IBPS RRB PO Test 3
Question 1:
Directions: Find the exact value in the place of question mark in the following questions.
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न के स्थान पर सटीक मान ज्ञात करें।
[3744/(216)1/3]÷26×271/3+525=?
Question 2:
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
Direction : Study the following information carefully and answer the questions given below:
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, N और W एक आठ मंजिला इमारत की अलग-अलग मंजिलों में रह रहे हैं। भूतल को 1 क्रमांकित किया गया है, एक से ऊपर की मंजिल को 2 क्रमांकित किया गया है, और इसी तरह सबसे ऊपरी मंजिल को 8 क्रमांकित किया गया है। प्रत्येक का वजन अलग-अलग (किलोग्राम में) था अर्थात 72, 74, 76, 78, 82, 84, 86 और 88 लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।
Eight persons P, Q, R, S, T, U, N and W are living in different floors of an eight-story building. The ground floor is numbered 1, the floor above one is numbered 2, and so on till the topmost floor is numbered 8. Each were in different weights (in kg) viz. 72, 74, 76, 78, 82, 84, 86, and 88 but not necessarily in the same order.
Q उस व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है जिसका वजन 84 किलोग्राम है। U और जिसका वजन 82 किलोग्राम है, के बीच तीन मंजिलें हैं। U, मंजिल क्रमांक 4 के नीचे की एक मंजिल पर रहता है। T और N, जिसका वजन 84 किलोग्राम है, के बीच तीन मंजिलें हैं। S, P के ठीक नीचे रहता है, जिसका वजन 74 किलोग्राम है। U और R के बीच वजन का अंतर एक पूर्ण वर्ग है। जो सबसे ऊपरी मंजिल में रहता है, उसका वजन 86 किलोग्राम है। Q का वजन न तो 82 किलोग्राम है और न ही 76 किलोग्राम। U का वजन न तो 72 किलोग्राम है और न ही 78 किलोग्राम। W, उस व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है जिसका वजन 88 किलोग्राम है। Q सम संख्या वाली मंजिल में नहीं रहता है।
Q lives immediately above the one whose weight is 84 kg. There are three floors between U and the one whose weight is 82 kg. U lives at one of the floors below the floor numbered 4. There are three floors between T and N, whose weight is 84 kg. S lives immediately below P, whose weight is 74 kg. The weight difference between U and R is a perfect square. The one who lives in the topmost floor is 86 kg. Q’s weight is neither 82 kg nor 76 kg. U’s weight is neither 72 kg nor 78 kg. W lives immediately above the one whose weight is 88 kg. Q does not live in an even numbered floor.
The person whose weight is 78 kg, lives in which of the following floors?
जिस व्यक्ति का वजन 78 किलोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
Question 3:
Question 4:
Breadth of a rectangle is equal to the side of a square while length of the rectangle is 50% more than its breadth. Find the perimeter of rectangle if area of rectangle is 128 sqcm more than area of given square
एक आयत की चौड़ाई, एक वर्ग की भुजा के बराबर है जबकि आयत की लंबाई इसकी चौड़ाई से 50% अधिक है। आयत की परिधि ज्ञात करें यदि आयत का क्षेत्रफल, दिए गए वर्ग के क्षेत्रफल से 128 वर्ग सेमी अधिक है।
Question 5:
In how many ways a committee of 4 members can be formed from 5 men and 6 women in which at least 2 men should come?
5 पुरुषों और 6 महिलाओं से 4 सदस्यों की एक समिति का गठन कितने तरीको से किया जा सकता है जिसमें कम से कम 2 पुरुष आना चाहिए?
Question 6:
निर्देश निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें।
Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below.
बिंदु F बिंदु D के पूर्व में 8 मीटर पर है और बिंदु G के दक्षिण में 12 मीटर पर है। बिंदु G बिंदु K के पश्चिम में 4 मीटर पर है। बिंदु O बिंदु K के दक्षिण में 6 मीटर पर है। बिंदु O बिंदु R के पूर्व में 12 मीटर पर है। बिंदु T बिंदु R के उत्तर में 10 मीटर पर है।
Point F is 8m to the east of point D and 12 m to the south of point G. Point G is 4m to the west of point K. Point O is 6m to the south of point K. Point O is 12m to the east of point R. point T is 10m to the north of point R.
What is the shortest distance between the point F and K?
बिंदु F और K के बीच सबसे छोटी दूरी क्या है?
Question 7:
Directions: Find the exact value in the place of question mark in the following questions.
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न के स्थान पर सटीक मान ज्ञात करें।
√(191×7-1520÷2.5)=?
Question 8:
Directions : In each of these questions, a number series is given. In each series, only one number is missing. Find out the missing number.
निर्देश : इनमें से प्रत्येक प्रश्न में, एक संख्या श्रृंखला दी गई है। प्रत्येक श्रृंखला में, केवल एक संख्या लुप्त है। लुप्त संख्या का पता लगाएं।
1, 6, 42, 336, 3024, ?, 332640
Question 9:
A sum of cash is borrowed and paid back in 2 annual installments of Rs.648 each allowing 10% CI. The sum borrowed was
नकदी की एक राशि उधार ली जाती है और 648 रुपये की 2 वार्षिक किस्तों में भुगतान की जाती है जो प्रत्येक पर 10% चक्रवृद्धि ब्याज की अनुमति देती है। उधार ली गयी राशि क्या थी?
Question 10:
Directions : Find the approximate value in the place of question mark in the following questions.
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न के स्थान पर अनुमानित मान ज्ञात करें।
224.8% of 56+149.89% of 20+109.19=?