CHSL Mini Mock General Awareness (13 June 2024)

Question 1:

Money multiplier can be expressed as __________.

मुद्रा गुणक (Money multiplier) को __________के रूप में व्यक्त किया जा सकता है।

  • 1 / नकद आरक्षित अनुपात / 1/cash reserve ratio

  • वैधानिक तरलता अनुपात / नकद आरक्षित अनुपात / Statutory Liquidity Ratio / Cash Reserve Ratio

  • नकद आरक्षित अनुपात - वैधानिक तरलता अनुपात / Cash Reserve Ratio – Statutory Liquidity Ratio

  • 1 / वैधानिक तरलता अनुपात /1/ Statutory Liquidity Ratio

Question 2:

Which of the following was the most important feature of India's trade during the colonial period?

निम्नलिखित में से कौन-सा औपनिवेशिक काल में भारत के व्यापार की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता थी?

  • आयात में कमी / Reduction in imports

  • निर्यात में कमी / Decrease in exports

  • आयात अधिशेष / Import surplus

  • निर्यात अधिशेष / Export surplus

Question 3:

The Rig Veda contains a hymn in the form of a dialogue between the sage Vishwamitra and two rivers who were worshiped as goddesses. Which are these rivers?

ऋग्वेद में ऋषि विश्वामित्र और दो नदियों के बीच संवाद के रूप में एक स्तोत्र है जिसे देवी के रूप में पूजा जाता था। ये नदियाँ कौन सी हैं?

  • गंगा और यमुना / Ganga and Yamuna

  • अलकनंदा और भागीरथी / Alaknanda and Bhagirathi

  • रावी और चिनाब / Ravi and Chenab

  • ब्यास और सतलुज / Beas and Sutlej

Question 4:

In which year was the practice of Sati declared illegal?

सती प्रथा को किस वर्ष में अवैध घोषित किया गया था?

  • 1829 ई. / 1829 AD

  • 1729 ई. / 1729 AD

  • 1727 ई. / 1727 AD

  • 1834 ई. / 1834 AD

Question 5:

Who was the Viceroy of India during the Partition of Bengal (1905)?

बंगाल विभाजन (1905) के दौरान भारत के वायसराय कौन थे?

  • लाई मिण्टो / Lai Minto

  • लॉर्ड माउण्टबेटन / Lord Mountbatten

  • लॉर्ड मेयो / Lord mayo

  • लॉर्ड कर्जन / Lord Curzon

Question 6:

Which plants are included in Thallophyta?

थैलोफाइटा में कौन-से पौधे शामिल हैं?

  • उल्वा, चारा और क्लैडोफोरा / Ulva, Chara and Cladophora

  • गुलाब, कमल और लाइकेन / Rose, lotus and lichen

  • लाइकेन, संवहनी पादप और टेरिडोफाइटा / Lichens, vascular plants and Pteridophyta

  • नोस्टॉक, गुलाब और तरबूज / Nostoc, rose and watermelon

Question 7:

Which former Prime Minister of India is known as the "Chanakya of Modern India"?

भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री को "आधुनिक भारत के चाणक्य" के रूप में जाना जाता है?

  • पीवी नरसिम्हा राव / PV Narasimha Rao

  • वी. पी. सिंह / V.P Singh

  • चरण सिंह / Charan Singh

  • आई.के. गुजराल / I.K. Gujral

Question 8:

Which country's President Ibrahim Raisi has recently died in a helicopter crash?

हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है?

  • ईरान / Iran

  • अफगानिस्तान / Afghanistan

  • तुर्की / Türkiye

  • ईराक / Iraq

Question 9:

In which year was the practice of Sati declared illegal?

सती प्रथा को किस वर्ष में अवैध घोषित किया गया था?

  • 1834 ई. / 1834 AD

  • 1729 ई. / 1729 AD

  • 1829 ई. / 1829 AD

  • 1727 ई. / 1727 AD

Question 10:

Which of the following is a characteristic of conservative force?

निम्नलिखित में से कौन संरक्षी बल की विशेषता है?

  • इसके द्वारा किया गया कार्य पथ पर निर्भर करता है। / The work done by it depends on the path.

  • ऊष्मा ऊर्जा के रूप में ऊर्जा का अपव्यय होता है / Energy is dissipated in the form of heat energy

  • इसके द्वारा किया गया कार्य पूर्ण रूप से पुनर्प्राप्त योग्य है। / The work done by it is completely recoverable.

  • अतिरिक्तयुक्त यात्रा में इसके द्वारा किया गया कार्य शून्य नहीं होता है। / The work done by it in the additional journey is not zero.

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.