UP Police SI 2025 :- Eligibility, Selection Process, Exam Pattern, Salary etc.

ऐसे युवा जो पुलिस  की वर्दी पहन कर देश की सेवा करने का गौरव प्राप्त करना चाहते हैं उन युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग एक सुनहरा मौका लेकर आ रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा UP Police SI (Sub Inspector) 2025 के लिए Vacancy 12 August 2025 को जारी कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार Defence के क्षेत्र में अपना Career बनाना चाहते हैं यह उनके लिए एक Golden Opportunity हो सकती है जिनके जरिए उनकी नियुक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में SI  के पद पर किया जाएगा। इन पदों के लिए महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आज के इस Blog में हम आपको UP Police SI 2025 से जुड़े सभी महत्वपूर्ण Update जैसे Notification , Eligibility , Selection Process , Exam Pattern , Syllabus and Salary  से जुड़े सभी जानकारी देनी। सभी जानकारी को जानने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ Share करें।

Up Si 2025

UP Police SI 2025 :- Job Profile 

UP Police SI पद के लिए उम्मीदवारों को विशिष्ट कार्य करने होंगे और वरिष्ठों द्वारा सौंपी गई विभिन्न जिम्मेदारियों को साझा करना होगा। निम्नलिखित कुछ कार्य हैं जिन्हें उम्मीदवारों से पूरा करने की अपेक्षा की जाती है:

  • अपने स्टेशन की सीमाओं के भीतर अच्छे जनसंपर्क बनाए रखना।
  • एसआई अपने क्षेत्राधिकार में कानून और व्यवस्था बनाए रखने का प्रभारी होता है।
  • कल्याण और अनुशासन के संदर्भ में अपने सभी अधीनस्थों का व्यक्तिगत पर्यवेक्षण और नेतृत्व।
  • अपने अधिकार क्षेत्र में वह चौकियों और गश्ती का आयोजन करता है।
  • गांवों और कस्बों में घूमना और पर्याप्त समय बिताना।
  • असामाजिक तत्वों एवं बुरे चरित्र वाले लोगों पर प्रभावी निगरानी रखें तथा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते रहें।
  • पुलिस कर्तव्यों और कार्यों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मामलों की जानकारी एकत्र की जाती है और वरिष्ठ अधिकारियों को वितरित की जाती है।
  • विभिन्न अपराध स्थलों पर वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता करें और जांच में सक्रिय रूप से भाग लें।

 

UP Police SI 2025 :-   Job Location 

UP Police SI की परीक्षा पास करने के बाद  उम्मीदवारों की पोस्टिंग Uttar Pradesh राज्य में होती है। यह पोस्टिंग Uttar Pradesh राज्य के विभिन्न जिलों में होती है। अपने जिलों  के अंतर्गत उन्हें कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है।

UP Police SI 2025 :-  Job Timing 

बात करें पुलिस SI के कार्य करने की घंटे की तो यह नियमित नहीं होते हैं। उन्हें 24 घंटे काम पर लगे होने होते हैं। वैसे ऑफिस वर्क में प्रशासनिक कार्य 7 से 8 घंटे करने होते हैं। लेकिन इमरजेंसी की स्थिति में उन्हें किसी भी समय ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है। क्योंकि पुलिस कांस्टेबल की ड्यूटी बहुत ही जिम्मेदारी वाली होती है। पुलिस सब-इंस्पेक्टर को अपने प्रशासनिक दायरे में आने वाले क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखनी होती है।

UP Police SI 2025 : Important Dates 

जो भी उम्मीदवार UP SI 2025 पद के लिए इच्छुक है एवं इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपने आवेदन की प्रक्रिया समय रहते पूरी कर ले। आयोग द्वारा निर्धारित की गई Starting Date and Last Date निम्नलिखित प्रकार से हैं 

Starting Date  12 August 2025
Last Date 11 September 2025

UP Police SI  2025 : Post Details 

UPPRPB (Uttar Pradesh Police Recruitment And Promotion Board) द्वारा जारी notification के अनुसार UP Police SI के 4543 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। Post Wise Vacancy Distribution निम्नलिखित प्रकार से हैं- 

