Polytechnic Mini Mock (04 June 2024)
Question 1:
A 24 cm long chord is at a distance of 5 cm from the centre of a circle. Find the radius (in cm) of the circle.
एक वृत्त के केंद्र से 5 सेमी. की दूरी पर एक 24 सेमी. लंबी जीवा है । वृत्त की त्रिज्या (सेमी. में) ज्ञात कीजिए।
Question 2:
A person is standing at a distance of 3 m in front of a plane mirror. The distance between the person and the image will be
एक व्यक्ति समतल दर्पण के सामने 3 मी की दूरी पर खड़ा है। व्यक्ति से प्रतिबिम्ब के मध्य दूरी का मान होगा
Question 3:
The lights of three different traffic signals change after every 72, 108 and 48 seconds respectively. If the lights change simultaneously at 9:30:00 AM, at what time will they change simultaneously again?
तीन अलग-अलग ट्रैफिक सिग्नलों की लाइटें क्रमशः प्रत्येक 72, 108 और 48 सेकंड के बाद बदलती हैं। यदि लाइटें सुबह 9:30:00 बजे एक साथ बदलती हैं, तो वे किस समय पुनः एक साथ बदलेंगी?
Question 4:
In electromagnetic induction, the electromotive force is proportional to
विद्युत चुम्बकीय प्रेरण में विद्युत वाहक बल समानुपाती होता है।
Question 5:
Question 6:
Two homogeneous charges have a repulsive force of 1.6 Newton when the distance between them is 0.04 m. If the distance is made 0.02 m, then the force between them will be
दो सजातीय आवेशों में 1.6 न्यूटन का प्रतिकर्षण बल लगता है, जबकि उनके बीच की दूरी 0.04 मी है। यदि दूरी 0.02 मी कर दी जाए, तो उनके बीच बल लगेगा
Question 7:
Question 8:
Question 9:
Rita invested a sum of money at 2.5% for 4 years. Sita invested the same amount at the same rate for 6 years. What is the ratio of the simple interest earned by Sita to the simple interest earned by Rita?
रीता ने 4 वर्ष के लिए 2.5% की दर पर एक राशि का निवेश किया। सीता ने 6 वर्ष के लिए उसी दर पर समान राशि का निवेश किया। सीता द्वारा अर्जित साधारण ब्याज पर रीता द्वारा अर्जित साधारण ब्याज से अनुपात क्या है?
Question 10:
20 women can complete a piece of work in 15 days. 16 men can complete the same work in 15 days. Find the ratio of the efficiency of a man and a woman.
20 महिलाएं एक कार्य को 15 दिन में पूरा कर सकती हैं। 16 पुरुष उसी कार्य को 15 दिन में पूरा कर सकते हैं। एक पुरुष और एक महिला की कार्य कुशलता का अनुपात ज्ञात कीजिए।