IBPS RRB OA (23 June 2024)
Question 1:
Question 2:
Two letters are picked at random without replacement from the word ‘RANDOM’. Find the probability that the one letter is a vowel and another one is a consonant. 'RANDOM' शब्द से बिना प्रतिस्थापन के दो अक्षरों को यादृच्छिक रूप से चुना जाता है। इस बात की प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि एक अक्षर एक स्वर है और दूसरा अक्षर एक व्यंजन है।
Question 3:
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Directions: Answer the questions based on the information given below.
छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक त्रिकोणाकार मेज़ पर इस तरह बैठे है कि इनमे से तीन व्यक्ति कोने पर बैठे हैं और शेष तीन व्यक्ति मेज़ के सभी भुजा पर बैठे हैं। इनमे से कुछ का मुख केंद्र की ओर है जबकि कुछ का मुख केंद्र से बाहर की ओर है।
(समान दिशा का सामान करने से यह तात्पर्य है कि यदि एक व्यक्ति केन्द्र का सामना करता है तो दूसरा व्यक्ति भी केंद्र का सामना करता है। विपरीत दिशा का सामान करने से यह तात्पर्य है कि यदि एक व्यक्ति केन्द्र का सामना करता है तो दूसरा व्यक्ति केंद्र से बाहर का सामना करता है और इसका उलट भी)
Six persons A, B, C, D, E and F are sitting around triangular table such that three of them are sitting at all the corners and three of them are sitting on all the sides of table. Some of them are facing towards the centre and some are facing away from the centre.
(Facing the same direction means if one faces towards the centre then the other one also faces towards the centre. Facing opposite directions means if one faces towards the centre then the other one faces away from the centre and vice versa).
B D के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है और D मेज़ के किसी एक भुजा पर बैठा है। B और C विपरीत दिशा का सामना करते हैं। केवल एक व्यक्ति B और F के बीच बैठे है और F और A समान दिशा का सामना करते हैं। A और E एक दुसरे के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है पर A F के बगल में नहीं बैठा है। C F के तत्काल दाएँ ओर बैठा है। केद्र का सामना करने वाले व्यक्तियों की संख्या केंद्र से बाहर का सामना करने वाले व्यक्तियों की संख्या से कम है।
B sits second to the right of D, who sits on one of the sides of the table. B and C are facing the opposite directions. Only one person sits between B and F, who faces the same direction as A. A and E are sitting second to the right of each other but A is not sitting adjacent to F. C sits immediate right of F. Number of the persons facing towards the centre is less than the number of persons facing away from the centre.
If E and B are facing the same direction then who among the following sits 2nd to the right of B? यदि E और B समान दिशा का सामना करते हैं तो निम्नलिखित में से कौन B के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है?
Question 4:
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Directions: Answer the questions based on the information given below.
छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक त्रिकोणाकार मेज़ पर इस तरह बैठे है कि इनमे से तीन व्यक्ति कोने पर बैठे हैं और शेष तीन व्यक्ति मेज़ के सभी भुजा पर बैठे हैं। इनमे से कुछ का मुख केंद्र की ओर है जबकि कुछ का मुख केंद्र से बाहर की ओर है।
(समान दिशा का सामान करने से यह तात्पर्य है कि यदि एक व्यक्ति केन्द्र का सामना करता है तो दूसरा व्यक्ति भी केंद्र का सामना करता है। विपरीत दिशा का सामान करने से यह तात्पर्य है कि यदि एक व्यक्ति केन्द्र का सामना करता है तो दूसरा व्यक्ति केंद्र से बाहर का सामना करता है और इसका उलट भी)
Six persons A, B, C, D, E and F are sitting around triangular table such that three of them are sitting at all the corners and three of them are sitting on all the sides of table. Some of them are facing towards the centre and some are facing away from the centre.
(Facing the same direction means if one faces towards the centre then the other one also faces towards the centre. Facing opposite directions means if one faces towards the centre then the other one faces away from the centre and vice versa).
B D के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है और D मेज़ के किसी एक भुजा पर बैठा है। B और C विपरीत दिशा का सामना करते हैं। केवल एक व्यक्ति B और F के बीच बैठे है और F और A समान दिशा का सामना करते हैं। A और E एक दुसरे के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है पर A F के बगल में नहीं बैठा है। C F के तत्काल दाएँ ओर बैठा है। केद्र का सामना करने वाले व्यक्तियों की संख्या केंद्र से बाहर का सामना करने वाले व्यक्तियों की संख्या से कम है।
B sits second to the right of D, who sits on one of the sides of the table. B and C are facing the opposite directions. Only one person sits between B and F, who faces the same direction as A. A and E are sitting second to the right of each other but A is not sitting adjacent to F. C sits immediate right of F. Number of the persons facing towards the centre is less than the number of persons facing away from the centre.
Who among the following sits immediate left of E? निम्नलिखित में से कौन E के तत्काल बाएं ओर बैठा है?
Question 5:
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Directions: Answer the questions based on the information given below.
दो सामानांतर पंक्ति में 10 व्यक्ति बैठे हैं जहाँ 5 व्यक्ति प्रत्येक व्यक्ति में बैठा है। P, Q, R, S और T पंक्ति 1 में बैठे हैं जबकि A, B, C, D और E पंक्ति 2 में बैठे हैं। पंक्ति 1 में बैठे व्यक्ति उत्तर का सामना करते हैं जबकि पंक्ति 2 में बैठे व्यक्ति दक्षिण का सामना करते हैं हैं। दोनों पंक्ति में बैठे व्यक्ति एक दुसरे का सामना करते हैं।
There are 10 persons sitting in two parallel rows such that 5 persons sit in each row. P, Q, R, S, and T sit in row 1 while A, B, C, D, and E sit in row 2. Persons in row 1 face north while persons in row 2 face south. Persons in both rows face each other.
दो व्यक्ति R और Q में बैठे हैं और Q C के विपरीत बैठा है। D C के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है। P S के तत्काल बाएं ओर बैठा है। एक व्यक्ति S और T के बीच बैठा है। B C के बगल में नहीं बैठा है। A T के विपरीत नहीं बैठा है।
Two persons are sitting between R and Q, who is sitting opposite to C. D is sitting 2nd to the right of C. P is sitting to the immediate left of S. One person is sitting between S and T. B is not sitting adjacent to C. A is not sitting opposite to T.
_____ is sitting 2nd to the right of _____.__________ के दाएँ से दुसरे स्थान पर बैठा है।
Question 6:
The income of ‘A’ is ₹48000 out of which he spends 75%. By how much amount his income should be increased/decreased so that his savings becomes 20% of his income. The expenditure is same in both cases. 'A' की आय 48000 है जिसमें से वह 75% खर्च करता है। उसकी आय को कितनी राशि से बढ़ाया/घटाया जाना चाहिए ताकि उसकी बचत उसकी आय का 20% हो जाए। दोनों ही मामलों में खर्च समान है।
Question 7:
Question 8:
निर्देश: दिए गये समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
?% of 1600 – 480 = (3/5) × 125 + 165
Question 9:
Question 10: