IBPS RRB OA Test 6
Question 1:
निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Directions : Answer the questions based on the information given below.
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V के पास भिन्न-भिन्न संख्या में लैपटॉप हैं - 10, 20, 30, 40, 50, 60 और 70।
Seven persons P, Q, R, S, T, U and V have different number of laptops among 10, 20, 30, 40, 50, 60 and 70.
इनमे से प्रत्येक के पास भिन्न भिन्न ब्रांडों के लैपटॉप हैं - एसर, एप्पल, आसुस, डेल, एचपी, माइक्रोमैक्स और श्याओमी।
Each of them has laptops of different brands among Acer, Apple, Asus, Dell, HP, Micromax and Xiomi.
S के पास एचपी ब्रांड का लैपटॉप है। Q के पास 30 लैपटॉप है। P और T (जिसके पास डेल लैपटॉप है) के लैपटॉप की संख्या के बीच का अंतर 30 है पर इनमे से किसी भी व्यक्ति के पास 70 लैपटॉप नहीं है। एक व्यक्ति के पास 60 माइक्रोमैक्स लैपटॉप है। ना ही U ना ही V के पास माइक्रोमैक्स या एप्पल लैपटॉप है। P के पास उस व्यक्ति से कम लैपटॉप है, जिसके पास एप्पल लैपटॉप है। U के पास T से अधिक लैपटॉप है पर सबसे अधिक नहीं। V के पास उस व्यक्ति से अधिक लैपटॉप है, जिसके पास आसुस लैपटॉप है। P के पास उस व्यक्ति से कम लैपटॉप है, जिसके पास आसुस लैपटॉप है।
S has laptops of HP brand. Q has 30 laptops. The difference in number of laptops of P and T, who has Dell laptops, is 30 but none of them has 70 laptops. One person has 60 Micromax laptops. Neither U nor V has Micromax or Apple laptop. P has lesser laptops than the one, who has Apple laptops. U has more laptops than T but not the highest. V has more laptops than the one, who has Asus laptops. P has lesser laptops than the one, who has Asus laptops.
______ के पास माइक्रोमैक्स लैपटॉप है।
_____ has Micromax laptops.
Question 2:
Question 3:
‘A’ और ‘B’ की आय क्रमशः रु. 5600 and रु. 4800 है। यदि उनका व्यय क्रमशः रु. 3200 और रु. 3000 है तो उनकी बचत का अनुपात ज्ञात कीजिए।
The incomes of ‘A’ and ‘B’ are ₹5600 and ₹4800, respectively. If their expenditures are ₹3200 and ₹3000, respectively, then find the ratio of their savings.
Question 4:
निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Direction : What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
? = 45% of 2400 – 152 – 282
Question 5:
Question 6:
निर्देश : निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Direction : What will come in place of the question mark (?) in the following series?
22, 24, 36, 66, 122, ?
Question 7:
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Directions : Answer the questions based on the information given below.
12 व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक पंक्ति में छह व्यक्ति बैठे हैं। P, Q, R, S, T और U पंक्ति 1 में बैठे हैं जबकि A, B, C, D, E और F पंक्ति 2 में बैठे हैं। पंक्ति 1 में बैठे व्यक्तियों का मुख दक्षिण की तरफ और पंक्ति 2 में बैठे व्यक्तियों का मुख उत्तर की ओर हैं। दोनों पंक्तियों में व्यक्ति एक दूसरे का सामना करते हैं। प्रत्येक आसन्न व्यक्ति के बीच की दूरी समान है।
12 persons sit in two parallel rows such that six persons sit in each row. P, Q, R, S, T and U sit in row 1 while A, B, C, D, E and F sit in row 2. Persons in row 1 face south persons in row 2 face north. Persons in both rows face each other. The distance between each adjacent person is same.
