Haryana Police Constable (30 June 2024)
Question 1:
The ratio of three numbers is 4 : 5 : 7, and their least common multiple (LCM) is 5600. Find their greatest common factor (HCF).
तीन संख्याओं का अनुपात 4 : 5 : 7 है, और उनका लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) 5600 है। उनका महत्तम समापवर्तक (HCF) ज्ञात कीजिए।
Question 2:
Who is the ex-officio Chairman of the Monetary Policy Committee (MPC)?
मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के पदेन अध्यक्ष कौन हैं?
Question 3:
Select the set in which the numbers are related to each other in the same way as the numbers in the following sets are related to each other.
उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएँ आपस में उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएँ आपस में संबंधित हैं।
(21, 33, 31)
(42, 17, 26)
Question 4:
निम्नलिखित में से 'यज्ञशाला' में कौन-सा समास है?
Question 5:
Which technology do third generation computers use?
तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों में किस तकनीक का उपयोग किया जाता है?
Question 6:
छोटी चीज को भी देखभाल कर लेते हैं - वाक्यांश के लिए उचित लोकोक्ति है:
Question 7:
निम्न में से बकरी की विदेशी नस्ल है ?
Which of the following is a foreign breed of goat?
Question 8:
इनमें से 'सरोज' शब्द का संधि विच्छेद क्या होगा?
Question 9:
The absolute refractive index of ___________ is 2.42.
___________ का निरपेक्ष अपवर्तनांक 2.42 है।
Question 10:
Computer language FORTRAN is appropriate for
कम्प्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है?