Uttarakhand Police Constable Recruitment : Selection Process, Salary & Job Timing

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा वर्ष 2025 में युवाओं के लिए पुलिस बल में कार्य करने का एक शानदार अवसर प्रदान करने जा रहा है। UKSSSC द्वारा वर्दीधारी Police Constable के भर्ती में काफी बदलाव किए गए हैं।  इस Blog में इन सभी जानकारी को Detail में discuss किया गया है। UKSSSC द्वारा Uttarakhand Police Constable  पद के लिए वैकेंसी जल्द ही जारी की जाएगी|

जो भी उम्मीदवार पुलिस बल में कार्य करना चाहते हैं एवं देश की सेवा करने का गौरव प्राप्त करना चाहते हैं तो यह उनके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है जिसके जरिए उन्हें उत्तराखंड पुलिस विभाग में Constable के पद पर नियुक्त किया जाएगा। आज के इस Blog में हम आपको Uttarakhand Police Constable 2025  से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Latest Update , Eligibility , Selection Process , Exam Pattern, Salary एवं अन्य जानकारियां Share करेंगे. सभी जानकारी को पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।

Uttarakhand Police Constable Recruitment

Preparation Tips 

सही Approach और Strategy Follow करके किसी भी Competitive Exam में सफलता हासिल की जा सकती है। आज के इस Blog में हम आपको Effective preparation tips देंगे जिसको Follow करके आप बहुत ही आसान तरीके से अपने Competitive Exam Crack करने की Journey को पूरा कर पाएंगे । 

  • Thorough Understanding of Syllabus – किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके Syllabus की अच्छी समझ विकसित करना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले Syllabus में दिए गए सभी विषय के टॉपिक को अच्छे ढंग से समझे तभी अपने Preparation को आगे बढ़ाएं। 
  • Analyse Yourself – Syllabus को अच्छे प्रकार से समझने के बाद दूसरे Stage में आपको खुद को Analyse करना है| Previous Year Question के जरिए खुद को Analyse करें कि आप इस पूरे Exams की journey में कहाँ stand करते हैं। आपकी weakness क्या है. किस विषय में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। 
  • Start Subject Wise and Topic Wise Preparation – आपको अपनी Preparation को Subject wise and Topic wise ही शुरू करना चाहिए। आप चाहे तो 1 दिन में एक से अधिक विषय को Topic wise पढ़ सकते हैं और उसके short notes बनाएं ताकि Revision करने में मदद मिले। 
  • RWA Classes – आप अपनी Preparation को और भी अधिक आसान और कारगर बनाने के लिए Rwa के Online Platform से भी जुड़ सकते हैं। आप चाहे तो Rwa के YouTube Platform या फिर Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं। YouTube में भी तमाम तरह के Competitive Exam के लिए  classes, Mock test जो कि बिल्कुल Free होते हैं daily basis पर डाले जाते हैं। और यदि आप अपने Syllabus को Topic wise Comprehensive manner में पूरा करना चाहते हैं तो Rwa के Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ आपको इंडिया के Top most Teachers के द्वारा बहुत ही Affordable Price में Exams की तैयारी करवाई जाएगी । 
  • Focus – अगर आप Daily 7 से 8 घंटे की पढ़ाई कर रहे हैं पर इस पूरे Time period के दौरान अपने आप को फोकस नहीं रख पाते हैं तो यह आपको कोई भी रिजल्ट नहीं देगा। इसलिए Preparation में यह जरूरी होता है कि आप अपनी पढ़ाई को लेकर पूरी तरह से Focused रहे। 

Recommend books and study materials 

Exam में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी होता है सही Books and Study materials की पहुँच होना । ताकि आप अपने Preparation को पूरी तरह से Exam Oriented रख सकें। इसी डिमांड को पूरा करते हुए Books और Study Material के लिए Rwa को भी Follow कर सकते हैं।

Rojgar with Ankit (RWA) के द्वारा सभी प्रकार की कॉम्पिटेटिव एक्जाम में शामिल विषय जैसे की Maths , Reasoning, General Hindi, General English , English Vocabulary, Defence, Technical Subject आदि से जुड़ी सभी प्रकार की Books उपलब्ध है। यह किताबें बहुत ही सरल और प्रभावी ढंग से लिखी गई है। इन किताबों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत ही किफायती मूल्य में उपलब्ध है। इसे आर्डर करने के लिए आप RWA के बुक्स स्टोर को visit कर सकते हैं। जिसका लिंक नीचे प्रोवाइड किया गया है। 

Online Resources and Mock Test 

अपनी तैयारी को Analyse करने के लिए Mock Test देना बहुत ही जरूरी है। Mock test देने से आपको यह पता चलेगा कि आप को अभी भी किस टॉपिक पर अधिक मेहनत करने की जरूरत है। Mock test के लिए आप RWA के YouTube Channel को भी Follow कर सकते हैं जहाँ बिल्कुल Free of Cost कई एग्जाम्स के लिए Mock Test daily basis पर चलाए जाते हैं। इसके अलावा आप RWA की Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं जिस पर बिल्कुल New Pattern के आधार पर और Exam Oriented, Mock Test purchase कर सकते हैं। जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी। 

