IBPS RRB OA Test 7

Question 1:

निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

 

Directions : Answer the questions based on the information given below.

दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I और J एक दस-तलीय ईमारत में रहता है जहाँ भूतल को 1 और इसके तत्काल ऊपर के तल को 2 और इसी तरह अन्य तलों को अंकित किया गया है।

I शीर्षतम तल पर रहता है। चार व्यक्ति G और B के बीच रहते हैं। C B के तत्काल ऊपर रहता है। I और H के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है। B G के नीचे रहता है। A H के ऊपर रहता है। दो व्यक्ति J और F के बीच रहते हैं। E F के तत्काल नीचे रहता है। D एक विषम संख्या से अंकित तल पर रहता है।  

Ten people A, B, C, D, E, F, G, H, I and J live on ten floored building, whose ground floor is numbered as 1 and floor immediately above the ground floor is numbered as 2 and so on.

I lives on topmost floor. Four people live between G and B. C lives immediately above B. Only one person lives between I and H. B lives below G. A lives above H. Two persons live between J and F. E lives immediately below F. D lives on an odd-numbered floor.

Who among the following lives on ground floor?

निम्नलिखित में से कौन भूतल पर रहता है?

  • B

  • C

  • None of the above इनमे से कोई नहीं

  • D

  • J

Question 2:

निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

आठ व्यक्ति का जन्म आठ विभिन्न वर्षों अर्थात 1996, 1998, 1999, 2000, 2001, 2002, 2003 और 2004 के समान तारीख 31st दिसंबर को होता है। इनकी आयु की गणना 31st दिसंबर 2021 के सन्दर्भ में की जाती है।

(वह व्यक्ति, जिसका जन्म 1996 में होता है, सबसे बड़ा है और वह व्यक्ति, जिसका जन्म 2004 में होता है, सबसे छोटा है। )

तीन से अधिक व्यक्तियों का जन्म दीपक के बाद होता है। केवल दो व्यक्तियों का जन्म दीपक और हितेश के बीच होता है जहाँ हितेश का जन्म दीपक के बाद होता है। तरूण की आयु 23 वर्ष है। विराट का जन्म 2002 के बाद किसी एक वर्ष में होता है। मोहित का जन्म सुरभि के तत्काल पहले होता है। जतिन सुरभि से बड़ा है। ललित इन सब में सबसे बड़ा है।

Eight persons were born in eight different years i.e., 1996, 1998, 1999, 2000, 2001, 2002, 2003 and 2004 and on the same date i.e., 31st December. Their ages are calculated as on 31st December 2021.

(The one, who was born in 1996 is the eldest and the one, who was born in 2004 is the youngest among all)

More than three persons were born after Deepak. Only two persons were born between Deepak and Hitesh such that Hitesh was born after Deepak. Age of Tarun is 23 years. Virat was born in one of the years after 2002. Mohit was born immediately before Surbhi. Jatin is elder than Surbhi. Lalit is eldest among all.

The age of Mohit is _____ as on 31st December, 2021.

31 दिसंबर, 2021 के सन्दर्भ में मोहित की आयु _____ है।

  • 20 years 20 वर्ष

  • 21 years 21 वर्ष

  • 17 years 17 वर्ष      

  • Can’t be determined निर्धारित नहीं किया जा सकता

  • 19 years  19 वर्ष     

Question 3:

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए कथनों को सत्य मानकर, यह तय करना है कि दिए गए तीन निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है और फिर उसी अनुसार अपना उत्तर दें।

Direction : In the question, assuming the given statements to be true, find which of the conclusion (s) among given three conclusions is /are definitely true and then give your answer accordingly.

