CHSL Mini Mock Reasoning (10 June 2024)

Question 1:

Select the correct combination of mathematical signs to sequentially replace the * sign in order to balance the given equation.

दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए * चिह्न को क्रमिक रूप से प्रतिस्थापित करने के लिए गणितीय चिह्नों के सही संयोजन का चयन कीजिए। 

(44 * 3) * 9 * 89 * (174 * 29) * 58 

  • ÷ , –, = , –, ×,– 

  • +, ÷, +, =, –, × 

  • ×, +, =, +, ×, ÷ 

  • ×, +, =, –, ÷, + 

Question 2:

Four number pairs have been given, out of which three are alike in some manner and one is different. Select the different one.

चार संख्या युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार से समान हैं और एक भिन्न है। भिन्न का चयन करें। 

  • 14-42 

  • 15-48 

  • 19-60 

  • 17-54

Question 3:

Select the option that represents the letters that when sequentially placed in the blank spaces given below from left to right will complete the letter series. S_G_M_A G E_S_ _E O S A G_ _

उस विकल्प का चयन करें जो उस अक्षरों को दर्शाता है, जो नीचे दिए गए रिक्त स्थान में बाएं से दाएं क्रमिक रूप से रखे जाने पर अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा । S_G_M_A G E_S_ _E O S A G_ _ 

  • AESNAGEP 

  • AETNAGEP 

  • AFTNAHEP 

  • AFTNAHFP 

Question 4:

Select the option that is related to the fifth term in the same way as the second term is related to the first term and the fourth term is related to the third term.

उस विकल्प का चयन करें जो पांचवें पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद, पहले पद से और चौथा पद, तीसरे पद से संबंधित है। 

E25I : A5E :: Z49T: V7P:: P144K: ? 

  • L14G 

  • L13G 

  • L12G 

  • L12H 

Question 5: CHSL Mini Mock Reasoning (10 June 2024) 4

Question 6:

Select the option that is related to the fifth term in the same way as the second term is related to the first term and the fourth term is related to the third term.

उस विकल्प का चयन करें जो पांचवें पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद, पहले पद से और चौथा पद, तीसरे पद से संबंधित है। 

E25I : A5E :: Z49T: V7P:: P144K: ? 

  • L13G 

  • L12G 

  • L12H 

  • L14G 

Question 7:

Which of the following numbers will replace the question mark (?) in the given series?

निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दी गई शृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी? 

30, 39, 55, 76, ? 

  • 97 

  • 87 

  • 100 

  • 91 

Question 8:

GAMU is related to JDPX in a certain way based on the English alphabetical order. In the same way LHTC is related to OKWF. Following the same logic, BRLQ is related to which of the following?

अंग्रेजी वर्णमाला क्रम के आधार पर GAMU, JDPX से एक निश्चित प्रकार से संबंधित है। उसी प्रकार LHTC, OKWF से संबंधित है। समान तर्क का अनुसरण करते हुए BRLQ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? 

  • CTOU 

  • EUOT 

  • ETOS 

  • DTNS 

Question 9:

Select the word pair that best represents the same relationship as expressed in the pair of words given below. (The words should be considered meaningful English words and should not be related to each other based on the number of letters/number of consonants/vowels in the word) connect : break

उस शब्द जोड़ी का चयन करें जो नीचे दिए गए शब्दों की जोड़ी में व्यक्त किए गए समान संबंध को सर्वोत्तम रूप से दर्शाता है। 

(शब्दों को सार्थक अंग्रेजी शब्द माना जाना चाहिए और शब्द में अक्षरों की संख्या / व्यंजनों / स्वरों की संख्या के आधार पर एक दूसरे से संबंधित नहीं होना चाहिए) जोड़ना: तोड़ना 

  • मीठा : कड़वा sweet : bitter

  • क्रोध : क्रुद्ध करना anger : infuriate

  • शुरू : प्रारंभ start : beginning

  • आलसी : निष्क्रिय lazy : idle

Question 10: CHSL Mini Mock Reasoning (10 June 2024) 9

  • c

  • b

  • a

  • d

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.