CHSL Mini Mock Reasoning (24 June 2024)
Question 1:
Select the correct mirror image of the given combination when the mirrors are placed at 'MN' as shown
दिए गए संयोजन की सही दर्पण प्रतिबिंब का चयन करें जब दर्पण को 'MN' पर दर्शाए गए अनुसार रखा जाता है
Question 2:
Select the combination of letters which when placed sequentially in the blank spaces of the given series will complete the series.
अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें जिसे दी गई श्रृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखने पर श्रृंखला पूरी हो जाएगी।
j_m b_a_ _u_b_a d j_m_b_d
Question 3:
Which two numbers and which two signs should be interchanged in order to balance the following equation?
निम्नलिखित समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो संख्याओं और किन दो चिह्नों को आपस में बदला जाना चाहिए?
24 ÷ 16 – 96 + 48 × 12 = 195
Question 4:
How many triangles are there in the given figure?
दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?
Question 5:
Select the option that is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word.
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
Bambi : Ants :: Birds : ?
बाम्बी : चींटियाँ :: पक्षति : ?
Question 6:
Select the figure from the given alternatives that can replace the question mark (?) in the following series.
दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।
Question 7:
Choose the number from the given alternatives that can replace the question mark (?) in the following series.
दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सके।
16, 35,?, 217, 653, 1309
Question 8:
Two statements are followed by two conclusions numbered I and II. Assuming the statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts, decide which of the conclusions logically follow(s) from the statements.
दो कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और ।I दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निर्णय लें कि कौन सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता/करते है/हैं।
statement: / कथन:
सभी स्पैरो, पीकॉक हैं। / All sparrows are peacocks.
कुछ पीकॉक, बर्ड हैं । / Some peacock is bird.
conclusion: / निष्कर्ष:
I. सभी बर्ड, स्पैरो हैं। / All birds are sparrows.
II. कुछ स्पैरो, बर्ड नहीं हैं। / Some sparrows are not birds.
Question 9:
Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term and the sixth term is related to the fifth term.
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा पद पहले पद से और छठा पद पांचवें पद से संबंधित है।
8 : 48 :: 19 : ? :: 16 : 112
Question 10:
Find the odd number-pair.
असंगत संख्या-युग्म ज्ञात कीजिए।