Statements: Q ≥ B>D>E; C >U ≤ K <E

कथन: Q ≥ B>D>E; C >U ≤ K <E

Conclusions: I. Q>U     II. C <B III. D> C

निष्कर्ष: I. Q>U           II. C <B       III. D> C

  • Only conclusion I is true. केवल निष्कर्ष I सत्य है          

  • Only conclusion III is true. केवल निष्कर्ष III सत्य है                    

  • All conclusions I, II and III are true. सभी निष्कर्ष I, II और III सत्य है

  • Only conclusions I and II are true. केवल निष्कर्ष I और II सत्य है

  • Only conclusions I and III are true. केवल निष्कर्ष I और III सत्य है

Question 4:

निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

एक कूट भाषा में,

I. ‘start of monsoon arriving’ का कूट है ‘een, qcn, snn, rtn’

II. ‘arriving flood very chances’ का कूट है ‘imn, ppn, enn, qcn’

III. ‘chances regarding very start’ का कूट है ‘ppn, rrn, een, imn’

IV. ‘portfolio chances of monsoon’ का कूट है ‘imn, pqn, rtn, snn’

In a certain language,

I. ‘start of monsoon arriving’ is coded as ‘een, qcn, snn, rtn’

II. ‘arriving flood very chances’ is coded as ‘imn, ppn, enn, qcn’

III. ‘chances regarding very start’ is coded as ‘ppn, rrn, een, imn’

IV. ‘portfolio chances of monsoon’ is coded as ‘imn, pqn, rtn, snn’

Which of the following could be coded as ‘ppn qcn’?

निम्नलिखित में से किसका कूट ‘ppn qcn’ है?

  • either (A) or (D) या तो (A) या (D)

  • very arriving बहुत आने वाली

  • chances regarding संभावनाएँ

  • monsoon regarding मानसून के बारे में

  • flood very बाढ़ बहुत       

Question 5:

निर्देश : दिए गये समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?

Directions : What will come in the place of question mark (?) in the given expression?

40% of {(5/8) of 128 + (2/9) of 360} = ?

  • 48

  • 56

  • 86

  • 72

  • 64

Question 6:

Ratio of present age of ‘A’, ‘B’ and ‘C’ is 11:13:9 respectively. After 4 years, the ratio of ages of ‘A’ and ‘B’ will be 6:7. Find present age of ‘C’.

‘A’, ‘B’ और ‘C’ की वर्तमान आयु का अनुपात क्रमशः 11:13:9 है। 4 वर्ष बाद, 'A' और 'B' की आयु का अनुपात 6:7 हो जाएगा। 'C' की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।

  • 36 years 36 वर्ष      

  • 45 years 45 वर्ष

  • None of these इनमे से कोई नहीं

  • 18 years 18 वर्ष      

  • 27 years 27 वर्ष

Question 7:

निर्देश :  नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

एक कक्षा के खंड ‘A’, ‘B’ और ‘C’ में लड़कों की संख्या का अनुपात क्रमशः 9: 8: 5 है। खंड’B’ में 60% छात्र लड़कियां हैं जो खंड’A’ में लड़कियों की संख्या से 25% कम हैं। खंड’B’ में छात्रों की कुल संख्या 1200 है जबकि खंड 'C ’ में छात्रों की कुल संख्या खंड 'A’ के छात्रों की संख्या से 36% कम है।

Ratio of number of boys in section ‘A’, ‘B’ and ‘C’ of a class is 9:8:5 respectively. 60% of students in section ‘B’ are girls which is 25% less than number of girls in section ‘A’. Total number of students in section ‘B’ is 1200 while total number of students in section ‘C’ is 36% less than number of students in section ‘A’.

Percentage of girls in section ‘C’ out of total number of students in the same section is:

खंड ‘C’ में लड़कियों की संख्या उसी खंड में छात्रों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?

  • 64.75%

  • 68.25%

  • 68.50%

  • None of these इनमे से कोई नहीं

  • 68.75%

Question 8:

निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

Directions : Answer the questions based on the information given below.

