CHSL Mini Mock Maths (25 June 2024)
Question 1:
A train covers 400km at a uniform speed. If | the speed had been 10 km/h more, it would have taken 2 hours less for the same journey. What is the usual time taken (in hours) by train to complete the journey?
एक ट्रेन 400 किमी. की दूरी समान चाल से तय करती है। यदि ट्रेन की चाल 10 किमी / घंटा बढ़ाई गई होती, तो उसी यात्रा को पूरा करने में यह 2 घंटे कम लेती । यह ट्रेन सामान्य रूप से उस यात्रा को पूरा करने में कितना समय (घंटों में) लेती है।
Question 2:
Two pipes can fill a tank in 5 hours and 3 hours respectively, while the third pipe can empty the tank in 7.5 hours. When the tank was 1/10th full, all three pipes were opened simultaneously, then how much time would it take to fill the tank completely?
दो पाइप एक टंकी को क्रमशः 5 घंटे और 3 घंटे में भर सकते हैं, जबकि तीसरा पाइप टंकी को 7.5 घंटे में खाली कर सकता है। जब टंकी 1/10 भाग भरी हुई थी तब तीनों पाइप साथ-साथ खोले गए, तब टंकी को पूरा भरने में कितना समय लगेगा?
Question 3:
What is the area of triangle having sides 35 cm, 84 cm and 91 cm?
35 cm, 84 cm तथा 91 cm भुजाओं वाले किसी त्रिभुज का क्षेत्रफल कितना है?
Question 4:
Question 5:
A train covers 400km at a uniform speed. If | the speed had been 10 km/h more, it would have taken 2 hours less for the same journey. What is the usual time taken (in hours) by train to complete the journey?
एक ट्रेन 400 किमी. की दूरी समान चाल से तय करती है। यदि ट्रेन की चाल 10 किमी / घंटा बढ़ाई गई होती, तो उसी यात्रा को पूरा करने में यह 2 घंटे कम लेती । यह ट्रेन सामान्य रूप से उस यात्रा को पूरा करने में कितना समय (घंटों में) लेती है।
Question 6:
Question 7:
If cot A = k, then sin A is equal to: (presume that A is an acute angle) are
यदि cot A = k है, तो sin A का मान बताइए। (मान लें कि A न्यून कोण है)
Question 8:
If (a + b – c) : (b + c – a) : (a + c – b) = 4 : 5 : 9, then what will be the value of a : b : c?
यदि (a + b – c) : (b + c – a) : (a + c – b) = 4 : 5 : 9 है, तो a : b : c का मान क्या होगा?
Question 9:
Question 10: