IBPS RRB PO Test 10

Question 1:

Directions: Study the information carefully and answer the following questions.

निर्देश: सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

There are three floors in a building. Each floor has three flats i.e., Flat P, Flat Q, and Flat R. Flat P is the west of Flat Q and Flat Q is to the west of Flat R. Not more than three people are living on each floor. Flat P is Floor 2 is immediately above flat P of floor 1 and so on.

C lives on the odd numbered floor. No one lives to the west of C. There is only one floor between C and I. G lives to the east of I. D lives immediately above G. D and G live in the same flat. A lives immediately below C's flat. E lives to the west of B. E and B live on an odd numbered floor. F lives to the west of I's flat. H lives to the east of A's flat.

एक इमारत में तीन मंजिल हैं। प्रत्येक मंजिल पर तीन फ्लैट अर्थात फ्लैट P, फ्लैट Q और फ्लैट R हैं। फ्लैट P, फ्लैट Q के पश्चिम में है और फ्लैट Q, फ्लैट R के पश्चिम में है। प्रत्येक मंजिल पर तीन से अधिक व्यक्ति नहीं रहते हैं। मंजिल 2 का फ्लैट P, मंजिल 1 के फ्लैट P के ठीक ऊपर स्थित है और यह क्रम इसी प्रकार आगे भी है।

C विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। C के पश्चिम में कोई भी व्यक्ति नहीं रहता है। C और I के बीच में केवल एक मंजिल है। G, I के पूर्व में रहता है। D, G के ठीक ऊपर रहता है। D और G समान फ्लैट में रहते हैं। A, C के फ्लैट के ठीक नीचे रहता है। E, B के पश्चिम में रहता है। E और B एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहते हैं। F, I के फ्लैट के पश्चिम में रहता है। H, A के फ्लैट के पूर्व में रहता है।

Who among the following lives on floor 1?

निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति मंजिल 1 पर रहता है?

  • B

  • None of the above. / उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • A

  • E

  • F

Question 2:

Rani is 3m to the north of Kachi. Hari is 2m to the west of Rani. Tina is 1m to the north of Hari. Gargi is 5m to the east of Tina. What is the shortest distance between Gargi and Kachi and in which direction Gargi is with respect to Kachi?

रानी, ​​काची के उत्तर में 3m की दूरी पर है। हरि, रानी के पश्चिम में 2m की दूरी पर है। टीना, हरि के उत्तर में 1m की दूरी पर है। गार्गी, टीना के पूर्व में 5m की दूरी पर है। गार्गी और काची के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी है तथा काची के सन्दर्भ में गार्गी कौन-सी दिशा में है?

  • 11m, north  11m, उत्तर      

  • 8m, south 8m, दक्षिण

  • 5m, north-east 5m, उत्तर-पूर्व

  • 10m, southwest  10m, दक्षिण-पश्चिम

  • 7m, east  7m, पूर्व

Question 3:

Direction: Find the next term in the series.

निर्देश: श्रृंखला का अगला पद ज्ञात करें।

10, 40, 200, 1200, 8400, ?

  • 67200

  • 67260

  • 67130

  • 67140

  • 67080

Question 4: IBPS RRB PO Test 10 2

  • -11

  • 13

  • 7

  • 28

  • 4

Question 5:

Directions: Study the given information and answer the following questions based on it.

निर्देश: दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Eight persons - A, B, C, D, E, F, G and H are sitting horizontally on eight different chairs from left to right facing either north or south but not in the same order.

Two persons are sitting between F and H and both faces southwards. B is sitting at an extreme end and F is sitting immediate right of B. C is sitting second to the right of G who does not sit immediate next to H. A is sitting third to the right of C. Immediate neighbours of C faces same direction as C who faces opposite of the direction of A. D is sitting to the left of E.

आठ व्यक्ति - A, B, C, D, E, F, G और H आठ अलग-अलग कुर्सियों पर क्षैतिज रूप से बाईं ओर से दाईं ओर या तो उत्तर या दक्षिण की ओर मुखरित होकर बैठे हैं लेकिन समान क्रम में नहीं बैठे हैं।

F और H के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं तथा दोनों दक्षिण की ओर मुखरित हैं। B चरम छोर पर बैठा है और F, B के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है। C, G के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है और G, H के ठीक आगे नहीं बैठा है। A, C के दाईं ओर तीसरे

स्थान पर बैठा है। C का निकटस्थ पड़ोसी, C के समान दिशा की ओर मुखरित है और C, A के विपरीत दिशा

Who is sitting exactly between A and D?

A और D के ठीक बीच में कौन बैठा है?

  • H

  • C

  • B

  • E

  • G

Question 6:

Directions: Study the information carefully and answer the following questions.

निर्देश: सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

There are three floors in a building. Each floor has three flats i.e., Flat P, Flat Q, and Flat R. Flat P is the west of Flat Q and Flat Q is to the west of Flat R. Not more than three people are living on each floor. Flat P is Floor 2 is immediately above flat P of floor 1 and so on.

