CHSL Mini Mock General Awareness (21 June 2024)

Question 1:

Which feature of the Indian Constitution refers to the existence of more than one level of government in the country?

भारतीय संविधान की कौन सी विशेषता देश में सरकार के एक से अधिक स्तरों के अस्तित्व का उल्लेख करती है?

  • धर्मनिरपेक्षता / Secularism

  • उदारवाद / Liberalism

  • संघवाद / Federalism

  • कट्टरवाद / Fundamentalism

Question 2:

Recently, for how long has the tenure of DRDO (Defense Research and Development Organization) Chairman Doctor Samir V Kamat been extended?

हाल ही में DRDO (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत का कार्यकाल कितने समय के लिए बढ़ाया गया है?

  • 2 वर्ष / 2 year

  • 4 वर्ष / 4 year

  • 1 वर्ष / 1 year

  • 3 वर्ष / 3 year

Question 3:

Recently, which country's famous singer Rezwana Chaudhary has been honored with the Padma Shri Award 2024?

हाल ही में किस देश की प्रसिद्ध गायिका रेज़वाना चौधरी को पद्म श्री पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है?

  • पाकिस्तान / Pakistan

  • बांग्लादेश / Bangladesh

  • श्रीलंका / Sri Lanka

  • भारत / India

Question 4:

Which of the following dance forms is dedicated to temples and was earlier known as Sadir?

निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य, मंदिरों को समर्पित है और इसे पहले सदिर (Sadir) के नाम से जाना जाता था ?

  • मणिपुरी / Manipuri

  • भरतनाट्यम / Bharatanatyam

  • कथक / Kathak

  • कथकली / Kathakali

Question 5:

Population growth rate refers to:

जनसंख्या की वृद्धि दर से तात्पर्य है:

  • जन्म दर और मृत्यु दर में वृद्धि / Increase in birth rate and death rate

  • जन्म दर और जीडीपी के बीच अंतर / Difference between birth rate and GDP

  • मृत्यु दर और जीडीपी के बीच का अंतर / Difference between death rate and GDP

  • जन्म दर और मृत्यु दर के बीच अंतर / Difference between birth rate and death rate

Question 6:

Who proposed local self-governance for political education of the public at the local level?

स्थानीय स्तर पर जनता की राजनीतिक शिक्षा के लिए स्थानीय स्वशासन का प्रस्ताव कौन लाया?

  • लॉर्ड रिपन / Lord Ripon

  • लॉर्ड लिटन / Lord Lytton

  • लॉर्ड कैनिंग / Lord Canning

  • लॉर्ड मेयो / Lord Mayo

Question 7:

Under what name did Alauddin Khilji build his capital?

अलाउद्दीन खिलजी ने अपनी राजधानी किस नाम से बनवाई थी ?

  • राजपिथौरा / Rajpithora

  • खिजराबाद / Khizrabad

  • दीनपनाह / Dinpanah

  • सिरी / Siri

Question 8:

The presence of which phenomenon weakens the trade winds in a region?

किस परिघटना की उपस्थिति से किसी क्षेत्र में व्यापारिक पवनें कमजोर हो जाती हैं?

  • कोरिओलिस बल / Coriolis force

  • आम्र वर्षा / Mango rain

  • एल नीनो / El Nino

  • ला नीना / La Nina

Question 9:

Which feature of the Indian Constitution refers to the existence of more than one level of government in the country?

भारतीय संविधान की कौन सी विशेषता देश में सरकार के एक से अधिक स्तरों के अस्तित्व का उल्लेख करती है?

  • उदारवाद / Liberalism

  • धर्मनिरपेक्षता / Secularism

  • कट्टरवाद / Fundamentalism

  • संघवाद / Federalism

Question 10:

Which of the following substances has a pH value of approximately 14?

निम्नलिखित में से किस पदार्थ का pH मान लगभग 14 है?

  • रक्त / Blood

  • मिल्क ऑफ मैग्नीशिया / Milk of magnesia

  • सोडियम हाइड्रॉक्साइड / Sodium hydroxide

  • नींबू का रस / Lemon juice

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.