IBPS RRB OA Test 7
Question 1:
निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Directions : Answer the questions based on the information given below:
बिंदु J बिंदु H के 3 मी दक्षिण में है। बिंदु D बिंदु B के 14 मी पूर्व में है।
बिंदु E बिंदु C के 5 मी पश्चिम में है। बिंदु S बिंदु E के दक्षिण पश्चिम में है।
बिंदु E बिंदु H के 7 मी उत्तर में है। बिंदु D बिंदु C के 7 मी दक्षिण में है।
बिंदु S बिंदु B के 3 मी उत्तर में है।
Point J is 3m south of point H. Point D is 14m east of point B.
Point E is 5m west of point C. Point S is in south west of point E.
Point E is 7m north of point H. Point D is 7m south of point C.
Point S is 3m to the north of point B.
What is the direction of point C with respect to point S?
बिंदु S के सन्दर्भ में बिंदु C किस दिशा में है?
Question 2:
निर्देश : दिए गये समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Direction : What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
(7291/3 + 2891/2)% of 2600 = ?
Question 3:
निर्देश : दिए गए प्रश्न में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आएगा?(नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है। )
Direction : What approximate value will come in place of the question mark (?) in the following question?(Note: You are not expected to calculate the exact value.)
{(752.09 – 43.04 × 7.94) ÷ 16.9} = ?
Question 4:
Question 5:
How many such pairs of letters are there in the word ‘ERADICATE’ each of which has as many letters between them in the word in forward and backward direction as in the English alphabet?
शब्द ‘ERADICATE’ में आगे और पीछे दोनों की दिशा में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में होते हैं?
Question 6:
निर्देश : दिए गए प्रश्न में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आएगा?(नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है। )
Direction : What approximate value will come in place of the question mark (?) in the following question?(Note: You are not expected to calculate the exact value.)
24.09 × 11.11+ 359.94 ÷ 14.89 = ?
Question 7:
Three numbers a, b and c are co-prime to each other such that ab = 713 and bc = 1147. Find the value of (a + b + c).
तीन संख्याएँ a, b और c एक-दूसरे की सह-अभाज्य हैं जैसे कि ab = 713 और bc = 1147 है। (a + b + c) का मान ज्ञात कीजिए।
Question 8:
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Directions : Answer the questions based on the information given below.
एक कक्षा के खंड ‘A’, ‘B’ और ‘C’ में लड़कों की संख्या का अनुपात क्रमशः 9: 8: 5 है। खंड’B’ में 60% छात्र लड़कियां हैं जो खंड’A’ में लड़कियों की संख्या से 25% कम हैं। खंड’B’ में छात्रों की कुल संख्या 1200 है जबकि खंड 'C ’ में छात्रों की कुल संख्या खंड 'A’ के छात्रों की संख्या से 36% कम है।
Ratio of number of boys in section ‘A’, ‘B’ and ‘C’ of a class is 9:8:5 respectively. 60% of students in section ‘B’ are girls which is 25% less than number of girls in section ‘A’. Total number of students in section ‘B’ is 1200 while total number of students in section ‘C’ is 36% less than number of students in section ‘A’.
Ratio of number of boys and girls in section ‘A’ is:
खंड ‘A’ में लड़कों और लड़कियों की संख्या का अनुपात कितना है:
Question 9:
निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Directions : Answer the questions based on the information given below.
यह प्रश्न 3 अक्षरों के पांच शब्द श्रृंखला पर आधारित हैं।
SUN ROT SAW BUZ PIT
नोट: पहले, दुसरे और तीसरे अक्षर को बाएं से माना गया है।
These questions are based on five 3 letters word series.
SUN ROT SAW BUZ PIT
Note: The 1st, 2nd, 3rd letters are considered from left.
If all the words are written together without any space from left to right then which of the following is sixth letter to the left of twelfth letter from the left end?
यदि सभी शब्दों को बिना किसी रिक्त स्थान के एक साथ बाएं से दाएँ लिखा जाता है तो बाएं छोर से बारहवें अक्षर के बाएं से छठा अक्षर कौन सा होगा?
Question 10:
निर्देश : दिए गये समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Directions : What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
40% of {(5/8) of 128 + (2/9) of 360} = ?