IBPS RRB PO Test 3

Question 1:

निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below:

आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, N और W एक आठ मंजिला इमारत की अलग-अलग मंजिलों में रह रहे हैं। भूतल को 1 क्रमांकित किया गया है, एक से ऊपर की मंजिल को 2 क्रमांकित किया गया है, और इसी तरह सबसे ऊपरी मंजिल को 8 क्रमांकित किया गया है। प्रत्येक का वजन अलग-अलग (किलोग्राम में) था अर्थात 72, 74, 76, 78, 82, 84, 86 और 88 लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।

Eight persons P, Q, R, S, T, U, N and W are living in different floors of an eight-story building. The ground floor is numbered 1, the floor above one is numbered 2, and so on till the topmost floor is numbered 8. Each were in different weights (in kg) viz. 72, 74, 76, 78, 82, 84, 86, and 88 but not necessarily in the same order.

Q उस व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है जिसका वजन 84 किलोग्राम है। U और जिसका वजन 82 किलोग्राम है, के बीच तीन मंजिलें हैं। U, मंजिल क्रमांक 4 के नीचे की एक मंजिल पर रहता है। T और N, जिसका वजन 84 किलोग्राम है, के बीच तीन मंजिलें हैं। S, P के ठीक नीचे रहता है, जिसका वजन 74 किलोग्राम है। U और R के बीच वजन का अंतर एक पूर्ण वर्ग है। जो सबसे ऊपरी मंजिल में रहता है, उसका वजन 86 किलोग्राम है। Q का वजन न तो 82 किलोग्राम है और न ही 76 किलोग्राम। U का वजन न तो 72 किलोग्राम है और न ही 78 किलोग्राम। W, उस व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है जिसका वजन 88 किलोग्राम है। Q सम संख्या वाली मंजिल में नहीं रहता है।

Q lives immediately above the one whose weight is 84 kg. There are three floors between U and the one whose weight is 82 kg. U lives at one of the floors below the floor numbered 4. There are three floors between T and N, whose weight is 84 kg. S lives immediately below P, whose weight is 74 kg. The weight difference between U and R is a perfect square. The one who lives in the topmost floor is 86 kg. Q’s weight is neither 82 kg nor 76 kg. U’s weight is neither 72 kg nor 78 kg. W lives immediately above the one whose weight is 88 kg. Q does not live in an even numbered floor.

Who among the following lives in the third floor?

निम्नलिखित में से कौन तीसरी मंजिल पर रहता है?

  • None of theseइनमें से कोई नहीं

  • N

  • Q

  • U

  • W

Question 2:

Directions: Find the exact value in the place of question mark in the following questions.

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न के स्थान पर सटीक मान ज्ञात करें।

√(308-√(384-√(558-√841)))=?

  • 17    

  • 63 

  • 52     

  • 5

  • 26    

Question 3:

Directions: Find the exact value in the place of question mark in the following questions.

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न के स्थान पर सटीक मान ज्ञात करें।

5724.17+1567.26-1734.62-253.27=?

  • 5325.54 

  • 5303.54     

  • 5753.54

  • 5135.54     

  • 5462.54 

Question 4:

निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें:

Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below:

आठ लोग - I, J, K, L, M, N, O, और P केंद्र की ओर मुख करके एक        वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। प्रत्येक अलग-अलग वर्षों में पैदा हुए थे यानी 1982, 1985, 1987, 1989, 1991, 1994, 1996 और 1998 लेकिन जरूरी नहीं कि वे उसी क्रम में हों।

1987 में पैदा हुआ व्यक्ति, I के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठता है। P और1987 में पैदा हुए व्यक्ति के बीच केवल एक व्यक्ति बैठता है। L, M के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठता है, जो 1985 में पैदा हुआ था। M, P का निकटतम पड़ोसी नहीं है। K और O, P के निकटतम पड़ोसी नहीं हैं। J, N के तुरंत बाईं ओर बैठता है और वह उनमें से दूसरा सबसे छोटा है। O और K के बीच केवल दो व्यक्ति बैठते हैं, जो 1998 में पैदा हुआ था। L सबसे बड़ा व्यक्ति है। I, P से छोटा है। N और L के बीच नौ वर्ष का अंतर है।

Eight people – I, J, K, L, M, N, O, and P are sitting around a circular table facing towards the center. Each were born in different years i.e. 1982, 1985, 1987, 1989, 1991, 1994, 1996 and 1998 but not necessarily in the same order.

The one, who was born in 1987, sits third to the right of I. Only one person sits between P and the one who was born in 1987. L sits third to the right of M, who was born in 1985. M is not an immediate neighbor of P. K and O are not immediate neighbors of P. J sits an immediate left of N and he is the second youngest among them. Only two persons sit between O and K, who was born in 1998. L is the eldest person. I is younger than P. Difference between N and L is nine years.

If M is related to 1989 and I is related to 1982 in a certain way, then which of the following year is N related to?

