CHSL Mini Mock General Awareness (13 June 2024)

Question 1:

Money multiplier can be expressed as __________.

मुद्रा गुणक (Money multiplier) को __________के रूप में व्यक्त किया जा सकता है।

  • नकद आरक्षित अनुपात - वैधानिक तरलता अनुपात / Cash Reserve Ratio – Statutory Liquidity Ratio

  • 1 / नकद आरक्षित अनुपात / 1/cash reserve ratio

  • 1 / वैधानिक तरलता अनुपात /1/ Statutory Liquidity Ratio

  • वैधानिक तरलता अनुपात / नकद आरक्षित अनुपात / Statutory Liquidity Ratio / Cash Reserve Ratio

Question 2:

Which of the following is a characteristic of conservative force?

निम्नलिखित में से कौन संरक्षी बल की विशेषता है?

  • ऊष्मा ऊर्जा के रूप में ऊर्जा का अपव्यय होता है / Energy is dissipated in the form of heat energy

  • इसके द्वारा किया गया कार्य पूर्ण रूप से पुनर्प्राप्त योग्य है। / The work done by it is completely recoverable.

  • अतिरिक्तयुक्त यात्रा में इसके द्वारा किया गया कार्य शून्य नहीं होता है। / The work done by it in the additional journey is not zero.

  • इसके द्वारा किया गया कार्य पथ पर निर्भर करता है। / The work done by it depends on the path.

Question 3:

Who was the Viceroy of India during the Partition of Bengal (1905)?

बंगाल विभाजन (1905) के दौरान भारत के वायसराय कौन थे?

  • लॉर्ड कर्जन / Lord Curzon

  • लाई मिण्टो / Lai Minto

  • लॉर्ड माउण्टबेटन / Lord Mountbatten

  • लॉर्ड मेयो / Lord mayo

Question 4:

Who has recently announced to build the first railway system 'FLOAT' on the Moon?

हाल ही में चंद्रमा पर पहली रेलवे प्रणाली 'FLOAT' बनाने की घोषणा किसने की है ?

  • नासा / NASA

  • CNSA

  • इसरो / ISRO

  • स्पेसएक्स / SpaceX

Question 5:

Famous musician T H Vinayakram is associated with which musical instrument?

प्रसिद्ध संगीतकार टी एच विनायकराम किस वाद्य-यंत्र से संबंधित हैं?

  • सरोद / Sarod

  • घटम / Ghatam

  • मृदंगम / Mridangam

  • तबला / Tabla

Question 6:

Which of the following festivals is celebrated in the month of August-September?

निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार अगस्त-सितंबर के महीने में मनाया जाता है?

  • मकर संक्रांति / Makar Sankranti

  • पतंग महोत्सव / Kite Festival

  • बीकानेर महोत्सव / Bikaner Festival

  • ओणम / Onam

Question 7:

Where is the tomb of Itmad-ud-Daula, which is decorated with parachinkari, located?

इत्माद-उद्-दौला का मकबरा, जो पर्चिनकारी से सुसज्जित है, कहाँ पर स्थित है?

  • औरंगाबाद / Aurangabad

  • अजमेर / Ajmer

  • अलवर / Alwar

  • आगरा / Agra

Question 8:

According to the 91st Amendment Act of 2003 of the Constitution, the number of ministers in the cabinet of any state, including the Chief Minister, cannot exceed _______ of the total members of the Legislative Assembly of that state.

संविधान के 2003 के 91वें संशोधन अधिनियम के अनुसार मुख्य मंत्री सहित कुल मंत्रियों को मिला कर किसी राज्य के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या उस राज्य की विधान सभा के कुल सदस्यों के _______ से ज्यादा नहीं हो सकती।

  • 25%

  • 20%

  • 15%

  • 10%

Question 9:

In the ICC Cricket World Cup 2011, which of the following animals was made the official mascot?

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 में, इनमें से किस पशु को आधिकारिक शुभंकर बनाया गया था?

  • हाथी / Elephant

  • टाइगर / Tiger

  • घोड़ा / Horse

  • शेर / Lion

Question 10:

Which tunnel has recently been recognized as the highest tunnel of the country?

हाल ही में किस सुरंग को देश की सबसे ऊंची सुरंग के रूप में मान्यता मिली है?

  • चेनानी सुरंग / Chenani Tunnel

  • अटल टनल / Atal Tunnel 

  • सेला सुरंग / Sela Tunnel

  • रोहतांग टनल / Rohtang Tunnel

Scroll to Top
Roshan Karo EK Zindagi : Garibon Ki Diwali Mein Bano Umeed RRB NTPC CBT – 2 2025 : Answer Key Out RPF Constable 2024 : Physical Date Out Supreme Court Ka Faisla : Sirf Green Patakhe Allowed! UPPSC PRELIMS 2025 : ANSWER KEY OUT