Uttrakhand Police SI 2025 : Latest Update, Exam Pattern, Syllabus And Salary

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा वर्ष 2025 में युवाओं के लिए पुलिस बल में कार्य करने का एक शानदार अवसर प्रदान करने जा रहा है। UKSSSC द्वारा वर्दीधारी Police Sub Inspector (SI) के भर्ती में काफी बदलाव किए गए हैं। यह बदलाव Age Limit , Written Exam and Physical के क्षेत्रों में किए गए हैं। इस Blog में इन सभी जानकारी को Detail में discuss किया गया है।

UKSSSC द्वारा Uttarakhand Police SI  पद के लिए वैकेंसी जल्द ही जारी की जाएगी . जो भी उम्मीदवार पुलिस बल में कार्य करना चाहते हैं एवं देश की सेवा करने का गौरव प्राप्त करना चाहते हैं तो यह उनके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है जिसके जरिए उन्हें उत्तराखंड पुलिस विभाग में Sub Inspector (SI) के पद पर नियुक्त किया जाएगा। आज के इस Blog में हम आपको Uttarakhand Police SI 2025  से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Latest Update , Eligibility , Selection Process , Exam Pattern, Salary एवं अन्य जानकारियां Share करेंगे. सभी जानकारी को पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।

Uttarakhand Police Si

Uttarakhand Police SI: Department Profile and Work

Uttarakhand Police SI पद के लिए उम्मीदवारों को विशिष्ट कार्य करने होंगे और वरिष्ठों द्वारा सौंपी गई विभिन्न जिम्मेदारियों को साझा करना होगा। निम्नलिखित कुछ कार्य हैं जिन्हें उम्मीदवारों से पूरा करने की अपेक्षा की जाती है:

  • अपने स्टेशन की सीमाओं के भीतर अच्छे जनसंपर्क बनाए रखना।
  • Sub Inspector (SI) अपने क्षेत्राधिकार में कानून और व्यवस्था बनाए रखने का प्रभारी होता है।
  • कल्याण और अनुशासन के संदर्भ में अपने सभी अधीनस्थों का व्यक्तिगत पर्यवेक्षण और नेतृत्व।
  • अपने अधिकार क्षेत्र में वह चौकियों और गश्ती का आयोजन करता है।
  • गांवों और कस्बों में घूमना और पर्याप्त समय बिताना।
  • असामाजिक तत्वों एवं बुरे चरित्र वाले लोगों पर प्रभावी निगरानी रखें तथा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते रहें।
  • पुलिस कर्तव्यों और कार्यों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मामलों की जानकारी एकत्र की जाती है और वरिष्ठ अधिकारियों को वितरित की जाती है
  • विभिन्न अपराध स्थलों पर वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता करें और जांच में सक्रिय रूप से भाग लें।

Job Location:

Uttarakhand Police SI की परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों की Posting Uttarakhand राज्य में होती है। यह Posting Uttarakhand राज्य के विभिन्न जिलों में होती है। अपने जिलों  के अंतर्गत उन्हें कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है।

Job Timing:

बात करें Uttarakhand Police SI के कार्य करने के घंटे तो यह नियमित नहीं होते हैं। उन्हें 24 घंटे काम करना भी होता  हैं। वैसे Office Work में प्रशासनिक कार्य 7 से 8 घंटे करने होते हैं। लेकिन Emergency की स्थिति में उन्हें किसी भी समय Duty पर बुलाया जा सकता है। क्योंकि Uttarakhand Police SI की Duty बहुत ही जिम्मेदारी वाली होती है। Uttarakhand Police SI को अपने प्रशासनिक दायरे में आने वाले क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखनी होती है।

Upper Grade & Lower Grade Posts:

Uttarakhand Police SI में Upper Grade और Lower Grade निम्नलिखित प्रकार से है –

  • Upper Grade – Inspector 
  • Lower Grade – Assistant Sub Inspector (ASI)

Uttarakhand Police SI 2025 : Important Dates

Uttarakhand Police SI के पद पर कार्य करना लाखों युवाओं का सपना होता है। Sub Inspector का पद एक बहुत ही सुप्रसिद्ध पदों में से एक है। ऐसे में उम्मीदवार के लिए Police SI से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तिथियां को ध्यान में रखना होता है ताकि वह सही समय पर Exam के लिए तैयार रहे।

Starting Date soon
Ending Date soon
Official Website Click Here

Uttarakhand Police SI 2025: Post Wise Vacancy

Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) द्वारा पुलिस बल में नियुक्ति हेतु विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जनवरी माह के अंत में जारी किए गए थे। जिसमें Uttarakhand Police SI से लेकर Fire Station Second Officer पद के लिए Vacancy जारी की गई थी। कुल पदों की संख्या 222 थी। जाने Post Wise किन पदों के लिए कितने सीट निर्धारित किए गए हैं-