यदि एक निश्चित तरीके से M 1989 से संबंधित है और I 1982 से संबंधित है, तो निम्नलिखित में से N कौन सा वर्ष से संबंधित है?

  • 1987 

  • 1982 

  • 1994 

  • 1985 

  • None of these इनमें से कोई नहीं

Question 5:

Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below.

निर्देश निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें।

सात व्यक्तियों, I, J, K, L, M, N, और O ने उसी दिन सात अलग-अलग समय 8 am, 9 am, 10 am, 11 am, 12 am, 1 pm और 2 pm को अपना काम शुरू किया लेकिन जरूरी नहीं उसी क्रम में।

O दोपहर में अपना काम शुरू करता है। O और N के बीच दो लोगों ने अपना काम शुरू किया था। केवल एक व्यक्ति I और J, के बीच अपना काम शुरू करता हैं जो O के बाद अपना काम शुरू करता है । M और L के शुरुआत समय का योग, K के शुरुआत समय से चार अधिक है। M ने L से पहले अपना काम शुरू किया।

Seven persons I, J, K, L, M, N, and O are started their work in seven different timings 8 am, 9 am, 10 am, 11 am, 12 pm, 1 pm and 2 pm in the same day but not necessarily in the same order.

O starts his work in the afternoon. Two people were starts their work between O and N. Only one person started his work between I and J who starts his work after O. The sum of starting time of M and L is four more than that of K’s starting time M started his work before L.  

How many persons start their work between M and J?

M और J के बीच कितने लोग अपना काम शुरू करते हैं?

  • None of these इनमे से कोई नहीं

  • 2

  • 3

  • 4

  • 1

Question 6:

Directions: Find the exact value in the place of question mark in the following questions.

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न के स्थान पर सटीक मान ज्ञात करें।

42÷7+62+10-(80-13)÷5=?

  • 78.3

  • 75.3 

  • 64.6 

  • 63.4 

  • 73.9 

Question 7:

Directions : Study the following information carefully and answer the questions given below.

निर्देश  : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें।

  532   427    248    386    148

The digits in each number are arranged in descending order, then which of the following number will be the third highest number?

प्रत्येक संख्या में अंकों को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्न में से कौन सी संख्या तीसरा उच्चतम संख्या होगा?

  • 148 

  • 386 

  • 427

  • 532 

  • None of these इनमे से कोई नहीं

Question 8:

निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे आम तौर पर ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों। निष्कर्ष पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए    निष्कर्षों में से कौन से निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से दिए गए कथन का अनुसरण करते हैं।

Directions : In each of the following questions some statements are followed by two conclusions numbered I and II. You have to take the given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts. Read the conclusions and then decide which of the given conclusions logically follows from the given statements.

Statement: कथन:

All Chair is Watch.सभी कुर्सी घड़ी है।

No Chair is Table. कोई कुर्सी मेज नहीं है।

All Table is Wood. सभी मेज लकड़ी है।

Conclusions: निष्कर्ष:

I. All Chair is Wood is Possibilityसभी कुर्सी लकड़ी है यह संभावना है

II. Some Wood is Chair कुछ लकड़ी कुर्सी है

  • Only II follow  केवल II अनुसरण करता है

  • None of theseइनमें से कोई नहीं

  • Only I follow  केवल I अनुसरण करता है

  • Neither I nor II followsन तो I और न ही II अनुसरण करता है

  • Either I or II followsया तो I या II अनुसरण करता है

Question 9:

निर्देश  : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें।

Directions : Study the following information carefully and answer the questions given below.

सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V दक्षिण की ओर एक सीधी पंक्ति में बराबर दूरी पर बैठे हैं लेकिन जरूरी नहीं कि उसी क्रम में।

P पंक्ति के बीच में बैठता है। P और Q के बीच दो लोग बैठते हैं। U, S के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठता है जो P का निकटतम पड़ोसी नहीं है। V के बाईं ओर बैठे व्यक्तियों की संख्या, R के दाईं ओर बैठे व्यक्तियों की संख्या से एक अधिक है। V, U का पड़ोसी नहीं है। T, P के दाईं ओर बैठता है।

Seven persons P, Q, R, S, T, U and V are sitting at equal distance in a straight row facing south but not necessarily in the same order.

P sits middle of the row. Two people sit between P and Q. U sits third to the right of S who is not an immediate neighbor of P. Number of person sits left of V is one more than that of number of persons sits right of R. V is not a neighbor of U. T sits right of P.

If X sits exactly between T and R and Y sits exactly between V and S, Then how many person sits between X and Q?

यदि X, T और R के बिल्कुल बीच में बैठता है और Y, V और S के बिल्कुल बीच में बैठता है, तो X और Q के बीच कितने व्यक्ति बैठते हैं?

  • 2

  • Cannot be determined निर्धारित नहीं किया जा सकता

  • 6

  • 5

  • 3

Question 10: IBPS RRB PO Test 3 6

  • 74(2/3)

  • 14(2/7)      

  • 54(2/7)

  • 33(1/3)      

  • 56(2/3)      

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.