक्रिया प्रतिस्थापन की है चूँकि Cu तथा Zn एक- दूसरे को प्रतिस्थापित कर रहे हैं।
Question 4:
Hydrogen sulphide gas reacts with acidic potassium dichromate solution and changes the color of the solution.
हाइड्रोजन सल्फाइड गैस अम्लीय पोटैशियम डाइक्रोमेट के विलयन के साथ अभिक्रिया करके विलयन के रंग को
हरा कर देती है / Turns green
कोई अभिक्रिया नहीं होती है / No reaction occurs
लाल कर देती है / Turns it red
उड़ा देती है / Blows away
K2 Cr2O7 + 4H2SO4 + 3H2S
→K2SO4 + Cr2 (SO4)3 + 7H2O + 3S
अभिक्रिया में क्रोमियम सल्फेट बनता है, जिसका रंग हरा होता है। अतः विलयन का रंग हरा हो जाता है।
Question 5:
b
d
a
c
Question 6:
Which of the following is not true about diffusion?
विसरण के बारे में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है?
विसरण केवल तभी संभव है जब पदार्थ के कण लगातार गतिमान अवस्था में हो । / Diffusion is possible only when the particles of the substance are in continuous motion.
विसरण में कण उच्च सांद्रता से निम्न सांद्रता की ओर गति करते हैं। / In diffusion, particles move from higher concentration to lower concentration.
गैसों के विसरण की दर उनके आयतन पर निर्भर करती है। / The rate of diffusion of gases depends on their volume.
गैसों के विसरण की दर ठोस और द्रव की तुलना में अधिक होती है। / The rate of diffusion of gases is higher than that of solids and liquids.
ग्राहम के विसरण के नियम के अनुसार किसी गैस के विसरण की दर उसके कणों के द्रव्यमान के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती होती है। अर्थात् गैस के विसरण की दर उसके आयतन पर निर्भर नहीं करती है।
Question 7:
Which of the following is a weak acid
निम्नलिखित में से कौन से दुर्बल अम्ल है
HCI, CH3COOH, H2SO4, HNO3, H2CO3, H2SO3
CH3COOH, H2CO3
H2SO4, HNO3, H2CO3
CH3COOH, H2SO4, HNO3, H2CO3
HCI, CH3COOH, H2SO4
जो अम्ल जल या किसी अन्य विलायक में अल्प मात्रा में वियोजित होते हैं तथा न्यूनतम संख्या में हाइड्रोजन आयन प्रदान करते हैं दुर्बल अम्ल कहलाते हैं, जैसे CH3COOH (एसिटिक अम्ल), H₂CO₃ (कार्बोनिक अम्ल) आदि दुर्बल अम्ल (Weak Acid) के उदाहरण हैं।
Question 8:
The atomic numbers of the four elements are as follows-
चार तत्वों के परमाणु क्रमांक निम्नानुसार हैं-
F(9), P(15), Cl(17), Ar(18).
Which of the following two elements will be chemically similar?
निम्नलिखित में से कौन-से दो तत्त्व रासायनिक रुप से समान होंगे?
F और Cl / F and Cl
F और Cl / F and Cl
F और Ar / F and Ar
CI और P / CI and P
प्रश्न में दिये गये चार तत्वों में से दो तत्व फ्लोरीन (F-9) तथा क्लोरीन (Cl 17) में समानता पायी जाती है क्योंकि इनके बाह्य कोश में 7 इलेक्ट्रॉन पाये जाते हैं तथा आवर्त सारणी में इनका स्थान 17वें वर्ग में स्थित है। 17वें वर्ग स्थित तत्वों को हैलोजन कहा जाता है तथा ये प्रबल विद्युत ऋणात्मक तत्व हैं।
Question 9:
How many moles of KCIO3 will be required to obtain 15 moles of oxygen?
15 मोल ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए कितने मोल KCIO3 की आवश्यकता होगी?
10
20
इनमें से कोई नहीं / none of these
15
Question 10:
Which of the following compounds has electrovalent bonds?
निम्नलिखित यौगिकों में से किसमें विद्युत संयोजी बन्ध है?