UP Police भर्ती परीक्षा में 5 मिनट अधिक समय मिलेगा जानिए परीक्षा का समय और अवधि

UP Police भर्ती परीक्षा में 5 मिनट अधिक समय मिलेगा जानिए परीक्षा का समय और अवधि 1

UP Police भर्ती परीक्षा में 5 मिनट अधिक समय मिलेगा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। यह घोषणा उन सभी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है जो यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं। अब UP Police भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को 5 मिनट अधिक समय मिलेगा। उक्त परीक्षा की अवधि 02 घण्टा ( 120 मिनट) होगी । उपस्थिति प्रपत्र भरने आदि कार्यो के समय की प्रतिपूर्ति हेतु अभ्यर्थियों को 05 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा।

UP Police भर्ती परीक्षा में अतरिक्त समय देने का यह निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है। इसके पहले, परीक्षा का समय 2 घंटे था। लेकिन अब से इसमें 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इससे अभ्यर्थियों को अधिक समय मिलेगा अपने समय प्रबंधन करने के लिए। UP Police भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को इस अतिरिक्त समय का लाभ उठाने के लिए उन्हें ध्यान देने की आवश्यकता है। यह समय आपके परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। आपको इस समय को सबसे अच्छे ढंग से उपयोग करना चाहिए ।

परीक्षा का समय और अवधि

दिनांकपरीक्षा का नामपालीसमयअवधि
17.02 .2024(शनिवार)लिखित परीक्षाप्रथम पालीप्रातः10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक120 मिनट
द्वितीय पालीअपरान्ह 03:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक120 मिनट
18.02.2024(रविवार)लिखित परीक्षाप्रथम पालीप्रातः10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक120 मिनट
द्वितीय पालीअपरान्ह 03:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक120 मिनट

पहले परीक्षा 2 घंटे की थी, लेकिन अब इसमें 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। अब परीक्षा का समय 2 घंटे 5 मिनट होगा। इसका मतलब है कि अब आपको परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे 5 मिनट का समय मिलेगा। अब जब आपको UP Police भर्ती परीक्षा में 5 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा, तो आपको इसका उपयोग अच्छे से करना चाहिए। यह समय आपकी परीक्षा में आपके प्रदर्शन को सुधारने का अवसर है।

UP Police भर्ती परीक्षा में 5 मिनट अधिक समय मिलेगा जानिए परीक्षा का समय और अवधि 2

UP Police Bharti कितने पालियों में होगी परीक्षा –

उक्त परीक्षा प्रदेश के 75 जनपदों में चयनित परीक्षा केन्द्रों पर उपर्युक्त कार्यक्रमानुसार दो दिवस की चार पालियों में सम्पन्न होगी। दो दिन में चार पालियों में होगी परीक्षा, हर पाली में शामिल होंगे 12,04,360 अम्यर्थी भर्ती बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों, कक्ष निरीक्षक, नोडल अफसर बनाने का डीएम को दिया निर्देश | डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि 17 और 18 फरवरी को दो-दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाली में बराबर अनुपात में पुरुष और महिला |इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 48,17,441 अभ्यर्थी भाग लेंगे, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए पुलिस में नौकरी की तलाश में हैं। इस भर्ती प्रक्रिया का मकसद उत्तर प्रदेश पुलिस में नई शक्ति और क्षमता को जोड़ना है और अपराध के खिलाफ लड़ाई में पुलिस की मदद करना है।

Related Articles

बिहार शिक्षक भर्ती में सिर्फ 3 ही मौके सोच समझ कर भरें फॉर्म

भर्ती में शामिल होने के लिए सभी अभ्यथियों को तीन मौके ही मिलेगे। आगे सरकार इसे बढ़ा सकती है। ऐसे में सोच-समझकर आवेदन करें। यहाँ…

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.