सात व्यक्ति, L, M, N, O, P, Q और R, एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं जिसमे आठ सीट हैं। इनमे से प्रत्येक उत्तर का सामना करता है। एक सीट खाली है।

नोट: यदि एक व्यक्ति दो व्यक्तियों के बीच बैठा है, तो उनके बीच दो सीट हो सकते हैं या नहीं भी हो सकते हैं। यदि एक व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के बगल में बैठा है, तो उनके बीच खाली सीट हो सकता है या नहीं भी हो सकता है। यदि एक व्यक्ति का सीट किसी अन्य व्यक्ति के सीट के दाएँ/बाएं से दुसरे स्थान पर है तो उनके बीच खाली सीट हो सकता है या नहीं हो सकता है।

Seven persons, L, M, N, O, P, Q and R, are sitting in a straight row of eight seats. Each of them is facing north. One seat is vacant.

Note: If a person is sitting between two persons, then there may or may not be two seats between them. If a person is sitting adjacent to another person, then there may or may not be a vacant seat between them. If a person’s seat is second to the left/right of another person’s seat then the seat between them may or may not be vacant.

M P के बाएं से दूसरा व्यक्ति है। N की सीट P की सीट के दाएँ से दुसरे स्थान पर है। एक व्यक्ति N और O के बीच बैठा है। खाली सीट अंतिम छोर पर नहीं है। O M के बगल में नहीं बैठा है। Q की सीट O की सीट के बगल में है। कम से कम दो व्यक्ति Q और P के बीच बैठे है। R M के बगल में नहीं बैठा है। R और L के बीच की सीट की संख्या एक नहीं है। N खाली सीट के बगल में नहीं बैठा है। खाली सीट P की सीट और N की सीट के ठीक मध्य में नहीं है।    

M is 2nd person to the left of P. N’s seat is 2nd to the right of P’s seat. One person is sitting between N and O. Vacant seat is not at the extreme ends. O is not sitting adjacent to M. Q’s seat is adjacent to O’s seat. At least two persons are sitting between Q and P. R is not sitting adjacent to M. The number of seats between the seats of R and L is not one. N is not sitting adjacent to the vacant seat. Vacant seat is not exactly in the middle of P’s seat and N’s seat.

If Y is sitting adjacent to L, then how many persons are sitting between Y and Q?

यदि Y L के बगल में बैठा है, तो Y और Q के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • 4

  • 1

  • None कोई भी नहीं

  • 3

  • 2

Question 9:

Kim travelled with a speed of 45 km/hr for (x + 6) hours while Trump travelled with a speed of 32 km/hr for (1.5x – 4) hours. If Kim travelled 380 km more than Trump, then find the value of ‘x’.

किम ने (x + 6) घंटे के लिए 45 किमी/घंटा की गति से यात्रा की, जबकि ट्रम्प ने 32 किमी/घंटा की गति से (1.5x - 4) घंटे की यात्रा की। यदि किम ने ट्रम्प से 380 किमी अधिक यात्रा की, तो 'x' का मान ज्ञात कीजिए।

  • 6

  • 5

  • 3

  • 4

  • 8

Question 10:

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में तीन कथन के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको दिए गए तीनों कथन को सत्य मानना है भले ही वह ज्ञात तथ्यों से भिन्न भी हो और फिर यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष इन कथनों का तर्कसंगत अनुसरण करता है।

Direction : In the question below there are three statements followed by two conclusions I and II. You have to take the three given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the three statements disregarding commonly known facts.

Statements: Only a few child is boy

कथन: केवल कुछ चाइल्ड बॉय है

All boy is girl सभी बॉय गर्ल है

Only a few girl is person केवल  कुछ गर्ल पर्सन है

निष्कर्ष: I. सभी बॉय के चाइल्ड होने की संभावना है

Conclusions: I. All boys being child is a possibility

II. Some boy can be person कुछ बॉय पर्सन हो सकते है

  • None of the above इनमे से कोई नहीं

  • Only conclusion I follows केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

  • Only conclusion II follows केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

  • Both conclusion I and conclusion II follow दोनों निष्कर्ष I और निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

  • Neither conclusion I nor conclusion II follows ना ही निष्कर्ष I ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.