IBPS RRB OA (23 June 2024)
Question 1:
निर्देश: निम्नलिखित संख्या एक श्रृंखला का निर्माण करते हैं। विषम का चुनाव करें।
Direction: The following numbers form a series. Find the odd one out.
231, 241, 233, 239, 235, 243
Question 2:
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Directions: Answer the questions based on the information given below.
कुछ संख्या में व्यक्ति एक ईमारत में रहते हैं जिसमे तलों की कुछ संख्या है जहाँ भूतल को 1 और भूतल के तत्काल ऊपर के तल को 2 और इसी तरह अन्य तलों को अंकित किया गया है। ईमारत में 12 से अधिक तल नहीं है।
Certain number persons live in a building having certain number of floors such that ground floor is numbered as 1 and the floor which is immediately above the ground floor is numbered as 2 and so on. Not more than 12 floors are there in the building.
M और A अगल-बगल वाले तल पर नहीं रहते हैं। अधिकतम चार व्यक्ति K के ऊपर रहते हैं। L K के ऊपर रहता है। F A के नीचे रहता है। केवल पांच व्यक्ति K और X के बीच रहते हैं और X पहले तल पर रहता है। G L के ऊपर रहता है पर L के तत्काल ऊपर नहीं। तान व्यक्ति X और N के बीच रहते हैं। अधिकतम दो व्यक्ति A के नीचे रहते है। L और N के बीच तलों की संख्या और F और M के बीच तलों की संख्या बराबर है।
M and A do not live on adjacent floors. At most four persons live above K. L lives above K. F lives below A. Only five people live between K and X, who lives on 1st floor. G lives above L but not immediate above L. Three persons live between X and N. At most two persons live below A. Number of floors between L and N is same as the number of floors between F and M.
Which of the following statement(s) is/are correct? निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
I. M lives on an odd numbered floor M एक विषम संख्या से अंकित तल पर रहता है
II. Only one person lives above G केवल एक व्यक्ति G के ऊपर रहते है
III. L lives on 9th floor L नौवें तल पर रहता है
Question 3:
Question 4:
Question 5:
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Directions: Answer the questions based on the information given below.
सात व्यक्ति, P, Q, R, S, T, U और V के पास सात अलग-अलग कार है, रेक्सटोन, क्रेटा, सोनेट, वेन्यू, ऑडी, स्विफ्ट और ऑल्टो। इनमे से प्रत्येक को पांच फ़ोन पसंद है, ओप्पो, ऐप्पल, सैमसंग, वीवो और नोकिया (प्रत्येक फ़ोन को कम से कम एक व्यक्ति पसंद करता है)। दो से अधिक व्यक्ति को समान फ़ोन पसंद नहीं है।
Seven persons, P, Q, R, S, T, U and V have seven different cars, Rexton, Creta, Sonet, Venue, Audi, Swift and Alto. Each of them likes five phones, Oppo, Apple, Samsung, Vivo and Nokia (Each phone is liked by at least one person). Not more than two persons like the same phone.
Q के पास क्रेटा है। S को वीवो पसंद है। केवल R को ऐपल पसंद है और उसके पास ऑडी है। दोनों V और T को एक ही फ़ोन पसंद है। V को ना ही नोकिया ना ही ओप्पो पसंद है। सैमसंग को पसंद करने वाले व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के पास ऑल्टो है। V के पास रेक्सटोन है। ओप्पो को पसंद करने वाले व्यक्ति के पास स्विफ़्ट है। P के पास स्विफ़्ट नहीं है। नोकिया को पसंद करने वाले व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के पास सोनेट है। Q और उस व्यक्ति को एक फ़ोन पसंद नहीं है जिसके पास वेन्यू है। Q को ओप्पो पसंद नहीं है।
Q has Creta. S likes Vivo. Only R likes Apple and has Audi. Both V and T like the same phone. V likes neither Nokia nor Oppo. One of the persons who likes Samsung has Alto. V has Rexton. Person, who likes Oppo, has Swift. P doesn’t have Swift. One of the persons who likes Nokia has Sonet. Person, who has Venue and Q do not like the same phone. Q doesn’t like Oppo.
___ has Swift and ____ likes Nokia. ___ के पास स्विफ़्ट है और ____ को नोकिया पसंद है।
Question 6:
निर्देश: निम्नलिखित संख्या एक श्रृंखला का निर्माण करते हैं। विषम का चुनाव करें।
Direction: The following numbers form a series. Find the odd one out.
