IBPS RRB OA Test 5
Question 1:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Question 2:
In the question below there are three statements followed by three conclusions I, II and III. You have to take the three given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the three statements disregarding commonly known facts.
निम्नलिखित प्रश्न में तीन कथन के बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है भले ही वह ज्ञात तथ्यों से भिन्न भी हो और फिर यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष इन कथनों का तर्कसंगत अनुसरण करता है।
Statements: Only bee is insect.
कथन: केवल बी इन्सेक्ट है।
Some bee are ant.
कुछ बी एन्ट है।
Each ant is wasp.
प्रत्येक एन्ट वास्प है।
Conclusions: I. All insect are bee.
निष्कर्ष: I. सभी इन्सेक्ट बी है।
II. Some wasp are insect.
II. कुछ वास्प इन्सेक्ट है।
III. Some bee are wasp.
III. कुछ बी वास्प है।
Question 3:
A bag contains ‘x’ green and ‘x + 1’ red balls. If probability of drawing a red and a green ball from the bag simultaneously is 5/9, then find number of red balls in the bag.
एक बैग में 'x' हरी और 'x + 1' लाल बॉल्स हैं। यदि बैग से एक लाल और हरी बॉल्स एक साथ निकालने की प्रायिकता 5/9 है, तो बैग में लाल बॉल्स की संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 4:
Directions: Answer the questions based on the information given below:
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें:
Nine events A, B, C, D, E, F, G, H and I are held on 2nd of different months (March, April, May, June, July, September, October, November and December) in the same year.
E is held three months after G. Three events are held after B. Two events are held between E and D.
I is held two months before D. A is not held in any month, which has 31 days. F is held after H but not in December.
नौ आयोजन A, B, C, D, E, F, G, H और I एक ही वर्ष के अलग-अलग महीनों (मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर) की 2 तारीख को आयोजित किए जाते हैं।
E, G के तीन महीने बाद आयोजित किया जाता है। B के बाद तीन आयोजन आयोजित किए जाते हैं। E और D के बीच दो आयोजन आयोजित किए जाते हैं।
I को D से दो महीने पहले आयोजित किया जाता है। A का आयोजन 31 दिन वाले किसी भी महीने में नहीं होता है। F का आयोजन H के बाद किया जाता है लेकिन दिसंबर में नहीं।
Find the odd one out:
विषम को खोजें:
Question 5:
Sum of a 2-digit number (x) and the number obtained by reversing its digits (y) is 88. If ‘x’ is prime number and ‘y’ is a composite number, then find the value of (x – y).
एक दो-अंकीय संख्या (x) और उसके अंकों को उलटने से प्राप्त संख्या (y) का योग 88 है। यदि 'x' अभाज्य संख्या है और 'y' एक भाज्य संख्या है, तो (x - y) का मान ज्ञात कीजिए।
Question 6:
Directions: Answer the questions based on the information given below:
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
In a certain language, एक कूट भाषा में,
I. ‘register company now together’ is coded as ‘yga, rra, mba, hba’
I. ‘register company now together’ का कूट है ‘yga, rra, mba, hba’
II. ‘work together in office’ is coded as ‘oba, rra, tba, pba’
II. ‘work together in office’ का कूट है ‘oba, rra, tba, pba’
III. ‘register office of management’ is coded as ‘dba, pba, mba, gba’
III. ‘register office of management’ का कूट है ‘dba, pba, mba, gba’
IV. ‘company in different location’ is coded as ‘vba, yga, cba, oba’
IV. ‘company in different location’ का कूट है ‘vba, yga, cba, oba’
What is the code of the words ‘company location’?
निम्नलिखित में से किस शब्द का कूट "rra" है?
Question 7:
Question 8:
Directions: Answer the questions based on the information given below:
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें:
Nine events A, B, C, D, E, F, G, H and I are held on 2nd of different months (March, April, May, June, July, September, October, November and December) in the same year.
E is held three months after G. Three events are held after B. Two events are held between E and D.
I is held two months before D. A is not held in any month, which has 31 days. F is held after H but not in December.
नौ आयोजन A, B, C, D, E, F, G, H और I एक ही वर्ष के अलग-अलग महीनों (मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर) की 2 तारीख को आयोजित किए जाते हैं।
E, G के तीन महीने बाद आयोजित किया जाता है। B के बाद तीन आयोजन आयोजित किए जाते हैं। E और D के बीच दो आयोजन आयोजित किए जाते हैं।
I को D से दो महीने पहले आयोजित किया जाता है। A का आयोजन 31 दिन वाले किसी भी महीने में नहीं होता है। F का आयोजन H के बाद किया जाता है लेकिन दिसंबर में नहीं।
____ is held immediately after H.
____H के तत्काल बाद आयोजित किया जाता है।
Question 9:
In a test of 50 questions, each question is of worth 3 marks more than that of preceding question. If the 4th question is of 10 marks, then find the maximum marks that can be obtained by a student by attempting 46 questions.
50 प्रश्नों की एक परीक्षा में, प्रत्येक प्रश्न पिछले प्रश्न से 3 अंक अधिक का होता है। यदि चौथा प्रश्न 10 अंकों का है, तो उच्चतम अंक ज्ञात कीजिए जो एक छात्र द्वारा 46 प्रश्नों को हल करके प्राप्त किया जा सकता है।
Question 10:
A mixture contains (3x + 18) litres milk and rest 20% water. When (x + 11) litres of water is added to mixture, the quantity of water becomes 40 litres. Find the quantity of milk present in the mixture.
एक मिश्रण में (3x + 18) लीटर दूध और शेष 20% पानी है। जब मिश्रण में (x + 11) लीटर पानी मिलाया जाता है, तो पानी की मात्रा 40 लीटर हो जाती है। मिश्रण में मौजूद दूध की मात्रा ज्ञात कीजिए।