Previous Year Question Paper 

Previous Year Question की practice करने से यह फायदा है कि आपको यह पता चलेगा कि किस टॉपिक को हमें कितना weightage देना है। Previous Year Question Paper की Practice करके आप अपनी स्पीड को भी बढ़ा सकते हैं। 

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2025 -: Important Dates

UKSSSC द्वारा Uttarakhand Police Constable 2025 के लिए अभी को Official Notification जारी नहीं की गई है परंतु ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि चंडीगढ़ पुलिस विभाग द्वारा Constable  के  पदों पर वैकेंसी जल्द ही जारी की जाएगी।

 

Starting Date soon
Ending date soon
Offical Website Click Here

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2025 : Post Wise Vacancy

UKSSSC द्वारा Uttarakhand Police Constable 2025 के लिए अभी को Official Notification जारी नहीं की गई है परंतु ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि चंडीगढ़ पुलिस विभाग द्वारा Constable  के  पदों पर वैकेंसी जल्द ही जारी की जाएगी।

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2025 : Eligibility

जो भी उम्मीदवार Uttarakhand Police Constable Recruitment 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship , Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं -

Nationality - UK Police Constable Exam 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना आवश्यक है या नीचे बताई गई  किसी एक Conditions को fulfill करना चाहिए - 

  • A Nepali Subject 
  • A Bhutani Subject 
  • वैसे उम्मीदवार जो की 1 जनवरी 1962 से पहले तिब्बत से भारत का स्थाई नागरिक बनने की इरादे से आए हो। 
  • वैसे उम्मीदवार (Indian Origin) जो कि पाकिस्तान , श्रीलंका,  केन्या, युगांडा, तंजानिया ,वर्मा ,वियतनाम, जांबिया , इथोपिया से भारत के स्थाई नागरिक बनने की इरादे से आए हो।

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2025 : Educational Qualification

 

जो भी उम्मीदवार Uttarakhand Police Constable पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बात करें शैक्षणिक योग्यताओं की तो वह आयोग द्वारा निम्नलिखित प्रकार से निर्धारित की गई है-:

  • उम्मीदवार उत्तराखंड के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए ।

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2025 -: Age Limit

जो भी उम्मीदवार Uttarakhand Police Constable के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अयोग द्वारा निर्धारित की गई न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा इस प्रकार से है: 

Minimum Age 18 Years 
Maximum Age 25 Years

Age counting - 1 July (जिस वर्ष notification जारी किया जाएगा)

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2025 : Online Application Fee

जारी अधिसूचना के अनुसार जो भी उम्मीदवार Uttarakhand Police Constable पद  के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा जो की विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। 

General/OBC Rs.300/- निर्धारित की गई है।
SC/ ST Rs.150/- निर्धारित की गई है।
EWS Rs.150/- निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड ,  नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जाएगा।

Uttarakhand Police Constable 2025 : Salary

बात करें प्रतिमाह Salary की तो चयनित उम्मीदवारों को हर महीने एक अच्छी Salary तथा कई अन्य भत्ते और सुविधाएं आदि भी दी जाएगी। Pay Level 3 के तहत Salary दी जाएगी। प्रतिमाह सैलेरी 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक होगी।

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2025 : Selection Process

बात करें चयन प्रक्रिया  कि तो जो भी उम्मीदवार इस Exam में शामिल होने वाले हैं उन्हें Exam के चयन प्रक्रिया के बारे में अच्छी प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह एक बेहतर तैयारी कर पाए। चयन प्रक्रिया को चार भागों में बांटा जा सकता है, जो की इस प्रकार से हैं- 

  • Physical Eligibility Test 
  • Written Test
  • Documents Verification
  • Medical Test

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2025 : Exam Pattern

 

1.Physical Eligibility Test 

बात करें Physical Eligibility Test की तो यह दो चरणों में ली जाएगी। पहले चरण में उम्मीदवार का Physical Measurement Test (PMT) लिया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों का Physical Efficiency Test (PET) लिया जाएगा। जिसमें उम्मीदवारों को दौड़ आदि जैसी गतिविधियां करवाई जाएगी। यह दोनों ही टेस्ट विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार से हैं-

Physical Measurement Test 

पहले चरण में Physical Measurement Test लिया जाएगा जो की विभिन्न श्रेणियां के लिए निम्नलिखित प्रकार से निर्धारित की गई है -: 

Height 

GENERAL/ OBC/ SC 165cm
ST 157cm.
Candidate from mountaineer area 160cm.