C lives on the odd numbered floor. No one lives to the west of C. There is only one floor between C and I. G lives to the east of I. D lives immediately above G. D and G live in the same flat. A lives immediately below C's flat. E lives to the west of B. E and B live on an odd numbered floor. F lives to the west of I's flat. H lives to the east of A's flat.

एक इमारत में तीन मंजिल हैं। प्रत्येक मंजिल पर तीन फ्लैट अर्थात फ्लैट P, फ्लैट Q और फ्लैट R हैं। फ्लैट P, फ्लैट Q के पश्चिम में है और फ्लैट Q, फ्लैट R के पश्चिम में है। प्रत्येक मंजिल पर तीन से अधिक व्यक्ति नहीं रहते हैं। मंजिल 2 का फ्लैट P, मंजिल 1 के फ्लैट P के ठीक ऊपर स्थित है और यह क्रम इसी प्रकार आगे भी है।

C विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। C के पश्चिम में कोई भी व्यक्ति नहीं रहता है। C और I के बीच में केवल एक मंजिल है। G, I के पूर्व में रहता है। D, G के ठीक ऊपर रहता है। D और G समान फ्लैट में रहते हैं। A, C के फ्लैट के ठीक नीचे रहता है। E, B के पश्चिम में रहता है। E और B एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहते हैं। F, I के फ्लैट के पश्चिम में रहता है। H, A के फ्लैट के पूर्व में रहता है।

How many people are living below A?

 A के नीचे कितने व्यक्ति रहते हैं?

  • Four

  • None of the above. / उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • One

  • Two

  • Three

Question 7:

Directions: Study the given information and answer the following questions based on it.

निर्देश: दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Eight persons - A, B, C, D, E, F, G and H are sitting horizontally on eight different chairs from left to right facing either north or south but not in the same order.

Two persons are sitting between F and H and both faces southwards. B is sitting at an extreme end and F is sitting immediate right of B. C is sitting second to the right of G who does not sit immediate next to H. A is sitting third to the right of C. Immediate neighbours of C faces same direction as C who faces opposite of the direction of A. D is sitting to the left of E.

आठ व्यक्ति - A, B, C, D, E, F, G और H आठ अलग-अलग कुर्सियों पर क्षैतिज रूप से बाईं ओर से दाईं ओर या तो उत्तर या दक्षिण की ओर मुखरित होकर बैठे हैं लेकिन समान क्रम में नहीं बैठे हैं।

F और H के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं तथा दोनों दक्षिण की ओर मुखरित हैं। B चरम छोर पर बैठा है और F, B के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है। C, G के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है और G, H के ठीक आगे नहीं बैठा है। A, C के दाईं ओर तीसरे

स्थान पर बैठा है। C का निकटस्थ पड़ोसी, C के समान दिशा की ओर मुखरित है और C, A के विपरीत दिशा

 Who is sitting immediate right to H?

 H के निकटस्थ दाईं ओर कौन बैठा है?

  • E

  • B

  • A

  • C

  • D

Question 8:

An article is sold at 20% percent profit. If it was sold at Rs 330, there would have been a percentage loss of 25%. At what profit was it actually sold at?

 एक वस्तु को 20% के लाभ पर बेचा जाता है। यदि इसको 330 रुपये में बेचा जाता तो 25% की हानि होती है। वास्तव में यह कितने लाभ पर बेचा गया था?

  • Rs 84         

  • Rs 96         

  • Rs 92

  • Rs 88

  • Rs 90

Question 9:

In the question relationship between different elements is shown in the statements. The statement is followed by two conclusions. Choose the correct option.

प्रश्न में विभिन्न तत्वों के बीच संबंध को कथनों में दर्शाया गया है। कथन का अनुसरण दो निष्कर्ष करते हैं। सही विकल्प का चयन कीजिए।

Statement: nn ≤ yy; qq = zz ≥ rr; rr > nn = oo

Conclusions: I. nn < qq                   II. zz ≤ yy

  • Neither I nor II follow न तो I और न ही II अनुसरण करता है

  • Both I and II followI और II दोनों अनुसरण करते हैं

  • Only I follow  केवल I अनुसरण करता है    

  • Only II follow केवल II अनुसरण करता है

  • Either I or II follow  या तो I या II अनुसरण करता है

Question 10:

Directions: There are seven members in a family. B is the mother of U. R is the mother of P. C is the daughter in law of M. N is the son of B who is married to M. R is the spouse of U.

निर्देश: एक परिवार में सात सदस्य हैं। B, U की माता है। R, P की माता है। C, M की बहु है। N, B का पुत्र है, जो M से विवाहित है। R, U का जीवनसाथी है।

How is P related to M?

P, M से किस प्रकार संबंधित है?

  • Cannot be determined / निर्धारित नहीं किया जा सकता है

  • Niece / भांजी/भतीजी       

  • Grand daughter/ पोती/नातिन

  • Daughter in law / बहु

  • Grandson / पोता/नाती

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.