Sub Inspector (Civil Police - Male/Female) 4242 post
Platoon Commander PAC (Male)/ Sub Inspector armed Police (Male) 106 post
Female Sub Inspector (NPC) 60 post
Platoon Commander PAC (Male)/ Special Security Force (Male) 135 post

UP Police SI 2025 : Eligibility 

जो भी उम्मीदवार UP Police SI 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship , Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं -

Nationality - UP Police SI Exam 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना आवश्यक है या नीचे बताई गई  किसी एक Conditions को fulfill करना चाहिए - 

  • A Nepali Subject 
  • A Bhutani Subject 
  • वैसे उम्मीदवार जो की 1 जनवरी 1962 से पहले तिब्बत से भारत का स्थाई नागरिक बनने की इरादे से आए हो। 
  • वैसे उम्मीदवार (Indian Origin) जो कि पाकिस्तान , श्रीलंका,  केन्या, युगांडा, तंजानिया ,वर्मा ,वियतनाम, जांबिया , इथोपिया से भारत के स्थाई नागरिक बनने की इरादे से आए हो।

Educational Qualification - Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है -

 

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए।

 

Age Limit - जो भी उम्मीदवार UP Police SI 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-

Minimum Age 21 years
Maximum Age 28 years

As on 01/07/2025

Age Relaxation - इसके अलावा विभिन्न श्रेणियां में आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है।

Unreserved 3 years
SC/ ST 3 Years + 5 Years
OBC 3 Years + 5 Years

Note - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 3 वर्ष आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

 

UP Police SI 2025 : Online Application Fee 

जो भी उम्मीदवार UP Police SI 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। 

UR/EWS/OBC Rs.500/-
SC/ ST  Rs.400/-

UP Police SI 2025 :- Salary 

बात करें UP Police SI की प्रतिमाह सैलेरी की तो इस पद के लिए Basic Pay 35,400 रुपए होता है। अगर Grade pay की बात करें तो इसका Grade Pay 42,00 होता है |इसके अलावा उम्मीदवारों को Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) , Transportation Allowance (TPT) जैसी सुविधाएं भी दी जाती है। 

UP Police SI 2025 : Selection Process 

 

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही detailed manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस Blog में हम आपको UP Police SI 2025 की selection process के बारे में बहुत ही comprehensive manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। UP Police SI 2025 Exam  चार चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Computer Based Test (CBT) लिया जाएगा। इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार सफल होते हैं वह दूसरे चरण की परीक्षा के लिए योग्य होंगे। दूसरे चरण में Physical Standard Test (PST) और Documents Verification लिया जाएगा।  इसके बाद उम्मीदवारों का Physical Eligibility Test (PET) और Medical Test लिया जाएगा। 

  • Computer Based Test (CBT) 
  • Documents Verification and PST 
  • Physical Eligibility Test (PET)
  • Medical Test 

UP Police SI 2025 :- Exam Pattern 

Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को Exam Pattern के बारे में भी सही प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। UP Police SI Exam Pattern detailed and comprehensive manner में cover की गई जो कि इस प्रकार से है-

Step l (Computer Based Test CBT)

सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Computer Based Test लिया जाएगा यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी । जिसमें 160 प्रश्न पूछे जाएंगे , परीक्षा की कुल अवधि 120 मिनट की होगी। इसमें किसी प्रकार का Negative Marking का प्रावधान नहीं है। Computer Based Test परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे -

 

  • General Hindi and Computer - इस विषय से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 100 अंकों के होंगे। 
  • Law/ Constitution/ General Knowledge - इस विषय से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 100 अंकों के होंगे। 
  • Numerical and Mental Ability - इस विषय से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 100 अंकों के होंगे। 
  • Reasoning - इस विषय से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 100 अंकों के होंगे। 

Step ll ( Documents Verification and PST)

