Jharkhand Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

'धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का' लोकोक्ति का अर्थ है -

  • घर पर न होना

  • गधा बनना

  • हेरा-फेरी करना

  • कहीं ठौर-ठिकाना न होना

Question 2:

निम्न में कौन सा हवा का पर्यायवाची नहीं है?

  • वायु

  • समीर

  • सलिल

  • पवन

Question 3:

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द अनेकार्थी शब्द है?

  • अंक

  • कबूतर

  • दोस्त

  • परिवार

Question 4:

शिक्षा के संबंध में निम्न में से क्या होना चाहिए?

  • केवल पुरुष को शिक्षा मिलनी चाहिए

  • स्त्री-पुरुष की शिक्षा में भेद होना चाहिए

  • शिक्षा का अधिकार सभी को एक समान नहीं होना चाहिए

  • स्त्री-पुरुष की शिक्षा में कोई भेद नहीं होना चाहिए

Question 5:

इनमें से कौन-सा शब्द 'वन' शब्द का अर्थ नहीं है?

  • पानी

  • जंगल

  • वाटिका

  • जीत

Question 6:

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो सही वाक्य भेद का विकल्प हो ।

जल्दी तैयार हो जाओ, नहीं तो बस चली जाएगी।

  • सरल वाक्य

  • संयुक्त वाक्य

  • मिश्र वाक्य

  • संकेतवाचक वाक्य

Question 7:

परिमल किसका नाम था?

  • एक फल का

  • एक साहित्यकार का

  • एक साहित्यक संस्था का

  • एक पेड़ का

Question 8:

निम्नलिखित विकल्प में से कौन सा वाक्य मिश्रित वाक्य का उदाहरण है?

  • मैं छुटपन में साइकिल चलाती थी।

  • जब मैं छोटी थी तब साइकिल चलाती थी।

  • छोटी बच्ची साइकिल चलाती थी ।

  • मै छोटी थी और साइकिल चलाती थी ।

Question 9:

संस्कृति निबंध में लेखक किसको बहुत बड़ा आविष्कर्ता कह रहे हैं?

  • न्यूटन

  • होमी जहांगीर बाबा

  • जगदीश चरण बोस

  • जिसने सबसे पहले आग का आविष्कार किया

Question 10:

निम्नलिखित वाक्य का प्रकार क्या है?

" बहुत सुन्दर मकान है।''

  • विस्मयादिबोधक

  • विधिवाचक

  • इच्छावाचक

  • निषेधवाचक

Scroll to Top
Major Global Military Exercises of 2025 Explained ! Gya Dam Bihar : A perfect Escape Into Nature ! CTET Failure : Most Common Reasons ! UP Police Constable Vacancy December Update : Check Latest News Delhi Police Exam Date Out : Check Your Schedule Now !