 

Chest Measurement 

GENERAL/ OBC/ SC 78.8cm (not expanded) ; 83.8cm (expanded)
ST 76.3cm (not expanded) ; 81.3cm (expanded)
Candidate from mountaineer area 76.3cm (not expanded) ; 81.3cm (expanded)

1.Physical Efficiency Test 

जो भी उम्मीदवार Physical Measurement Test (PMT) में पास हो जाते हैं उन्हें Physical Efficiency Test (PET) के लिए चयनित  किया जाएगा। इसमें पास हुए उम्मीदवारों से Cricket Ball Throw , Long Jump, Race आदि जैसी गतिविधियां करवाई जाएगी।

2. Written Test

बात करें लिखित परीक्षा की तो यह Offline Mode में करवाई जाएगी । जिसमें उम्मीदवार को OMR शीट दिए जाएंगे। सभी प्रश्न MCQ Based होंगे। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है हर गलत उत्तर दिए जाने पर 1/4 अंक काटे जाएंगे।

Sections Subjects Marks
Section - 1 General Hindi  20 Marks
Section 2 GK/GS 40 Marks
Section 3 UK GK 40 Marks

3. Documents Verification

तीसरे चरण में चयनित उम्मीदवारों का Documents Verification किया जाएगा जिनमें उनके Certificate आदि की जाँच की जाएगी इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर उम्मीदवार का चयन नहीं किया जाएगा।

  1. Medical Test

अंतिम चरण में उम्मीदवारों का Medical Test लिया जाएगा जिनमें उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुसार जांचा जाएगा।

 

Uttarakhand Police Constable 2025 : Syllabus

General Hindi 
  • हिंदी वर्णमाला और विराम चिह्न 
  • शब्द रचना, वाक्य रचना 
  • शब्द रूप 
  • संधि और समास 
  • क्रिया 
  • अनेकार्थी शब्द 
  • विलोम शब्द और पर्यायवाची शब्द 
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां 
  • तत्सम तद्भव शब्द 
  • वर्तनी 
  • अर्थ बोध
  • दिए हुए गद्य खंड का अवबोध एवं प्रश्न उत्तर 
  • संक्षेपण 
  • सरकारी एवं अर्ध सरकारी पत्र लेखन, तार लेखन, कार्यालय आदेश, अधिसूचना परिपत्र 
  • शुद्ध ज्ञान एवं प्रयोग 
  • उपसर्ग एवं प्रत्यक्ष प्रयोग 
  • विलोम शब्द 
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द 
  • वर्तनी एवं वाक्य शुद्ध 
  • लोकोक्ति एवं मुहावरे 
Reasoning 
  • Syllogism
  • Number Series
  • Blood Relations
  • Venn Diagrams
  •  Data Interpretation
  • Seating Arrangements
  • Coding and decoding
  • Statements & Assumptions
  • Statement & Conclusion
  • Statements & Arguments
  • Arithmetical reasoning and figural classification
  • Non-verbal series
  • Analogies
Computer 
  • Internet 
  • History of WWW 
  • Hardware and software 
  • Input and output 
  • Internet protocol/ IP address 
  • Create email id and how to use it 
  • MS word MS Excel 
  • Operating system 
  • Social networking 
  • Machine learning 
  • Cyber security 
Political science 
  • National Movement 
  • Gandhism
  • Indian Polity 
Economy 
  • Economy of India 
History 
  • Ancient history 
  • Medieval History 
  • Modern history 
  • World history 
Geography 
  • Geography of World 
  • Geography of India 
Knowledge about Uttarakhand 
  • Geography 
  • History 
  • Environment 
  • Agriculture 
  • Soil 
  • Economy 
  • Local languages 
  • Folk dance 
  • Industry 
  • Current events of Uttarakhand

 

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2025 : Result 

 

परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के UKSSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें - 

 

  • सबसे पहले UKSSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Result Section पर क्लिक करें
  • जहां  ‘Uttrakhand Police Constable 2025 Result’ का Option नजर आएगा उस पर Click करें.
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2025 : Admit Card 

 

UKSSSC द्वारा  परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की Admit card आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके Admit Card को डाउनलोड किया जा सकता है 

 

  • सबसे पहले UKSSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Admit Card section पर Click करें
  • जहां Uttarakhand Police Constable 2025  Admit Card का Option नजर आएगा उस  पर Click करें 
  • Admit Card रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

 

Admit Card से जुड़ी कोई भी latest update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे

Uttarakhand Police Constable Exam की तैयारी करने वाले Students Rojgar With Ankit Youtube Channel से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको भारत के Top Most Teachers के द्वारा Uttarakhand Police Constable की तैयारी के लिए Guidance दी जाएगी। इसके अलावा यदि Students अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो Rojgar With Ankit की Application पर  Special Batch’ से जुड़ सकते हैं|

जहाँ आपको अनुभवी शिक्षकों के Online Classes दी जाएँगे, जहाँ आपको हर एक टॉपिक को बड़ी खूबसूरती से Explain किया जाएगा। इसके साथ ही Class PDF भी दी जाएगी। Special Batch से जुड़कर आप अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं साथ ही इस बैच को तैयारी करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए Affordable Price में तैयार किया गया है।

 

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Village Development Officer (VDO) 2025 : Exam Date Out The Most Powerful Job in Indian Railways RPF 2025 Alert : Check New Rules ! Ghost Warriors of SSF – The Shadows That Protect Operation Meghdoot : The Battle Above the Clouds