IBPS RRB OA Test 5
Question 1:
Directions: Answer the questions based on the information given below:
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें|
12 persons (A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K and L) sit around a regular hexagonal shaped table. Each of them faces towards the centre. One person sits on each corner. One person sits on the middle of each side. No two persons having names starting with consecutive alphabets sit adjacent to each other.
D sits 4th to the right of B, who sit on one of the corners. Three persons sit between B and E. I sits 3rd to the right of C, who sits adjacent to E. K sits immediate left of H, who sits on one of the corners. Three persons sit between K and J. G sits opposite to J. F doesn’t sit adjacent to C.
12 व्यक्ति (A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K और L) एक नियमित छकोनी मेज़ पर बैठे हैं|इनमे से प्रत्येक का मुख केंद्र की ओर है| एक व्यक्ति प्रत्येक कोने पर बैठा है|एक व्यक्ति प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठा है|वैसे कोई दो व्यक्ति एक दूसरे के बगल में नहीं बैठे हैं जिनके नाम लगातार अक्षर से शुरू होते हैं|
D, B के दाएँ से चौथे स्थान पर बैठा है और B किसी एक कोने पर बैठा है| तीन व्यक्ति B और E के बीच बैठे हैं| I, C के दाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है और C, E के बगल में बैठा है| K, H के तत्काल बाएं ओर बैठा है और H किसी एक कोने पर बैठा है| तीन व्यक्ति K और J के बीच बैठे है| G, J के विपरीत बैठा है| F, C के बगल में नहीं बैठा है|
___ sits immediate right of C.
______ C के तत्काल दाएँ ओर बैठा है|
Question 2:
‘A’ invested ₹4800 in business. ‘B’ joined the business 6 months after ‘A’ with a sum of ₹600 more than ‘A’. Find the profit share of ‘A’ out of total profit of ₹5600 at the end of 1.5 years.
'A' ने एक व्यवसाय में ₹4800 का निवेश किया।'A' के 6 महीने बाद 'B' ‘A’ की तुलना में ₹600 अधिक राशि के साथ व्यवसाय में शामिल होता है।1.5 वर्ष के अंत में ₹5600 के कुल लाभ में से ‘A’ का लाभ हिस्सा ज्ञात कीजिए।
Question 3:
A sum when invested at 24% p.a. simple interest for 5 years amounts to ₹3520. In how many years the same sum will give ₹2880 as interest when invested at same rate of simple interest.
एक राशि को जब 5 वर्षों के लिए 24% प्रतिवर्ष साधारण ब्याज पर निवेश किया जाता है तो वह संचित होकर ₹3520 हो जाती है|कितने वर्षों में समान राशि ब्याज के रूप में ₹2880 प्रदान करेगी जब इसे साधारण ब्याज की समान दर पर निवेश किया जाता है?
Question 4:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Seven persons D, F, H, M, R, T and W are studying in three different colleges i.e., MCM, DAV and FTP with at least two in each college. Each one of them belongs to seven different cities i.e., B, C, E, P, S, X and Y, but not necessarily in the same order.
D, who belongs to city C, studies in DAV with only M. R does not belong to city S. H, who does not study in MCM, belongs to city X. F studies in FTP but does not belong to city B. Those who belong to city P and S study in the same college. W belongs to city E but W does not study in MCM. M does not belong to city Y.
7 व्यक्ति D, F, H, M, R, T और W तीन अलग-अलग कॉलेजों अर्थात MCM, DAV और FTP में पढ़ते हैं जहाँ प्रत्येक कॉलेज में कम से कम दो व्यक्ति पढ़ते हैं। इनमें से प्रत्येक सात अलग-अलग शहरों अर्थात B, C, E, P, S, X और Y के रहने वाले हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।
D, जो शहर C का रहने वाला है, केवल M के साथ DAV में पढ़ता है। R, शहर S का रहने वाला नहीं है। H, जो MCM में नहीं पढ़ता है, शहर X का रहने वाला है। F, FTP में पढ़ता है लेकिन शहर B का रहने वाला नहीं है।वह व्यक्ति, जो शहर P और S के रहने वाले हैं, एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। W शहर E का रहने वाला है लेकिन W, MCM में नहीं पढ़ता है। M शहर Y का रहने वाला नहीं है।
Who among the following studies in the same college with R?
निम्नलिखित में से कौन R के साथ एक ही कॉलेज में पढ़ता है?
Question 5:
Direction: In the question, two equations I and II are given. You have to solve both the equations to establish the correct relation between x and y and choose the correct option.
निर्देश: प्रश्न में दो समीकरण I और II दिए गए हैं। आपको x और y के बीच सही संबंध स्थापित करने के लिए दोनों समीकरणों को हल करना है और सही विकल्प का चयन करना है।
Question 6:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
200% of 75% of 784 = 10% of (42 × ?)
Question 7:
Direction: In the question, two equations I and II are given. You have to solve both the equations to establish the correct relation between x and y and choose the correct option.
निर्देश: प्रश्न में दो समीकरण I और II दिए गए हैं। आपको x और y के बीच सही संबंध स्थापित करने के लिए दोनों समीकरणों को हल करना है और सही विकल्प का चयन करना है।
Question 8:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Seven persons D, F, H, M, R, T and W are studying in three different colleges i.e., MCM, DAV and FTP with at least two in each college. Each one of them belongs to seven different cities i.e., B, C, E, P, S, X and Y, but not necessarily in the same order.
D, who belongs to city C, studies in DAV with only M. R does not belong to city S. H, who does not study in MCM, belongs to city X. F studies in FTP but does not belong to city B. Those who belong to city P and S study in the same college. W belongs to city E but W does not study in MCM. M does not belong to city Y.
7 व्यक्ति D, F, H, M, R, T और W तीन अलग-अलग कॉलेजों अर्थात MCM, DAV और FTP में पढ़ते हैं जहाँ प्रत्येक कॉलेज में कम से कम दो व्यक्ति पढ़ते हैं। इनमें से प्रत्येक सात अलग-अलग शहरों अर्थात B, C, E, P, S, X और Y के रहने वाले हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।
D, जो शहर C का रहने वाला है, केवल M के साथ DAV में पढ़ता है। R, शहर S का रहने वाला नहीं है। H, जो MCM में नहीं पढ़ता है, शहर X का रहने वाला है। F, FTP में पढ़ता है लेकिन शहर B का रहने वाला नहीं है।वह व्यक्ति, जो शहर P और S के रहने वाले हैं, एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। W शहर E का रहने वाला है लेकिन W, MCM में नहीं पढ़ता है। M शहर Y का रहने वाला नहीं है।
Who among the following studies in the same college with R?
निम्नलिखित में से कौन R के साथ एक ही कॉलेज में पढ़ता है?
Question 9:
Direction: In the question, two equations I and II are given. You have to solve both the equations to establish the correct relation between x and y and choose the correct option.
निर्देश: प्रश्न में दो समीकरण I और II दिए गए हैं। आपको x और y के बीच सही संबंध स्थापित करने के लिए दोनों समीकरणों को हल करना है और सही विकल्प का चयन करना है।
I. 7x + 9y = 24 II. 12x+3y+75=7x+100 – 5y
Question 10:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?