CHSL Mini Mock General Awareness (21 June 2024)

Question 1:

Which feature of the Indian Constitution refers to the existence of more than one level of government in the country?

भारतीय संविधान की कौन सी विशेषता देश में सरकार के एक से अधिक स्तरों के अस्तित्व का उल्लेख करती है?

  • धर्मनिरपेक्षता / Secularism

  • संघवाद / Federalism

  • उदारवाद / Liberalism

  • कट्टरवाद / Fundamentalism

Question 2:

Dollar Bahu' is written by which of the following Indian authors?

डॉलर बहू' निम्नलिखित भारतीय लेखकों में से किसके द्वारा लिखी गई है?

  • किरण देसाई / Kiran Desai

  • खुशवंत सिंह / Khushwant Singh

  • अरुंधति रॉय / Arundhati Roy

  • सुधा मूर्ति / Sudha Murthy

Question 3:

Population growth rate refers to:

जनसंख्या की वृद्धि दर से तात्पर्य है:

  • मृत्यु दर और जीडीपी के बीच का अंतर / Difference between death rate and GDP

  • जन्म दर और मृत्यु दर में वृद्धि / Increase in birth rate and death rate

  • जन्म दर और जीडीपी के बीच अंतर / Difference between birth rate and GDP

  • जन्म दर और मृत्यु दर के बीच अंतर / Difference between birth rate and death rate

Question 4:

Which of the following dance forms is dedicated to temples and was earlier known as Sadir?

निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य, मंदिरों को समर्पित है और इसे पहले सदिर (Sadir) के नाम से जाना जाता था ?

  • कथकली / Kathakali

  • भरतनाट्यम / Bharatanatyam

  • मणिपुरी / Manipuri

  • कथक / Kathak

Question 5:

PARAM supercomputer is of which generation?

परम (PARAM) सुपरकंप्यूटर किस पीढ़ी (generation) का कंप्यूटर है?

  • तृतीय / Third

  • प्रथम / First

  • द्वितीय / Second

  • पांचवीं / Fifth

Question 6:

When was World Migratory Bird Day 2024 celebrated recently?

हाल ही में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2024 कब मनाया गया?

  • 11 मई / 11 May

  • 2 मई / 2 May

  • 5 मई / 5 May

  • 3 मई / 3 May

Question 7:

Recently, which country's famous singer Rezwana Chaudhary has been honored with the Padma Shri Award 2024?

हाल ही में किस देश की प्रसिद्ध गायिका रेज़वाना चौधरी को पद्म श्री पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है?

  • पाकिस्तान / Pakistan

  • श्रीलंका / Sri Lanka

  • बांग्लादेश / Bangladesh

  • भारत / India

Question 8:

Which of the following is the closest wild relative of the domestic cattle protected in some of the famous national parks of India like Nagarhole and Bandipur?

निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के कुछ प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों जैसे नागरहोल और बांदीपुर में संरक्षित घरेलू मवेशियों का निकटतम जंगली रिश्तेदार है?

  • नीलगाय / Nilgai

  • गौर / Gaur

  • एशियाई भैंस / Asiatic Buffalo

  • लाल एंगस / Red Angus

Question 9:

Which of the following occupations is a type of seasonal unemployment?

निम्नलिखित में से कौन-सा पेशा मौसमी बेरोज़गारी का एक प्रकार है?

  • सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवर / Information Technology professional

  • किसान / Farmer

  • चिकित्सक / Doctor

  • लेखाकार / Accountants

Question 10:

Which of the following is the state bird of Rajasthan?

निम्नलिखित में से राजस्थान का राज्य पक्षी कौन सा है?

  • सोन चिड़िया (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड) / Great Indian Bustard

  • भारतीय रोलर / Indian Roller

  • क्रेन क्रेन / Crested Crane

  • एशियाई कोयल / Asian Koel

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.