IBPS RRB OS-1 Paid Test 9

Question 1:

निर्देश: नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का दें:

Direction: Study the following information carefully and answer the questions given below.

आठ अलग–अलग मंजिल पर आठ लोग रहते हैं। वे यानी A, B, C, D, E, F, G, और H हैं और एक मंजिल खाली है। सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है, उससे ऊपर के मंजिल की संख्या 2 है और इसी प्रकार सबसे ऊपर के मंजिल की संख्या 9 हैं। प्रत्येक का अलग–अलग वजन होते हैं अर्थात 35, 37, 39, 40, 42, 45, 47, और 50 एक ही क्रम में जरूरी नहीं हैं।

There are eight persons live on nine different floors. They are i.e.  A, B, C, D, E, F, G and H and one floor is vacant. The lowermost floor is number 1, above the floor is number 2 and so on. And the topmost floors are number 9. Each one has different weights i.e.  35, 37, 39, 40, 42, 45, 47, and 50 are not necessarily in the same order.
H सम क्रमांकित मंजिल पर रहता है लेकिन आठवीं मंजिल पर नहीं रहता है।

वह जो सबसे निचले मंजिल पर रहता है उसका वजन 40 किलो है। G  उस व्यक्ति के तुरंत ऊपर रहता है जिसका वजन 39 किलो है। दो लोग D और B के बीच में बैठते हैं और उनमें से दोनों विषम संख्या क्रमांकित मंजिल पर रहते हैं। खाली मंजिल विषम संख्या मंजिल पर नहीं है। B D के ऊपर के किसी एक मंजिल में रहता है। G सम क्रमांकित मंजिल पर रहता है। जिसका  वजन 42 किग्रा है, उस व्यक्ति के तुरंत नीचे रहता है जिसका वजन 50 किलो है। वह जो छठे मंजिल पर रहता है उसका वजन 47 किलो है। D सबसे निचले मंजिल पर नहीं रहता है और दूसरी मंजिल खाली नहीं है। F उस व्यक्ति के तुरंत ऊपर रहता है जिसका वजन 35 किलो है। A C के ऊपर के किसी एक मंजिल में रहता है।G आठवीं  मंजिल पर नहीं रहता है। H का वजन न तो 45 किलो और न ही 42 किलो है। आठवीं मंजिल खाली नहीं है। F सम क्रमांकित मंजिल पर रहता है। F दूसरा सबसे भारी नहीं है। C सबसे निचले मंजिल पर नहीं रहता है।

H lives on even number floor but not on eighth floor. The one who stays on lowermost floor whose weight is 40kg. G stays immediately above of the one whose weight is 39kg. Two persons sit between D and B and both of them stay on odd number floor. Vacant floor is not on odd number floor. B is one of the floors above D.  G stays on even numbered floor.  The one whose weight is 42kg stays immediately below one of the one whose weight is 50kg. The one who stays on sixth floor whose weight is 47kg. D does not stay on lowermost floor and second floor is not vacant. F stays immediately above of the one whose weight is 35kg. A live one of the floors above C.  G does not stays on eighth floor. H’s weight is neither 45kg nor 42kg. Eighth floor is not vacant. F stays on even numbered floor. F is not the second heaviest. C does not stay on lowermost floor.

 Who among the following persons stay immediately below of the one whose weight is 42 kg? निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन 42 किलो वजन वाले व्यक्ति के तुरंत नीचे रहता है?

  • A

  • None of these इनमे से कोई नहीं

Question 2: IBPS RRB OS-1 Paid Test 9 2

  • 24%         

  • None of the above उपरोक्त में से कोई नहीं

  • Cannot determined निर्धारित नहीं किया जा सकता     

  • 53%

  • 63%       

Question 3:

Suganya sends 60% of her income.  If her income is increased by 12% and her expenditure also increases by 5% as compared to her previous expenditure, then what must be the percentage increase in her savings? सुगान्या अपनी आय का 60% बचाती है। यदि उसकी आय में 12% की वृद्धि हुई है और उसके पिछले व्यय की तुलना में उसका व्यय 5% बढ़ता है, तो उसकी बचत में प्रतिशत वृद्धि क्या होनी चाहिए?

  • 22.5%     

  • 18.5%

  • 17.5% 

  • 28.5% 

  • 25.25%   

Question 4: IBPS RRB OS-1 Paid Test 9 3

  • One  एक

  • Two दो

  • Four चार  

  • None of these इनमे से कोई नहीं

  • None        कोई नहीं

Question 5:

A man borrowed a sum of Rs 50440 from a bank and promises to pay the amount in 3 annual equal installments at the rate of 5% per annum compounded annually. Find the value of each installment.

एक व्यक्ति ने बैंक से 50440 रुपये का उधार लिया और सालाना 5% प्रतिवर्ष वार्षिक संयोजित की दर से 3 वार्षिक बराबर किस्तों में राशि का भुगतान करने का वादा किया। प्रत्येक किश्त का मान ज्ञात करें।

  • Rs 14912

  • Rs 16322 

  • Rs 18462

  • Rs 14662

  • Rs 18522

Question 6:

निर्देश: इनमें से प्रत्येक प्रश्न में, एक संख्या श्रृंखला दी गई है। प्रत्येक श्रृंखला में, केवल एक संख्या लुप्त है। लुप्त संख्या का पता लगाएं।

Direction: In each of these questions, a number series is given. In each series, only one number is missing. Find out the missing number.

  12, 13, 17, 44, 60, 185, ?

  • 256

  • 276 

  • 246 

  • 380 

  • 221

Question 7:

निर्देश: निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में, दो समीकरण (i) और (ii) दिए

  गए हैं। आपको उन्हें हल करना हैं और सही विकल्प ढूंढना हैं।

Direction: In each of the following questions, two equations (i) and (ii) are given. You have to solve them and find the correct option.

  (a) x >y 

(b) x< y   

(c) x ≤ y         

  (d) x ≥ y

(e) x = y Or cannot be determined x=y या निर्धारित नहीं किया जा सकता

  I. x2 – 7/2 x + 5/2 = 0          II. y2 + y/2 – 14 = 0

  • b

  • d

  • e

  • c

  • a

Question 8:

The probability of selection of three candidates X, Y and Z in an organization is 2/5, 5/6 and 4/7 respectively. Find the probability that exactly one of them got selected?

एक संगठन में तीन उम्मीदवारों X, Y और Z के चयन की प्रायिक्ता क्रमशः 2/5, 5/6 और 4/7 है। प्रायिक्ता ज्ञात करें कि उनमें से एक का निश्चित रूप से चयन किया जाता है?

  • 33/70

  • 2/53       

  • 33/47 

  • 3/65       

  • 21/70

Question 9: IBPS RRB OS-1 Paid Test 9 8

  • Rs 15.4 lakhs 15.4 लाख रुपये

  • Rs 12.1 lakhs 12.1 लाख रुपये               

  • Rs 14.1 lakhs 14.1 लाख रुपये

  • Rs 18.1 lakhs 18.1 लाख रुपये

  • Rs 13.5 lakhs 13.5 लाख रुपये 

Question 10:

Suganya sends 60% of her income.  If her income is increased by 12% and her expenditure also increases by 5% as compared to her previous expenditure, then what must be the percentage increase in her savings? सुगान्या अपनी आय का 60% बचाती है। यदि उसकी आय में 12% की वृद्धि हुई है और उसके पिछले व्यय की तुलना में उसका व्यय 5% बढ़ता है, तो उसकी बचत में प्रतिशत वृद्धि क्या होनी चाहिए?

  • 18.5%

  • 28.5% 

  • 25.25%   

  • 17.5% 

  • 22.5%     

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.