UP Police SI 2025 : Important Dates
जो भी उम्मीदवार UP SI 2025 पद के लिए इच्छुक है एवं इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपने आवेदन की प्रक्रिया समय रहते पूरी कर ले। आयोग द्वारा निर्धारित की गई Starting Date and Last Date निम्नलिखित प्रकार से हैं
Starting Date |
12 August 2025 |
Last Date |
11 September 2025 |
UP Police SI 2025 : Post Details
UPPRPB (Uttar Pradesh Police Recruitment And Promotion Board) द्वारा जारी notification के अनुसार UP Police SI के 4543 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। Post Wise Vacancy Distribution निम्नलिखित प्रकार से हैं-
Sub Inspector (Civil Police - Male/Female) |
4242 post |
Platoon Commander PAC (Male)/ Sub Inspector armed Police (Male) |
106 post |
Female Sub Inspector (NPC) |
60 post |
Platoon Commander PAC (Male)/ Special Security Force (Male) |
135 post |
UP Police SI 2025 : Eligibility
जो भी उम्मीदवार UP Police SI 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship , Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं -
Nationality - UP Police SI Exam 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना आवश्यक है या नीचे बताई गई किसी एक Conditions को fulfill करना चाहिए -
- A Nepali Subject
- A Bhutani Subject
- वैसे उम्मीदवार जो की 1 जनवरी 1962 से पहले तिब्बत से भारत का स्थाई नागरिक बनने की इरादे से आए हो।
- वैसे उम्मीदवार (Indian Origin) जो कि पाकिस्तान , श्रीलंका, केन्या, युगांडा, तंजानिया ,वर्मा ,वियतनाम, जांबिया , इथोपिया से भारत के स्थाई नागरिक बनने की इरादे से आए हो।
Educational Qualification - Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है -
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए।
Age Limit - जो भी उम्मीदवार UP Police SI 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-
Minimum Age |
21 years |
Maximum Age |
28 years |
As on 01/07/2025
Age Relaxation - इसके अलावा विभिन्न श्रेणियां में आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है।
Unreserved |
3 years |
SC/ ST |
3 Years + 5 Years |
OBC |
3 Years + 5 Years |
Note - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 3 वर्ष आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
UP Police SI 2025 : Online Application Fee
जो भी उम्मीदवार UP Police SI 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा।
UR/EWS/OBC |
Rs.500/- |
SC/ ST |
Rs.400/- |
UP Police SI 2025 :- Salary
बात करें UP Police SI की प्रतिमाह सैलेरी की तो इस पद के लिए Basic Pay 35,400 रुपए होता है। अगर Grade pay की बात करें तो इसका Grade Pay 42,00 होता है |इसके अलावा उम्मीदवारों को Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) , Transportation Allowance (TPT) जैसी सुविधाएं भी दी जाती है।
UP Police SI 2025 : Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही detailed manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस Blog में हम आपको UP Police SI 2025 की selection process के बारे में बहुत ही comprehensive manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। UP Police SI 2025 Exam चार चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Computer Based Test (CBT) लिया जाएगा। इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार सफल होते हैं वह दूसरे चरण की परीक्षा के लिए योग्य होंगे। दूसरे चरण में Physical Standard Test (PST) और Documents Verification लिया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों का Physical Eligibility Test (PET) और Medical Test लिया जाएगा।
- Computer Based Test (CBT)
- Documents Verification and PST
- Physical Eligibility Test (PET)
- Medical Test
UP Police SI 2025 :- Exam Pattern
Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को Exam Pattern के बारे में भी सही प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। UP Police SI Exam Pattern detailed and comprehensive manner में cover की गई जो कि इस प्रकार से है-
Step l (Computer Based Test CBT)
सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Computer Based Test लिया जाएगा यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी । जिसमें 160 प्रश्न पूछे जाएंगे , परीक्षा की कुल अवधि 120 मिनट की होगी। इसमें किसी प्रकार का Negative Marking का प्रावधान नहीं है। Computer Based Test परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे -
- General Hindi and Computer - इस विषय से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 100 अंकों के होंगे।
- Law/ Constitution/ General Knowledge - इस विषय से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 100 अंकों के होंगे।
- Numerical and Mental Ability - इस विषय से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 100 अंकों के होंगे।
- Reasoning - इस विषय से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 100 अंकों के होंगे।
Step ll ( Documents Verification and PST)
Documents Verification - दूसरे चरण में उम्मीदवारों का Documents Verification and PST टेस्ट लिया जाएगा। Documents Verification में उम्मीदवार की डिग्री और सर्टिफिकेट आदि की गहन जांच की जाएगी। किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाने पर उम्मीदवार का चयन रद्द भी किया जा सकता है।
Physical Standard Test (PST) -
Physical Standard Test में उम्मीदवारों का हाइट और चेस्ट का आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार मापन किया जाएगा। यह मापदंड महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं -
Height (Male)
General/ OBC/ SC |
168 cm |
ST |
160cm |
Height (Female)
General/ OBC/ SC |
152 cm |
ST |
147cm |
Chest Measurement (Only for Male)
General/ OBC/ SC |
बिना फुलाए - 79 cm , फुलाकर - 84cm |
ST |
बिना फुलाए - 77 cm , फुलाकर - 82cm |
Minimum 5 cm expansion in all category |
----- |
Note :- महिलाओं का Minimum Weight - 40 Kg होना चाहिए |
Step lll (Physical Efficiency Test PET)
Physical Efficiency Test में उम्मीदवारों को दौड़ करवाई जाती है जो की महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जो कि इस प्रकार से हैं -
Male |
Running 4.8 km in 28 minutes |
Female |
Running 2.4 km in 16 minute |
Step lV (Medical Test)
ऊपर बताए गए सभी चरणों को सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद उम्मीदवारों का सबसे अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट किया जाता है जिसमें आयोग द्वारा निर्धारित मेडिकल स्टैंडर्ड के अनुसार उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाता है।