Post Name Vacancies Eligibility
Sub Inspector (Civil Police) 108 Graduate (Any Degree)
Sub Inspector (Intelligence) 43 Graduate (Any Degree)
Platoon Commander (Gulmanayak) 89 Male Graduates
Fire Station Second Officer (FSSO) 25 Science Graduate
Total 222

Uttarakhand Police SI 2025: Educational Qualification

Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) द्वारा Sub Inspector Posts, Sub Inspector Intelligence, Platoon Commander, Fire Station Second Officer के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है उनके पास आयोग द्वारा निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यताओं का होना बहुत जरूरी है तभी वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। जाने Post Wise पदों के लिए  Education Qualifications निर्धारित की गई है-

  • Sub Inspector /Sub Inspector Intelligence / Platoon Commander - जो भी उम्मीदवार इन तीन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए। 
  • Fire Station Second Officer - जो भी उम्मीदवार Fire Station Second Officer पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BSc Science में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास 6 महीने का कंप्यूटर चलाने का Certificate भी होना चाहिए।

Uttarakhand Police SI 2025: Age Limit

Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) द्वारा विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई आयु मापदंडो को पूरा करना होगा तभी वह आवेदन कर पाएंगे। 

न्यूनतम आयु 21 वर्ष 
अधिकतम आयु 35 वर्ष 

Age counting - 1 July (जिस वर्ष notification जारी किया जाएगा)

Uttarakhand Police SI 2025: Age Relaxation

इसके अलावा Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) द्वारा विभिन्न श्रेणियां में उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है। निम्नलिखित श्रेणियां में उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी-

SC/ST 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
OBC 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
EWS 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

उत्तराखंड के निवासी जिनका संबंध स्वतंत्रता सेनानियों से था- 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

 

Uttarakhand Police SI 2025: Application Fee

 

General/ OBC 0/-
SC/ ST 0/-

 

Uttarakhand Police SI 2025: Salary

Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) द्वारा जिन भी उम्मीदवारों का चयन Sub Inspector Civil, Sub Inspector Intelligence, Platoon Commander, Fire Station Second Officer पद पर होगा उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित सैलरी प्रतिमाह दी जाएगी जो की 44,900 रुपए प्रति माह से लेकर1,42,400 प्रतिमाह होगी। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा भत्ते और अन्य सुविधाएं आदि भी दी जाएगी।

Uttarakhand Police SI 2025 : Selection Process

Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) द्वारा Police SI पद के लिए भर्ती की प्रक्रिया को चार चरणों में बांटा गया है। पहले चरण में उम्मीदवार को Physical Fitness परीक्षा देनी होगी इसके बाद शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इसलिए की परीक्षा में पास होंगे उन्हें Document Verification के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चरण में चयनित उम्मीदवारों का Medical Test किया जाएगा। आपको बता दे की पहले चरण में लिए जाने वाले Physical Fitness परीक्षा केवल Qualification होगी अंतिम मेरिट लिस्ट उम्मीदवार द्वारा लिखित परीक्षा में हासिल किए गए अंकों के अनुसार ही जारी किए जाएंगे। 

  1. Physical Efficiency Test and Physical Measurement
  2. written examination
  3. Document Verification
  4. medical test

Uttarakhand SI 2025: Exam Pattern

जो भी उम्मीदवार उत्तराखंड पुलिस SI की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह परीक्षा से पहले परीक्षा की विभिन्न चरणों को जान ले तभी वह एक अच्छी तैयारी कर पाएंगे और इस Exam को crack कर पाएंगे। नई नियमावली के अनुसार उत्तराखंड पुलिस SI पद के लिए एक Single Paper  करवाया जाएगा जो की 200 अंकों का होगा। परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे - 

Total marks 200
For each correct answer 1 Marks
For each wrong answer  ¼ deducted
Subject included i) General Hindi

ii) General Knowledge and General Awareness 

iii) General knowledge regarding Uttarakhand

iv) Reasoning 

v) Numerical Ability 

Uttarakhand Police SI 2025: Physical Efficiency Test

Uttarakhand Police SI के विभिन्न पदों पर चयन के लिए आयोग द्वारा महिला और पुलिस उम्मीदवारों के लिए अलग मापदंड तय किए गए हैं शारीरिक दक्षता परीक्षा कीजिए जो कि इस प्रकार से हैं-

पुरुष उम्मीदवार 

गेंद फेंकना 50 मीटर 
छलांग लगाना 13 फिट
दौड़ और पैदल चलना  5 किलोमीटर की दूरी 32 मीनट में पूरी करनी होगी
चिनिंग अप 05 बार
दौड़ और पैदल चलना (अग्निशमन द्वितीय अधिकारी)  900 मीटर 1 मिनट में (65 किलोग्राम वजन सहित)

 

