IBPS RRB OA Test 6
Question 1:
निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Directions : Answer the questions based on the information given below.
सात व्यक्ति, A, B, C, D, E, F और G को भिन्न भिन्न रंग पसंद है - हरा, नीला, काला, पीला, गुलाबी, ग्रे और लाल।इनमे से प्रत्येक समान वर्ष के तीन विभिन्न महीने में कार खरीदते हैं (जनवरी, फरवरी और मार्च)।
Seven persons, A, B, C, D, E, F and G like different colours, Green, Blue, Black, Yellow, Pink, Grey, and Red. Each of them bought car in three different months (January, February and March) in the same year.
कम से कम दो व्यक्ति समान महीने में कार खरीदते हैं।वह व्यक्ति, जिसे नीला पसंद है, 31 दिनों के महीने में कार नहीं खरीदता है। A को पीला पसंद है और वह जनवरी में कार खरीदता है। D मार्च में कार खरीदता है। दोनों G और F समान महीने में कार खरीदते हैं। B, जिसे गुलाबी पसंद है, फरवरी में कार खरीदता है।ना ही G ना ही F को नीला पसंद है। E को काला पसंद है।ना ही D ना ही G को ग्रे पसंद है। वह व्यक्ति, जिसे हरा और लालपसंद है, समान महीने में कार नहीं खरीदता है।
At least two persons bought car in the same month. Person, who likes Blue doesn’t buy car in the month of 31 days. A likes Yellow and bought car in January. D bought car in March. Both G and F bought car in the same month. B, who likes Pink, bought car in February. Neither G nor F likes Blue. E likes Black. Neither D nor G likes Grey. Persons, who like Green and Red don’t buy the car in the same month.
निम्नलिखित में से किस महीने में तीन व्यक्ति कार खरीदते हैं?
In which of the following months three persons bought the car?
Question 2:
शब्द “HANGOUTS” में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने वर्णमाला श्रृंखला में हैं?
How many pairs of letters are there in the word “HANGOUTS” which has as many letters between them in the word as in the alphabetical series?
Question 3:
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
एक जिले में 2 गांव (गांव A और गांव B) हैं। गांव 'A' की कुल जनसंख्या 22000 है। गांव ‘A’ में पुरुषों की संख्या गांव ‘A’ में महिलाओं की संख्या से 20% अधिक है। गाँव 'B' की कुल जनसंख्या, गाँव 'A' की कुल जनसंख्या से 50% अधिक है। गाँव 'B' में पुरुषों की संख्या और महिलाओं की संख्या का अनुपात 5:6 है।
Directions : Answer the questions based on the information given below.
There are 2 villages (village A and village B) in a district. Total population of village ‘A’ is 22000. Number of males in village ‘A’ is 20% more than the number of females in village ‘A’. Total population of village ‘B’ is 50% more than total population of village ‘A’. Ratio of number of males to number of females. The ratio of the number of males to the number of females in village 'B' is 5:6.
गांव ‘A’ और ‘B’ में महिलाओं की कुल संख्या दोनों गांवों की कुल जनसंख्या का (लगभग) कितना प्रतिशत है?
Number of females in villages ‘A’ and ‘B’ together is what percentage (approximately) of the total population of both villages?
Question 4:
निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Direction : What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
622 – 332 = ? × 19
Question 5:
निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Direction : What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
(672 × 528) ÷ (12 × 24) + 268 = 50 × ?
Question 6:
Question 7:
'A' और 'B' ने एक निश्चित राशि को क्रमशः 5:4 के अनुपात में निवेश करके एक व्यवसाय शुरू किया। प्रत्येक 4 महीने के बाद, वे अपने संबंधित निवेश को अपने प्रारंभिक निवेश के 20% और 25% तक कम कर देते हैं। उनके वार्षिक लाभ का अनुपात ज्ञात कीजिए।
‘A’ and ‘B’ started a business by investing certain sum in the ratio 5:4, respectively. After every 4 months, they decrease their respective investments by 20% and 25% of their initial investments. Find the ratio of their annual profits.
Question 8:
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Directions : Answer the questions based on the information given below.
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक आयताकार मेज के चारों ओर इस तरह बैठे हैं कि उनमें से चार चार कोनों पर बैठते हैं जबकि अन्य चार प्रत्येक भुजा के बीच में बैठते हैं। जो चारों कोनों पर बैठते हैं वे केंद्र की ओर मुख करके बैठते हैं जबकि जो भुजाओं के बीच में बैठते हैं वे केंद्र से दूर मुख करके बैठते हैं।
Eight persons P, Q, R, S, T, U, V and W are sitting around a rectangular table in such a way that four of them sit at four corners while the other four sit in the middle of each side. Those, who sit at the four corners face towards the centre while those who sit in the middle of the sides face away from the centre.
T, Q के बाएं तीसरे स्थान पर बैठता है। U और Q के बीच दो व्यक्ति बैठते हैं। S, U के ठीक दाएं बैठता है। V, W के बाएं दूसरे स्थान पर बैठता है। W, R का निकटतम पड़ोसी है, जो केंद्र से दूर मुख करके बैठता है। P, S का निकटतम पड़ोसी नहीं है। Q छोटी भुजा पर नहीं बैठता है।
T sits third to the left of Q. Two persons sit between U and Q. S sits to the immediate right of U. V sits second to the left of W. W is an immediate neighbor of R, who faces away from the centre. P is not an immediate neighbor of S. Q doesn’t sit on shorter side.
V के ठीक बाएं कौन बैठा है?
Who sits immediate left of V?
Question 9:
पुरुषोत्तम की मासिक आय ₹18000 है और उसका मासिक व्यय उनकी मासिक बचत से ₹1200 अधिक है।यदि उसकी मासिक बचत में 60% की वृद्धि होती है जबकि उसके मासिक व्यय में 20% की कमी होती है, तो उसकी मासिक आय में कितनी वृद्धि/कमी होगी:
Monthly income of Purushottam is ₹18000 and his monthly expenditure is ₹1200 more than his monthly savings. If his monthly savings is increased by 60% while his monthly expenditure is decreased by 20% then his monthly income will increase/decrease by:
Question 10:
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
एक जिले में 2 गांव (गांव A और गांव B) हैं। गांव 'A' की कुल जनसंख्या 22000 है। गांव ‘A’ में पुरुषों की संख्या गांव ‘A’ में महिलाओं की संख्या से 20% अधिक है। गाँव 'B' की कुल जनसंख्या, गाँव 'A' की कुल जनसंख्या से 50% अधिक है। गाँव 'B' में पुरुषों की संख्या और महिलाओं की संख्या का अनुपात 5:6 है।
Directions : Answer the questions based on the information given below.
There are 2 villages (village A and village B) in a district. Total population of village ‘A’ is 22000. Number of males in village ‘A’ is 20% more than the number of females in village ‘A’. Total population of village ‘B’ is 50% more than total population of village ‘A’. Ratio of number of males to number of females. The ratio of the number of males to the number of females in village 'B' is 5:6.
गाँव 'A' में पुरुषों की संख्या और महिलाओं की संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
Find the difference between number of males and number of females in village ‘A’.