IBPS RRB PO Test 10

Question 1:

For a tour, from 20 members team of RCB only 75% are selected and from 30 members team of MI only 40% are selected. Then, the players selected from RCB are what percent of the players selected from MI?

एक दौरे के लिए आरसीबी की 20 सदस्यों की टीम में से केवल 75% का चयन किया जाता है और एमआई की 30 सदस्यों की टीम में से केवल 40% का चयन किया जाता है। तो, आरसीबी से चयन किए गए खिलाड़ी, एमआई से चयन किए गए खिलाड़ियों का कितना प्रतिशत है?

  • 125%         

  • 140%

  • 145%

  • 130%

  • 135%

Question 2: IBPS RRB PO Test 10 1

  • 50

  • 70

  • 80

  • 120

  • 60

Question 3:

Direction: Find the next term in the series.

निर्देश: श्रृंखला का अगला पद ज्ञात करें।

38, 52, 94, 164, 262, ?

  • 378

  • 392

  • 402

  • 388

  • 408

Question 4: IBPS RRB PO Test 10 2

  • 92: 75

  • 180: 161

  • 19: 17

  • 192: 175

  • 91: 60

Question 5:

Directions: Eight people are seated around a square table facing towards the centre such that one person is seated on each edge and each corner. Each of them likes a different fruit. S who likes banana is seated second to the left of P. P is seated at one of the corners. Two people are seated between U and P. T is seated to the immediate left of U. The person seated opposite to T likes apple. The person seated third to the left of T likes grapes. Q is seated second to the right of the person who likes grapes. The person who likes Mango is seated second to the right of Q. R is seated opposite to the person who likes mango. The person who likes peach is seated second to the left of the person who likes orange. V is seated to the immediate left of the person who likes Guava. W likes strawberry.

निर्देश: आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुखरित होकर इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक भुजा और प्रत्येक कोने पर एक व्यक्ति बैठा है। उनमें से प्रत्येक को एक अलग फल पसंद है। S जिसे केला पसंद है वह P के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। P किसी एक कोने पर बैठा है। U और P के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं। T, U के निकटस्थ बायें बैठा है। T के विपरीत बैठा व्यक्ति सेब पसंद करता है। T के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति अंगूर पसंद करता है। Q, अंगूर पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। आम पसंद करने वाला व्यक्ति, Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। R, आम पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है। आडू पसंद करने वाला व्यक्ति, संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। V, अमरूद पसंद करने वाले व्यक्ति के निकटस्थ बायें बैठा है। W को स्ट्रॉबेरी पसंद है।

Who is seated opposite to R?

  R के विपरीत कौन बैठा है?

  • U

  • V

  • S

  • Q

  • P

Question 6:

Which of the following symbols should replace the question marks respectively so that 'F < P' is definitely true?

 निम्नलिखित में से कौन-सा चिन्ह क्रमशः प्रश्न चिह्न के स्थान पर होना चाहिए ताकि 'F <P' निश्चित रूप से सत्य हो?

P ? Q = R ? S = F < T > U

  • >and<

  • < and <

  • >and =

  • > and>       

  • < and >

Question 7:

A 325-metre-long train runs at a speed of 60 km/hr. In what time will the train cross a man running at a speed of 5 km/hr in the opposite direction to that of train?

एक 325 मीटर लंबी ट्रेन 60 km/hr की चाल से चलती है। ट्रेन के विपरीत दिशा में 5 km/hr की चाल से दौड़ रहे व्यक्ति को ट्रेन कितने समय में पार करेगी?

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • 20 seconds

  • 24 seconds

  • 18 seconds

  • 16 seconds

Question 8:

Directions: Six people, A, B, C, D, E, and F were born in different consecutive months starting from January. The people were born in 1992. Everyone is married to a different person viz. P, Q, R, S, T, and U, not necessarily in the similar order. Only two people were born between D and C. A, who is not the spouse of R, is older than E. Only two people were born between T's spouse and F, who was born immediately after B. R's spouse was born in either May or June. U's spouse was not born in a month having 30 days. C, who was born in a month having 31 days, is the spouse of P. Q is not the spouse of either A or F. The sum of the number of days of the months in which B and F were born is sixty.

निर्देश: छह व्यक्तियों A, B, C, D, E और F का जन्म जनवरी से शुरू होकर अलग-अलग क्रमागत महीनों में हुआ था। इन व्यक्तियों का जन्म वर्ष 1992 में हुआ था। प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग व्यक्तियों अर्थात P, Q, R, S, T, और U में से किसी एक व्यक्ति से विवाहित है लेकिन आवश्यक नहीं कि यह समान क्रम में हों। D और C के बीच में केवल दो व्यक्तियों का जन्म हुआ था। A, R का/की जीवनसाथी नहीं है तथा A, E से आयु में बड़ा/बड़ी है। T के/की जीवनसाथी और F के बीच में केवल दो व्यक्तियों का जन्म हुआ था तथा F का जन्म, B के जन्म के ठीक बाद हुआ था। R के/की जीवनसाथी का जन्म या तो मई या जून में हुआ था। U के/की जीवनसाथी का जन्म 30 दिनों वाले महीने में नहीं हुआ था। C का जन्म 31 दिनों वाले महीने में हुआ था तथा C, P का/की जीवनसाथी है। Q न तो A और न ही F का/की जीवनसाथी है। B और F के जन्म के महीनों के दिनों की संख्या का योगफल साठ है।

If D was on the 5th and A was born on the 15th, then the number of days between birth dates of A and D is ____.

यदि D का जन्म 5 तारीख को हुआ था और A का जन्म 15 तारीख को हुआ था, तो A और D के जन्म की तारीखों के बीच दिनों की संख्या ____ है।

  • 65

  • 43

  • 50

  • 31

  • 64

Question 9:

Average number of admission in a year in 5 IIT colleges Such as Delhi, Madras, Bombay, Roorkee and Kanpur is 740. Find the number of admission in Roorkee, if total 1645 students taken admission in Delhi and Bombay combined and the average number of admission in Madras and Kanpur is 695.

दिल्ली, मद्रास, बॉम्बे, रुड़की और कानपुर जैसे 5 IIT कॉलेजों में समान वर्ष में प्रवेश का औसत संख्या 740 है। यदि संयुक्त रूप से दिल्ली और बॉम्बे में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या 1645 है तथा मद्रास में और कानपुर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का औसत संख्या 695 है, तो रुड़की में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात करें।

  • 776

  • 665

  • 672

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • 565

Question 10: IBPS RRB PO Test 10 3

  • 1: 2

  • 18: 25

  • 2: 5

  • 14: 15        

  • 3: 4

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.