महिला उम्मीदवार 

गेंद फेंकना 20 मीटर 
छलांग लगाना 08 फिट
दौड़ और पैदल चलना 2 किलोमीटर की दूरी 15 मीनट में पूरी करनी होगी
शटल रेस 30 सेकंड में
वजन  45 kg (minimum)

Uttarakhand Police SI 2025: Physical Measurement Test

Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) द्वारा शारीरिक मापन परीक्षा महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार से हैं-

पुरुष ऊंचाई 

Gen/ OBC/ ST/EWS Category 167.70 सेमी 
SC- 160 सेमी 
वैसे उम्मीदवार जो पहाड़ी क्षेत्र से है 162.60 सेमी 

महिला ऊंचाई 

Gen/ OBC/ ST/EWS Category 152 सेमी 
SC 147 सेमी 
वैसे उम्मीदवार जो पहाड़ी क्षेत्र से है 147 सेमी 

Documents Verification

अंतिम चरण में चयनित उम्मीदवारों का Documents Verification किया जाएगा। जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार दस्तावेजों का सत्यापन करना होगा। जिसे बोर्ड द्वारा गहनता के साथ चेक किया जाएगा। जिन भी उम्मीदवारों के Documents में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाएगी उनका Selection रद्द कर दिया जाए।

Uttarakhand Police SI 2025: Syllabus

 

General Hindi
  • Language & Grammar: Hindi Language, Script, and Alphabet, Vowels and Consonants, Hindi Spelling, Vocabulary, Sandhi, Sentence Construction.
  • Hindi Computing: Fonts, Typing, Page Layout.
  • General Introduction to Hindi Literature: Poetry (Kabir, Soor, Tulsi, etc.) and Prose (Premchand, Mahadevi Verma, etc.).
Uttarakhand GK Geographical Introduction of Uttarakhand, History, Economy, Cultural aspects, Social System, Demography, Zamindari Abolition, Tourism.
Reasoning and Mental Ability Concepts & Observation, Relationships, Problem Solving, Similarities and Differences, Number Series, Decision Making, Visual Memory, Verbal and Non-Verbal Reasoning.
Fundamentals Of Computer Basic Concepts & Operating Systems, Software Packages (Word, Excel, etc.), Working with Internet, Cyber Security.
GK/GS
  • History of Ancient & Medieval India: Vedic Civilization, Gupta Empire, Arab and Turkish Invasions, Mughal Period, Marathas, Sikhs, Partition of Bengal.
  • Geography: World and Indian Geography, Hydrosphere, Agriculture, Environmental Hazards.
  • Political Science: National Movement, Gandhism, Indian Polity, Panchayati Raj, Right to Information.
  • Indian Economy: Features of Indian Economy, Current events
Mental Ability
  • Number System, Decimal & Fractions, Percentages, Simplification, Profit and Loss, Time and Work, Time and Distance, HCF & LCM, Ratio and Proportions, Average, Simple & Compound Interest, Data Interpretation.

Uttarakhand Police SI 2025 : Result 

 

परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के UKSSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें - 

 

  • सबसे पहले UKSSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Result Section पर क्लिक करें
  • जहां  ‘Uttrakhand Police SI 2025 Result’ का Option नजर आएगा उस पर Click करें.
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

Uttrakhand Police SI 2025  : Admit Card 

 

UKSSSC द्वारा  परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की Admit card आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके Admit Card को डाउनलोड किया जा सकता है 

 

  • सबसे पहले UKSSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Admit Card section पर Click करें
  • जहां Uttarakhand Police SI 2025  Admit Card का Option नजर आएगा उस  पर Click करें 
  • Admit Card रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

 

Admit Card से जुड़ी कोई भी latest update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे

 

 

Uttarakhand Police SI Exam की तैयारी करने वाले Students Rojgar With Ankit Youtube Channel से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको भारत के Top Most Teachers के द्वारा  Police Exam की तैयारी के लिए Guidance दी जाएगी। इसके अलावा यदि Students अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो Rojgar With Ankit के Application पर Uttarakhand Police SI के लिए Special Batch से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको अनुभवी शिक्षकों के Online Class दिए जाएंगे, जहाँ आपको हर एक Topic को बड़ी खूबसूरती से Explain किया जाएगा। इसके साथ ही Class के PDF भी दी जाएगी। Special batch से जुड़कर आप अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं साथ ही इस बैच को तैयारी करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए Affordable Price में तैयार किया गया है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
No Fixed Timeline for the President or Governor to seek Advice – Constitutional Position Explained RRB Group D Exam 2025 : Section – wise pattern and important Details IB MTS Recruitment 2025 : Official Notification Released NTPC Graduate Level : Apply Last Date Extended – Big Relief for Candidates 20 November Special : Milkha Singh Birthday & Universal Children’s Day