IBPS RRB OA Test 2

Question 1:

Rakesh, Rinki and Rakhi start a business by investing ₹33120, ₹x and ₹36800, respectively. At the end of year, profit share of Rinki is 20% less than the profit share of Rakhi and profit share of Rakesh is equal to the average profit of Rinki and Rakhi. If at the end of year, profit share of Rakhi is ₹920 then find the value of ‘x’.

राकेश, रिंकी और राखी ने क्रमशः 33120, रु.x और रु.36800 का निवेश करके एक व्यवसाय शुरू करते हैं। वर्ष के अंत में, रिंकी का लाभ हिस्सा राखी के लाभ हिस्से से 20% कम है और राकेश का लाभ हिस्सा रिंकी और राखी के लाभ के औसत के बराबर है। यदि वर्ष के अंत में, राखी का लाभ हिस्सा रु.920 है तो 'x' का मान ज्ञात कीजिए।

  • 29440

  • None of these / इनमे से कोई नहीं

  • 29460

  • 29400

  • 29420

Question 2:

Directions : Answer the questions based on the information given below:

निर्देश : दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें|

 

Eight exams S, T, U, V, W, X, Y and Z are held on different dates (3rd, 6th, 7th, 8th, 9th, 11th, 12th and 13th) January in the same year.

Only one exam is held after Y. W is held three days after Z, which is not held on 6th. Two exams are held between W and V. X is held immediately after S. T is held after U, which is not held on 9th.

आठ परीक्षाएं S, T, U, V, W, X, Y और Z समान वर्ष के जनवरी में भिन्न भिन्न तारीख (3rd, 6th, 7th, 8th, 9th, 11th, 12th और 13th) को आयोजित होती हैं|

केवल एक परीक्षा को Y के बाद आयोजित किया जाता है|W Z के तीन दिन बाद आयोजित है और Z 6th को आयोजित नहीं है| दो परीक्षा को W और V के बीच आयोजित किया गया है| X को S के तत्काल बाद आयोजित किया गया है|T को U के बाद आयोजित किया गया है और U को 9th को आयोजित नहीं किया गया है|  

___ is held on 7th.

_____ 7th को आयोजित है|

  • U

  • X

  • None of the above / इनमे से कोई नहीं

  • W     

  • S

Question 3:

The ratio of water to alcohol in mixture ‘A’ is 5:4. Mixture ‘B’ contains 23 litre water and 48 litre alcohol. If mixtures ‘A’ and ‘B’ is mixed in a empty beaker and ratio of alcohol to water in the beaker becomes 17:12, then find the quantity of water in mixture ‘A’.

 मिश्रण 'A' में पानी और अल्कोहल का अनुपात 5:4 है। मिश्रण 'B' में 23 लीटर पानी और 48 लीटर अल्कोहल है। यदि मिश्रण ‘A’ और ‘B’ को एक खाली बीकर में मिलाया जाता है और बीकर में अल्कोहल और पानी का अनुपात 17:12 हो जाता है, तो मिश्रण 'A' में पानी की मात्रा ज्ञात कीजिए।

  • 20 litre       

  • 25 litre

  • 28 litre

  • 24 litre                 

  • 30 litre

Question 4:

Directions : Study the following arrangement of numbers, symbols and letters carefully and answer the questions:

निर्देश : दिए गए संख्या, प्रतिक और अक्षर के व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और सवालों के उत्तर दें।

6 X # K + 5 L 4 D > T G 7 $ 1 A @ Q 2 E % B 3 U & 8 R * 9

In the given arrangement, how many such numbers are there which are immediately preceded by a letter?

दिए गए व्यवस्था में, ऐसे कितने संख्या हैं जिनके तत्काल पहले एक अक्षर है?

  • None of these

  • Three         

  • Four

  • Five           

  • Two

Question 5:

The speed of a boat in still water is 32 km/hr which is 60% more than the speed of the current. If the boat can travel (x + 80) km downstream in 5 hours, then find the time taken by the boat to travel (x – 84) km upstream.

 शांत जल में एक नाव की गति 32 किमी/घंटा है जो धारा की गति से 60% अधिक है। यदि नाव धारा अनुप्रवाह में (x + 80) किमी की दूरी को तय करने में 5 घंटे लगा सकती है, तो नाव द्वारा धारा विरुद्ध में (x – 84) किमी की दूरो को तय करने में लगने वाला समय ज्ञात कीजिए।

  • 10 hours

  • 8 hours                

  • 12 hours

  • 7.5 hours

  • 4 hours

Question 6:

Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?

निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

12, ?, 25, 41, 66, 102

  • 12

  • 18

  • 14

  • 20

  • 16

Question 7:

Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?

निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

240% of 120 + 512 ÷ 16 × 4 = ? + 108

  • 308

  • 268

  • 212

  • 322

  • 188

Question 8:

How many pairs of letters are there in the word ‘SURGICAL' which has as many letters between them in the word as in the alphabetical series?

शब्द ‘SURGICAL' में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच उतने ही अक्षर है जितने कि वर्णमाला क्रम में होते हैं?

  • Four 

  • None of the above

  • One  

  • Three

  • Two

Question 9:

Directions : Answer the questions based on the information given below. 

निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

U B # 3 O 2 L V * & M 6 7 P D F ^ 8 C W ? @ A 9 1 X

If all the symbols are dropped then which element is third to the right of seventh element from right end?

यदि सभी प्रतीकों को हटा दिया जाए कौन-सा तत्व दाएं छोर से सातवें तत्व के दाएं से तीसरे स्थान पर होगा?

  • F                

  • A

  • 1

  • X

  • 9

Question 10:

Directions: Answer the questions based on the information given below.

निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

The given data is about number of chicks and ducks in three different farms. The ratio of the number of chicks and ducks in farm ‘A’ is 8:5, respectively. The number of chicks and ducks in farm ‘B’ is 25% more and 40% less, respectively than that in farm ‘A’. The ratio of the number of chicks in farms ‘B’ and ‘C’ is 5:3, respectively. The number of ducks in farm ‘C’ is 150 more than that in farm ‘B’. Number of (chicks + ducks) in farm ‘C’ is 2400.

दी गई जानकारी तीन अलग-अलग फार्म में चूजों और बत्तखों की संख्या के बारे में है।फार्म ‘A’ में चूजों और बत्तखों की संख्या का अनुपात क्रमशः 8:5 है। फार्म ‘B’ में चूजों और बत्तखों की संख्या फार्म ‘A’ की तुलना में क्रमशः 25% अधिक और 40% कम है। फार्म ‘B’ और ‘C’ में चूजों की संख्या का अनुपात क्रमशः 5:3 है। फार्म 'C' में बत्तखों की संख्या फार्म ‘B’ की तुलना में 150 अधिक है। फार्म 'C' में (चूजे + बत्तख) की संख्या 2400 है।

Find the average number of chicks in given three farms.

दिए गए तीनों फार्म में चूजों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।

  • 2450

  • 2000

  • 1650

  • 1800

  • 2100

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.