Documents Verification - दूसरे चरण में उम्मीदवारों का Documents Verification and PST टेस्ट लिया जाएगा। Documents Verification में उम्मीदवार की डिग्री और सर्टिफिकेट आदि की गहन जांच की जाएगी। किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाने पर उम्मीदवार का चयन रद्द भी किया जा सकता है। 

 

Physical Standard Test (PST) - 

Physical Standard Test में उम्मीदवारों का हाइट और चेस्ट का आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार मापन किया जाएगा। यह मापदंड महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं -

Height (Male)

General/ OBC/ SC 168 cm
ST 160cm

Height (Female)

General/ OBC/ SC 152 cm
ST 147cm

Chest Measurement (Only for Male)

General/ OBC/ SC  बिना फुलाए - 79 cm , फुलाकर - 84cm
ST बिना फुलाए - 77 cm , फुलाकर - 82cm
Minimum 5 cm expansion in all category  -----

Note :- महिलाओं का Minimum Weight - 40 Kg होना चाहिए |

Step lll (Physical Efficiency Test PET)

 

Physical Efficiency Test में उम्मीदवारों को दौड़ करवाई जाती है जो की महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जो कि इस प्रकार से हैं -

Male Running 4.8 km in 28 minutes 
Female Running 2.4 km in 16 minute

Step lV (Medical Test)

ऊपर बताए गए सभी चरणों को सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद उम्मीदवारों का सबसे अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट किया जाता है जिसमें आयोग द्वारा निर्धारित मेडिकल स्टैंडर्ड के अनुसार उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाता है। ‌

UP Police SI 2025 :- Syllabus 

Subjects Syllabus
Maths
  • Percentage 
  • Profit and loss discount 
  • Compound and simple interest 
  • Time and work 
  • Time speed and distance 
  • Ratio and proportion 
  • Partnership 
  • Number system 
  • HCF LCM 
  • Simplification 
  • Uses of table and graph 
  • Decimal and fraction 
  • Mensuration 
  • Miscellaneous
General knowledge 
  • History of India 
  • General science 
  • Economy and culture 
  • Indian agriculture and commerce 
  • Population and contemporary issues 
  • Geography of world 
  • Geography of India 
  • Knowledge of computer 
  • Role of UP Police
Reasoning
  • Blood relation and similarity 
  • Series 
  • Direction 
  • Alphabetical series 
  • Ven diagram 
  • Mathematical operations
  • Figure 
  • Dise
  • Puzzle 
  • Coding decoding
  • Water image, mirror image 
General Hindi 
  • हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाएं 
  • हिंदी व्याकरण का मौलिक ज्ञान 
  • हिंदी वर्णमाला , पर्यायवाची 
  • विलोम , अनेकार्थी , लिंग 
  • उपसर्ग और प्रत्यय , संधि , समास
  • वचन , कारक , वाच्य ,अव्यय 
  • विराम चिन्ह , मुहावरे , लोकोक्तियां 
  • रस , छंद , अलंकार 
  • अपठित बोध
  • प्रसिद्ध कवि एवं उनकी रचनाएं 
  • हिंदी भाषा के पुरस्कार
  • विविध
Law / Constitution/ General Knowledge 
  • भारतीय दंड विधान एवं दंड प्रक्रिया संहिता महिलाओं बच्चों अनुसूचित जाति के सदस्यों आदि के संरक्षण हेतु विधिक प्रावधान 
  • यातायात नियम 
  • वन्य जीव संरक्षण 
  •   पर्यावरण संरक्षण 
  • मानवाधिकार संरक्षण 
  • सूचना का अधिकार अधिनियम 
  • भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 
  • आयकर अधिनियम 
  • संविधान की भूमिका 
  • केंद्र और राज्य के बीच संबंध 
  • राज्य के दिशा निर्देशक तत्व एवं मौलिक अधिकार
  • केंद्रीय एवं प्रदेशीय सरकारों का गठन एवं उनके अधिकार कानून बनाने का अधिकार 
  • मौलिक अधिकार 
  • संसदीय व्यवस्था 
  • स्थानीय शासन 
  • निर्वाचन एवं संवैधानिक अनुसूचियां 