T, R के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और इनमें से कोई भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। A और D अंतिम छोर पर बैठे हैं। F, Q के विपरीत बैठा है और Q, R के आसन्न नहीं बैठा है। B, E के तत्काल बाएं बैठा है लेकिन T के विपरीत नहीं बैठा है। S, P के दाएं बैठा है और P अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। U, A के विपरीत नहीं है।
T sits second to the right of R and none of them sit at extreme end. A and D sit on the extreme ends. F sits opposite to Q, who does not sit adjacent to R.B sits immediate left of E but not opposite to T.S sits to the right of P, who does not sit at extreme end. U is not opposite to A.
U के दाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
Who sits second to the right of U?
Question 8:
निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Direction : What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
432 ÷ 18 – 798 ÷ 19 + 736 ÷ 16 = ?
Question 9:
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Directions : Answer the questions based on the information given below.
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक आयताकार मेज के चारों ओर इस तरह बैठे हैं कि उनमें से चार चार कोनों पर बैठते हैं जबकि अन्य चार प्रत्येक भुजा के बीच में बैठते हैं। जो चारों कोनों पर बैठते हैं वे केंद्र की ओर मुख करके बैठते हैं जबकि जो भुजाओं के बीच में बैठते हैं वे केंद्र से दूर मुख करके बैठते हैं।
Eight persons P, Q, R, S, T, U, V and W are sitting around a rectangular table in such a way that four of them sit at four corners while the other four sit in the middle of each side. Those, who sit at the four corners face towards the centre while those who sit in the middle of the sides face away from the centre.
T, Q के बाएं तीसरे स्थान पर बैठता है। U और Q के बीच दो व्यक्ति बैठते हैं। S, U के ठीक दाएं बैठता है। V, W के बाएं दूसरे स्थान पर बैठता है। W, R का निकटतम पड़ोसी है, जो केंद्र से दूर मुख करके बैठता है। P, S का निकटतम पड़ोसी नहीं है। Q छोटी भुजा पर नहीं बैठता है।
T sits third to the left of Q. Two persons sit between U and Q. S sits to the immediate right of U. V sits second to the left of W. W is an immediate neighbor of R, who faces away from the centre. P is not an immediate neighbor of S. Q doesn’t sit on shorter side.
P के ठीक बाएं कौन-सा व्यक्ति बैठा है?
Who sits immediate left of P?
Question 10:
निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Directions : Answer the questions based on the information given below.
सात व्यक्ति, A, B, C, D, E, F और G को भिन्न भिन्न रंग पसंद है - हरा, नीला, काला, पीला, गुलाबी, ग्रे और लाल।इनमे से प्रत्येक समान वर्ष के तीन विभिन्न महीने में कार खरीदते हैं (जनवरी, फरवरी और मार्च)।
Seven persons, A, B, C, D, E, F and G like different colours, Green, Blue, Black, Yellow, Pink, Grey, and Red. Each of them bought car in three different months (January, February and March) in the same year.
कम से कम दो व्यक्ति समान महीने में कार खरीदते हैं।वह व्यक्ति, जिसे नीला पसंद है, 31 दिनों के महीने में कार नहीं खरीदता है। A को पीला पसंद है और वह जनवरी में कार खरीदता है। D मार्च में कार खरीदता है। दोनों G और F समान महीने में कार खरीदते हैं। B, जिसे गुलाबी पसंद है, फरवरी में कार खरीदता है।ना ही G ना ही F को नीला पसंद है। E को काला पसंद है।ना ही D ना ही G को ग्रे पसंद है। वह व्यक्ति, जिसे हरा और लालपसंद है, समान महीने में कार नहीं खरीदता है।
At least two persons bought car in the same month. Person, who likes Blue doesn’t buy car in the month of 31 days. A likes Yellow and bought car in January. D bought car in March. Both G and F bought car in the same month. B, who likes Pink, bought car in February. Neither G nor F likes Blue. E likes Black. Neither D nor G likes Grey. Persons, who like Green and Red don’t buy the car in the same month.
निम्नलिखित में से कौन जनवरी में कार खरीदता है?
Who among the following bought the car in January?