1024, 256, 64, 32, 4, 1
Question 7:
निर्देश: निम्नलिखित संख्या एक श्रृंखला का निर्माण करते हैं। विषम का चुनाव करें।
Direction: The following numbers form a series. Find the odd one out.
7, 8, 17, 42, 83, 172
Question 8:
₹‘x’ when invested at r% p.a. compound interest, compounded annually amounts to ₹14250 in 12 years and ₹19950 in 13 years. Find the value of ‘r’. ₹‘x’ को जब r% प्रतिवर्ष वार्षिक देय चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया जाता है तो वह सयंचित होकर 12 वर्ष में ₹14250 और 13 वर्ष में ₹19950 हो जाता है। 'r' का मान ज्ञात कीजिए।
Question 9:
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Directions: Answer the questions based on the information given below.
दो सामानांतर पंक्ति में 10 व्यक्ति बैठे हैं जहाँ 5 व्यक्ति प्रत्येक व्यक्ति में बैठा है। P, Q, R, S और T पंक्ति 1 में बैठे हैं जबकि A, B, C, D और E पंक्ति 2 में बैठे हैं। पंक्ति 1 में बैठे व्यक्ति उत्तर का सामना करते हैं जबकि पंक्ति 2 में बैठे व्यक्ति दक्षिण का सामना करते हैं हैं। दोनों पंक्ति में बैठे व्यक्ति एक दुसरे का सामना करते हैं।
There are 10 persons sitting in two parallel rows such that 5 persons sit in each row. P, Q, R, S, and T sit in row 1 while A, B, C, D, and E sit in row 2. Persons in row 1 face north while persons in row 2 face south. Persons in both rows face each other.
दो व्यक्ति R और Q में बैठे हैं और Q C के विपरीत बैठा है। D C के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है। P S के तत्काल बाएं ओर बैठा है। एक व्यक्ति S और T के बीच बैठा है। B C के बगल में नहीं बैठा है। A T के विपरीत नहीं बैठा है।
Two persons are sitting between R and Q, who is sitting opposite to C. D is sitting 2nd to the right of C. P is sitting to the immediate left of S. One person is sitting between S and T. B is not sitting adjacent to C. A is not sitting opposite to T.
_____ is sitting 2nd to the right of _____.__________ के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है।
Question 10:
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Directions: Answer the questions based on the information given below.
छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक त्रिकोणाकार मेज़ पर इस तरह बैठे है कि इनमे से तीन व्यक्ति कोने पर बैठे हैं और शेष तीन व्यक्ति मेज़ के सभी भुजा पर बैठे हैं। इनमे से कुछ का मुख केंद्र की ओर है जबकि कुछ का मुख केंद्र से बाहर की ओर है।
(समान दिशा का सामान करने से यह तात्पर्य है कि यदि एक व्यक्ति केन्द्र का सामना करता है तो दूसरा व्यक्ति भी केंद्र का सामना करता है। विपरीत दिशा का सामान करने से यह तात्पर्य है कि यदि एक व्यक्ति केन्द्र का सामना करता है तो दूसरा व्यक्ति केंद्र से बाहर का सामना करता है और इसका उलट भी)
Six persons A, B, C, D, E and F are sitting around triangular table such that three of them are sitting at all the corners and three of them are sitting on all the sides of table. Some of them are facing towards the centre and some are facing away from the centre.
(Facing the same direction means if one faces towards the centre then the other one also faces towards the centre. Facing opposite directions means if one faces towards the centre then the other one faces away from the centre and vice versa).
B D के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है और D मेज़ के किसी एक भुजा पर बैठा है। B और C विपरीत दिशा का सामना करते हैं। केवल एक व्यक्ति B और F के बीच बैठे है और F और A समान दिशा का सामना करते हैं। A और E एक दुसरे के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है पर A F के बगल में नहीं बैठा है। C F के तत्काल दाएँ ओर बैठा है। केद्र का सामना करने वाले व्यक्तियों की संख्या केंद्र से बाहर का सामना करने वाले व्यक्तियों की संख्या से कम है।
B sits second to the right of D, who sits on one of the sides of the table. B and C are facing the opposite directions. Only one person sits between B and F, who faces the same direction as A. A and E are sitting second to the right of each other but A is not sitting adjacent to F. C sits immediate right of F. Number of the persons facing towards the centre is less than the number of persons facing away from the centre.
If E and B are facing the same direction then who among the following sits 2nd to the right of B? यदि E और B समान दिशा का सामना करते हैं तो निम्नलिखित में से कौन B के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है?