CHSL Mini Mock Maths (05 June 2024)
Question 1:
Renu bought an article for ₹ 1240 and sold it at a loss of 25% with this amount, she bought another article and sold it at a gain of 40% . Her overall percentage profit is:
रेनू ने एक वस्तु ₹ 1,240 में खरीदी और उसे 25% घाटे पर बेच दिया। उस राशि से उसने एक और वस्तु खरीदी और उसे 40% लाभ पर बेच दिया। रेनू को कुल मिलाकर, कितने प्रतिशत लाभ हुआ?
Question 2:
If the difference between discount of 30% and two successive discounts of 20% on a certain bill is Rs. 42 then what is the amount ( in Rs) of the bill?
यदि एक बिल में 30% तथा दो 20% की क्रमागत छूटों के बीच 42 रु. का अंतर आता है, तो बिल की राशि ( रु. में) कितनी है?
Question 3:
Question 4:
A sum of ₹ 11700 becomes ₹16848 in 2 years at the rate of compound interest. If the interest is compounded annually, then what will be the rate of interest ?
₹4650 की एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज दर से 2 वर्षों में ₹16848 हो जाती है। यदि ब्याज का संयोजन वार्षिक किया गया है, तो ब्याज दर क्या होगी?
Question 5:
If cot A = k, then sin A is equal to: (presume that A is an acute angle) are
यदि cot A = k है, तो sin A का मान बताइए। (मान लें कि A न्यून कोण है)
Question 6:
In triangle PQR, C is the centroid, PQ = 30cm, QR = 36cm and PR = 50cm. If D is the midpoint of QR, then what is the length ( in cm) of CD?
त्रिभुज PQR में C केन्द्रक है| PQ = 30 सेमी., QR = 36 सेमी तथा PR = 50 सेमी. है। यदि D, QR का मध्यबिन्दु है, तो CD की लम्बाई (सेमी में) क्या है?
Question 7:
The length of the diagonal of a rectangle is 26 cm and one side is 10 cm. The area of the rectangle is:
किसी आयत के विकर्ण की लम्बाई 26 cm और एक भुजा की लम्बाई 10cm है । आयत का क्षेत्रफल है:
Question 8:
A woman can row 36 km downstream in 4 hours and 49 km upstream in 7 hours. What is the of the speed of the current
एक महिला धारा की दिशा में 36 किलो मीटर की दूरी 4 घंटे में और धारा की विपरीत दिशा में 49 किलो मीटर की दूरी 7 घंटे में तैरकर तय कर सकती है। धारा की चाल ज्ञात कीजिए।
Question 9:
Pipes A and B can fill a tank in 16 hours and 24 hours, respectively, and pipe C alone can empty the full tank in x hours. All the pipes were opened together at 10 : 30 a.m., but C was closed at 2 : 30 p.m. If the tank was full at 8 : 30 p.m. on the same day, then what is the value of x?
पाइप A और B एक टैंक को क्रमशः 16 घंटे और 24 घंटे में भर सकते हैं और पाइप C उस पूरे भरे टैंक को अकेले x घंटे में खाली कर सकता है। सभी पाइपों को एक साथ सुबह 10 : 30 बजे चालू कर दिया गया, लेकिन C को अपराह्न 2 : 30 बजे बंद कर दिया गया। अगर उसी दिन रात को 8 : 30 बजे टैंक भर गया था तो x का मान क्या है?
Question 10: