Haryana Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

What type of energy conversion takes place in a battery?

बैटरी में किस प्रकार का ऊर्जा रूपांतरण होता है?

  • रासायनिक ऊर्जा का प्रकाश ऊर्जा में / Chemical energy into light energy

  • रासायनिक ऊर्जा का ध्वनि ऊर्जा में / Chemical energy into sound energy

  • रासायनिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में / Chemical energy into electrical energy

  • यांत्रिक ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में / Mechanical energy into chemical energy

Question 2:

A farmer has chickens and goats in his house. The total number of their heads is 42 and the total number of their legs is 138. Find the number of chickens.

एक किसान के घर में मुर्गियां और बकरियां हैं। उनके सिरों की कुल संख्या 42 और उनके पैरों की कुल संख्या 138 है। मुर्गियों की संख्या ज्ञात कीजिए।

  • 22

  • 15

  • 20

  • 18

Question 3:

Silage contains 'dry matter'

साइलेज में 'सूखा पदार्थ' होता है

  • 40%

  • 30%

  • 45%

  • 50%

Question 4:

छोटी चीज को भी देखभाल कर लेते हैं - वाक्यांश के लिए उचित लोकोक्ति है: 

  • दाल भात में मूसल चंद 

  • तीन बुलाए तेरह आए 

  • दमड़ी की हाँडी भी ठोक बजाकर लेते हैं 

  • दान की बछिया के दाँत नहीं गिने जाते 

Question 5:

30 liters of salt solution contains 5% salt. How many liters of water must be added to this solution so that the salt content in the resulting solution is 3%?

30 लीटर नमक के घोल (solution) में 5% नमक है। इस घोल में कितने लीटर पानी और मिलाया जाना चाहिए ताकि परिणामी घोल में नमक की मात्रा 3% हो ।

  • 25 लीटर

  • 35 लीटर

  • 30 लीटर

  • 20 लीटर

Question 6:

In an exam, Charan scored 54 marks which was equal to 72% of the total marks. How many marks was the exam?

किसी परीक्षा में चरण ने 54 अंक प्राप्त किये जो कुल अंकों का 72% के बराबर था। परीक्षा कितने अंकों की थी?

  • 85

  • 65

  • 75

  • 80

Question 7:

Abolition of titles is enshrined in the Constitution under ________.

उपाधियों का अन्त संविधान में ________ के अन्तर्गत प्रतिष्ठापित है।

  • स्वतंत्रता का अधिकार / Right to Freedom

  • सांस्कृतिक एवं शैक्षिक अधिकार / Cultural and Educational Rights

  • शोषण के विरुद्ध अधिकार / Right against Exploitation

  • समानता का अधिकार / Right to Equality

Question 8:

What was the ancient name of the historical town of Bahadurgarh in Haryana?

हरियाणा के बहादुरगढ़ नामक ऐतिहासिक कस्बे का प्राचीन नाम क्या था?

  • हसीनपुर / Haseenpur

  • चरखाबाद / Charkhabad

  • शराफ़ाबाद  / Sharafabad

  • बेतवाबाद / Betwabad

Question 9:

P and Q together can finish a work in 6 days. Q alone can finish the same work in 10 days. In how many days can P alone do the same work?

P और Q एक कार्य को मिलकर 6 दिनों में समाप्त कर कर सकते हैं। Q अकेला इसी कार्य को 10 दिनों में समाप्त कर सकता है। P अकेला इसी कार्य को कितने दिनों में कर सकता है?

  • 11 दिन / 11 day

  • 15 दिन/ 15 day

  • 14 दिन / 14 day

  • 12 दिन / 12 day

Question 10:

Which technology do third generation computers use?

तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों में किस तकनीक का उपयोग किया जाता है?

  • माइक्रोप्रोसेसर / Microprocessors

  • वैक्यूम ट्यूब / Vacuum tubes

  • एकीकृत परिपथ / Integrated circuits

  • ट्रांजिस्टर / Transistors

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.