CHSL Mini Mock Reasoning (24 June 2024)

Question 1:

Select the option which represents the correct order of the given words as they would appear in an English dictionary.

उस विकल्प का चयन किजिये जो दिए गए शब्दों के सही क्रम का प्रतिनिधित्व करता है जैसा कि वे एक अंग्रेजी शब्दकोश में दिखाई देंगे आते है। 

1.Assertive 

2.Astringent

3.Astronomy

4.Aspirations 

5.Ascertain 

  • 4,2,1,3,5 

  • 5,4,1,2,3 

  • 3,4,1,2,5        

  • 4,5,1,2,3        

Question 2:

Select the set in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following sets.

(41, 24, 39)

(10, 5, 13)

(Note: Operation should be done on whole numbers, without dividing the number into its component digits. For example operation on 13 – 13 like addition/subtraction/multiplication etc. can be done in 13. 13 is divided by 1 and can be divided into 3. And then math operations on 1 and 3 are not allowed)

उस समुच्चय का चयन कीजिये जिसमें संख्याएँ उसी प्रकार संबंधित हैं जैसे निम्नलिखित समुच्चय की संख्याएँ हैं । 

(41, 24, 39)

(10,5, 13) 

(नोट: संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रिया किया जाना चाहिए। उदाहरण के लिए 13 - 13 पर संक्रिया जैसे कि जोड़ने/घटाने / गुणा करने आदि को 13 में किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में विभाजित किया जा सकता है। और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाओं को करने की अनुमति नहीं है) 

  • (27, 19,44) 

  • (26, 19, 35)

  • (22, 17, 37) 

  • (29, 21, 6) 

Question 3:

The sequence of folding a piece of paper and the manner in which the folded paper is cut are shown in the following figures. How will this paper look when opened?

कागज के एक टुकड़े को मोड़ने का क्रम और जिस तरीके से मुड़े हुए कागज को काटा गया है, उसे निम्नलिखित आकृतियों में दिखाया गया है। खोलने पर यह कागज़ कैसा दिखेगा. 

Chsl Mini Mock Reasoning (24 June 2024) 2

  • c

  • a

  • b

  • d

Question 4:

Six letters and symbols H, h, I, @, % and $ are written on different faces of a dice. Two positions of this dice are shown. Select the letter or symbol which will be on the face opposite to the one on 'H'.

एक पासे के विभिन्न फलकों पर छः अक्षर और चिन्ह H, h, I, @, % और $ लिखे गए हैं। इस पासे की दो स्थितियाँ दिखाई गई हैं। उस अक्षर या प्रतीक का चयन कीजिये जो 'H' वाले के विपरीत फलक पर होगा। 

Chsl Mini Mock Reasoning (24 June 2024) 4

Question 5:

Select the set of classes the relationship between which is best represented by the following Venn diagram.
वर्गों के उस समुच्चय का चयन कीजिये जिसके बीच का संबंध निम्नलिखित वेन आरेख द्वारा सर्वोत्तम रूप से दर्शाया गया है। 

Chsl Mini Mock Reasoning (24 June 2024) 6

  • पिता, भाई, पति  / father, brother, husband

  • दादाजी, पिता, पुरुष / grandfather, father, man

  • मां, चाची, डॉक्टर / mother, aunt, doctor

  • साक्षर, इंजीनियर, किसान / literate, engineer, farmer

Question 6:

In the following Venn diagram, the hexagon is for 'police officers', the pentagon is for 'graduates', the circle is for 'women', and the square is for 'Indians'. The given numbers represent the number of persons in that particular category.

निम्नलिखित वेन आरेख में, षट्भुज 'पुलिस अधिकारियों के लिए है, पंचकोण 'स्नातक' के लिए है, वृत्त 'महिलाओं के लिए है, और वर्ग ' भारतीयों के लिए है। दी गई संख्याएं उस विशेष श्रेणी में व्यक्तियों की संख्या दर्शाती हैं। 

How many Indian police officers are graduates but not female?

कितने भारतीय पुलिस अधिकारी स्नातक हैं, लेकिन महिला नहीं हैं? 

Chsl Mini Mock Reasoning (24 June 2024) 8

  • 19

  • 8

  • 13

  • 11

Question 7:

Which two numbers and which two signs should be interchanged in order to balance the following equation?

निम्नलिखित समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो संख्याओं और किन दो चिह्नों को आपस में बदला जाना चाहिए? 

24 ÷ 16 – 96 + 48 × 12 = 195 

  • 12 और 16, × और ÷

  • 24 और 16, – और ÷

  • 24 और 48, × और ÷

  • 12 और 48, × और + 

Question 8:

A % B' means 'A is the sister of B'.

  'A $ B' means 'A is the brother of B'.

'A @ B' means 'A is the son of B'.

'A & B' means 'A is the mother of B'.

A% B' का अर्थ है 'A, B की बहन है' ।

 'A $ B' का अर्थ है 'A, B का भाई है' ।

'A @ B' का अर्थ है 'A, B का बेटा है' । 

'A & B' का अर्थ है 'A, B की मां है' । 

If 'R % T & Z $ S @ V @ C % Y', then which of the following statement is not correct?

यदि 'R % T & Z $ S @ V @ C % Y', तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

  • T, S की मां है। / T is the mother of S.

  • T, C की बेटी है। / T is the daughter of C.

  • C, Z की पैतृक दादी है। / C is the paternal grandmother of Z.      

  • V, Z का पिता है। / V is the father of Z.

Question 9:

Select the set in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following sets.

(45, 37, 360)

(17, 14, 51)

(Note: Operation should be done on whole numbers, without dividing the number into its component digits. For example operations on 13 – 13 like addition/subtraction/multiplication etc. can be done in 13. 13 is divided by 1 and Dividing by 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed)

उस समुच्चय का चयन कीजिये जिसमें संख्याएँ उसी प्रकार संबंधित हैं जैसे निम्नलिखित समुच्चय की संख्याएँ हैं। 

(45, 37, 360) 

(17, 14, 51) 

(नोट: संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रिया किया जाना चाहिए। उदाहरण के लिए 13 - 13 पर संचालन जैसे कि जोड़ने / घटाने/ गुणा करने आदि को 13 में किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में विभाजित करने और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाओं को करने की अनुमति नहीं है)

  • (18, 10, 148)

  • (21, 17, 87) 

  • (35, 22, 465)

  • (34, 26, 272) 

Question 10:

Choose the number from the given alternatives that can replace the question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सके। 

16, 35,?, 217, 653, 1309 

  • 72

  • 107

  • 128

  • 77

Scroll to Top
What is the difference between Highway and Expressway? Class 10th & 12th Ke Bachon Ke Liye RWA Ka Samman Samaroh Kab ? Kya Hai Safalta Ke Mul Mantra ? Important Information For All Banking Aspirants. Indian Railway Ne Ab ATM Ki Suvidha Train m He De.