UP Police SI 2025 : Result 

 

परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें - 

 

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Result Section पर क्लिक करें
  • जहां  ‘UP Police SI 2025 Result’ का Option नजर आएगा उस पर Click करें.
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

UP Police SI 2025 : Admit Card 

 

UP Police Board (UPPRPB) द्वारा  परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की Admit card आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके Admit Card को डाउनलोड किया जा सकता है 

 

  • सबसे पहले UP Police के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Admit Card section पर Click करें
  • जहां UP Police SI 2025  Admit Card का Option नजर आएगा उस  पर Click करें 
  • Admit Card रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

 

Admit Card से जुड़ी कोई भी latest update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे

UP Police SI 2025 :- RWA Update 

 

UP Police SI Exam की तैयारी करने वाले अभियार्थी रोजगार विद अंकित के यूट्यूब चैनल से जुड़ सकते हैं, जहां आपको भारत के टॉप मोस्ट टीचर्स के द्वारा UP Police SI Exam की तैयारी के लिए गाइडेंस दी जाएगी। इसके अलावा यदि अभियार्थी अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो रोजगार विद अंकित के एप्लीकेशन पर UP Police SI Exam के लिए स्पेशल बैच  से जुड़ सकते हैं, जहां आपको अनुभवी शिक्षकों के ऑनलाइन क्लास दिए जाएंगे, जहां आपको हर एक टॉपिक को बड़ी खूबसूरती से एक्सप्लेन किया जाएगा। इसके साथ ही क्लास के पीडीएफ भी दी जाएगी। Special batch से जुड़कर आप अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं साथ ही इस बैच को तैयारी करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए अफॉर्डेबल मूल्य में तैयार किया गया है।

 

Preparation Tips 

 

सही Approach और Strategy Follow करके किसी भी Competitive Exam में सफलता हासिल की जा सकती है। आज के इस Blog में हम आपको Effective preparation tips देंगे जिसको Follow करके आप बहुत ही आसान तरीके से अपने Competitive Exam Crack करने की Journey को पूरा कर पाएंगे । 

 

  • Thorough Understanding of Syllabus - किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके Syllabus की अच्छी समझ विकसित करना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले Syllabus में दिए गए सभी विषय के टॉपिक को अच्छे ढंग से समझे तभी अपने Preparation को आगे बढ़ाएं। 
  • Analyse Yourself - Syllabus को अच्छे प्रकार से समझने के बाद दूसरे Stage में आपको खुद को Analyse करना है| Previous Year Question के जरिए खुद को Analyse करें कि आप इस पूरे Exams की journey में कहाँ stand करते हैं। आपकी weakness क्या है. किस विषय में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। 
  • Start Subject Wise and Topic Wise Preparation - आपको अपनी Preparation को Subject wise and Topic wise ही शुरू करना चाहिए। आप चाहे तो 1 दिन में एक से अधिक विषय को Topic wise पढ़ सकते हैं और उसके short notes बनाएं ताकि Revision करने में मदद मिले। 
  • RWA Classes - आप अपनी Preparation को और भी अधिक आसान और कारगर बनाने के लिए Rwa के Online Platform से भी जुड़ सकते हैं। आप चाहे तो Rwa के YouTube Platform या फिर Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं। YouTube में भी तमाम तरह के Competitive Exam के लिए  classes, Mock test जो कि बिल्कुल Free होते हैं daily basis पर डाले जाते हैं। और यदि आप अपने Syllabus को Topic wise Comprehensive manner में पूरा करना चाहते हैं तो Rwa के Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ आपको इंडिया के Top most Teachers के द्वारा बहुत ही Affordable Price में Exams की तैयारी करवाई जाएगी । 
  • Focus - अगर आप Daily 7 से 8 घंटे की पढ़ाई कर रहे हैं पर इस पूरे Time period के दौरान अपने आप को फोकस नहीं रख पाते हैं तो यह आपको कोई भी रिजल्ट नहीं देगा। इसलिए Preparation में यह जरूरी होता है कि आप अपनी पढ़ाई को लेकर पूरी तरह से Focused रहे। 

 

Recommend books and study materials 

 

Exam में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी होता है सही Books and Study materials की पहुँच होना । ताकि आप अपने Preparation को पूरी तरह से Exam Oriented रख सकें। इसी डिमांड को पूरा करते हुए Books और Study Material के लिए Rwa को भी Follow कर सकते हैं। Rojgar with Ankit (RWA) के द्वारा सभी प्रकार की कॉम्पिटेटिव एक्जाम में शामिल विषय जैसे की Maths , Reasoning, General Hindi, General English , English Vocabulary, Defence, Technical Subject आदि से जुड़ी सभी प्रकार की Books उपलब्ध है। यह किताबें बहुत ही सरल और प्रभावी ढंग से लिखी गई है। इन किताबों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत ही किफायती मूल्य में उपलब्ध है। इसे आर्डर करने के लिए आप RWA के बुक्स स्टोर को visit कर सकते हैं। जिसका लिंक नीचे प्रोवाइड किया गया है। 

 

https://Books.rojgarwithankit.com 

 

Time Management Strategy 

 

किसी भी परीक्षा को सिर्फ मेहनत ही नहीं बल्कि सही Time Management के साथ बहुत ही कम समय में crack किया जा सकता है। आज के इस Blog में हम आपको कुछ Time Management Strategy के बारे में बताएंगे जिसको Follow करके आप अपनी Preparation को Smart तरीके से पूरी कर पाएंगे । 

 

  • Maths - 2 hrs
  • Reasoning - 1hrs
  • General English - 1 hrs
  • General Awareness - 1 hrs
  • Current Affairs - 1 hrs

 

इसके अलावा भी अगर कोई अन्य विषय है तो सबसे पहले इन चार विषयों पर पकड़ बनाना जरूरी है  इसकी Syllabus को पूरा करने के बाद आप अन्य विषय को पढ़ें। 

 

Online Resources and Mock Test 

 

अपनी तैयारी को Analyse करने के लिए Mock Test देना बहुत ही जरूरी है। Mock test देने से आपको यह पता चलेगा कि आप को अभी भी किस टॉपिक पर अधिक मेहनत करने की जरूरत है। Mock test के लिए आप RWA के YouTube Channel को भी Follow कर सकते हैं जहाँ बिल्कुल Free of Cost कई एग्जाम्स के लिए Mock Test daily basis पर चलाए जाते हैं। इसके अलावा आप RWA की Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं जिस पर बिल्कुल New Pattern के आधार पर और Exam Oriented, Mock Test purchase कर सकते हैं। जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी। 

 

Previous Year Question Paper 

 

Previous Year Question की practice करने से यह फायदा है कि आपको यह पता चलेगा कि किस टॉपिक को हमें कितना weightage देना है। Previous Year Question Paper की Practice करके आप अपनी स्पीड को भी बढ़ा सकते हैं। 

Effective Revision Tips 

 

Revision makes a perfect एक कहावत नहीं बल्कि किसी भी Competitive Exam में सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र है। समय-समय पर आपको अपने Concept और Notes को Comprehensive manner में Revision करना बहुत जरूरी है ताकि आप परीक्षा के दौरान अपनी पूरी ज्ञान को apply कर पाए। Revision करने का एक तरीका यह हो सकता है कि जब भी आप किसी नए टॉपिक पर जाए तो उससे पहले पीछे के पढ़े हुए सभी Concept को रिवाइज करें| ऐसा करने से आपके previous concept daily basis पर Revise होते जाएंगे। इसके अलावा Week के एक दिन Dedicatedly Revision को ही दे। 

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Roshan Karo EK Zindagi : Garibon Ki Diwali Mein Bano Umeed RRB NTPC CBT – 2 2025 : Answer Key Out RPF Constable 2024 : Physical Date Out Supreme Court Ka Faisla : Sirf Green Patakhe Allowed! UPPSC PRELIMS 2025 : ANSWER KEY OUT