UP Police Constable : Salary, Age Limit, Job Profile

आज के इस Blog में हम UP Police Constable के बारे में बताया गया है जैसे – आयु सीमा, पात्रता, मापदंड शैक्षणिक योग्यता आदि जो आपको इस परीक्षा मे सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी | इस Blog में इन सभी मानदंडों की बात की गई है तो इस Blog को अंत तक अच्छे से पढे| इस परीक्षा के लिए सरकार द्वारा बहुत सारी Vacancies भी निकाली गई है जिनकी जानकारी Blog में नीचे दी गई है|

Up Police Constable: Salary, Age Limit, Job Profile

UP Police Constable में निम्नलिखित पोस्ट होती है :

  • Constable (सिविल पुलिस)
  • Constable (PAC)
  • Jail Warden (कांस्टेबल समक्ष)
  • Radio Operator (कांस्टेबल समक्ष आदि)

UP Police Constable Departmental Profile :

UP Police Constable का कार्य राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। Constable का काम पेट्रोलिंग (गश्त), अपराधियों की गिरफ्तारी, ट्रैफिक नियंत्रण, और सुरक्षा संबंधित अन्य कार्यों से जुड़ा होता है। इनकी जिम्मेदारियां सुरक्षा बल के रूप में सार्वजनिक स्थलों पर गश्त लगाना, आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देना, ट्रैफिक कंट्रोल करना, और घटनाओं की जांच करना

UP Police Constable: Important Dates

Notification Date August 2025 (Expected)
Application Start Available Soon
Last Date Apply Online Available Soon
Fee Payment Date Available Soon
Correction Date As Per Schedule
Admit Card Soon
Exam Date Soon
Result Date Soon

UP Police Constable Vacancy 2025 Details

 

 

Department Name Total
Constable in Provincial Armed Constabulary (PAC) 9837
Constable in Civil Police 3245
Constable in PAC / Armed Police 2444
Constable in PAC Women’s Battalion 2282
Constable in UP Special Security Force (UPSSF) 1341
Constable in Mounted Police 71
Total 19220

UP Police Constable Age Limit & Age Relaxation :

Minimum Age 18 Year
Maximum Age soon to be notify
Maximum Age soon to be notify

Age Relaxation :

OBC 3 Year
SC/ST 5 Year

UP Police Constable Educational Qualification :

इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता बोर्ड से 12 वी कक्षा में पास होना आवश्यक है, व सभी विषयों में पास होना जरूरी है|

UP Police Constable Physical Standards :

(Only For Male) :

Height : पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई General और OBC वर्ग के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 cm होनी चाहिए| जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 160 cm होनी चाहिए|

Chest : General और OBC वर्ग के लिए बिना फुलाए 79 cm और फुलाने पर 84 cm होनी चाहिए| अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 77 cm (बिना फुलाए) और 82 cm (फुलाने पर) होनी चाहिए|

Running : उम्मीदवारों को 4.8 किलोमीटर की दौर को 25 मिनट में पूरा करना होता है|

(Only For Womens) :

Height : General और OBC वर्ग के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 cm, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 147 cm होनी चाहिए|

Running : उम्मीदवारों को 2.4 किलोमीटर की दौर को 14 मिनट में पूरा करना होता है|

UP Police Constable Application Fee :

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है|

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या E-challan के द्वारा किया जाता है|

UP Constable Police Application Process :

UP Constable Police की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होती है| उम्मीदवारों को UP Constable की Official Website पर जाकर Online फॉर्म भरना होता है| Online आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है|
a) सबसे पहले पासपोर्ट साइज फोटो जो हाल ही में खींची गई हो|
b) उसके बाद अपने हस्ताक्षर करने होते है जो की स्कैन होते है|
c) उसके बाद अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र 10 वी और 12 वी की अंकतालिका अपलोड करनी होती है|
d) अंतिम चरण में आधार कार्ड या कोई अन्य मान्यता पहचान पत्र अपलोड करने होते है|

UP Police Constable Salary 2025

 

 

Allowance Amount (₹)
Pay Scale ₹21,700/- ₹69,100/- Per Month
Grade Pay ₹2,000/-
Estimated Monthly Gross Salary ₹30,000 to ₹40,000/- Per Month
Allowances HRA, DA, TA and Other Allowances

UP Police Constable Selection Process :

UP Police Constable Selection Process 3 चरणों में विभाजित होता है :

Written Test इसमें सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, अंकगणित और सामान्य हिन्दी जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे जाते है| यह एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होती है|
Physical Efficiency Test (PET) इसमें उम्मीदवारों को दौर, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि शारीरिक गतिविधियों में शामिल होना होता है|
Physical Standard Test (PST) उम्मीदवारों की ऊँचाई ,वजन, और छाती के मानकों की जांच की जाती है|
Document Verification इसमे आपके Original Documents चेक किये जाएँगे |

UP Police Constable Exam Pattern 2025

Subject Questions Marks
General Hindi 150 300
General Knowledge
Numerical and Mental Ability
Mental Aptitude Test/ IQ and Logical
Total 150 300
Time Duration : 150 Minutes.
Negative Marking : 1/4 (0.25) for Each Wrong Answer.
Question Type : Objective-Type Questions.

 

 UP Police Constable Examination Syllabus :

General Knowledge भारतीय इतिहास, भारतीय संविधान, खेलकूद, भूगोल, संस्कृति, पर्यावरण, भारतीय कृषि, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं, सामान्य विज्ञान आदि|
General Hindi हिंदी व्याकरण, संधि, समास, विलोम, पर्यायवाची, तद्भव—तत्सम, मुहावरे और लोकोटिया, वर्तनी, हिंदी साहित्य और व्याकरण से संबंधित प्रश्न|
Reasoning Ability Coding -Decoding, दिशा— निर्देश, शब्द निर्माण, आंकड़ों की व्यवस्था, निर्णय लेना, कथन और निष्कर्ष, तार्किक विवेचन, समानताएं, विसंगतियां, अंकगणितीय तर्क, व रक्त संबंधी प्रश्न आते है|
Numerical Ability अंकगणित, दशमलव और भिन्न, अनुपात और समानुपात, प्रतिशतता, लाभ—हानी, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, समय और कार्य, समय और दूरी, क्षेत्रमिति, त्रिकोणमिति, संख्याकी आदि|

 

How to Check the Result for the UP Police Constable exam ?

First Phase : Up Police Constable की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Second Phase : उसके बाद "Result" के सेक्शन पर क्लिक करें।

Third Phase : अपना विवरण दर्ज करें जैसे की रोल नंबर,जन्म तिथि।

Fourth Phase : उसके बाद "Submit" पर क्लिक करें।

Fifth Phase : Final Phase मे आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

How to Download Admit Card For Up Police Constable ?

First Phase : सबसे पहले Up police constable की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Second Phase : उसके बाद "Admit Card" के लिंक पर क्लिक करें।

Third Phase : अपना विवरण भरें: जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लिकेशन आईडी, जन्म तिथि, कैप्चा कोड आदि।

Fourth Phase : उसके बाद "Submit" पर क्लिक करें।

Fifth Phase : Final Phase मे आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

Rojgar with Ankit (RWA) एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहाँ आपको की Sarkari Naukari की तैयारी कराते हैं, यह एक प्लेटफॉर्म ही नहीं बल्कि लाखों बच्चों का सपना है, यहाँ पर आपको रेलवे, बैंक, राज्य और राष्ट्रीय सार्वजनिक सेवाओं जैसी Sarkari Naukari की तैयारी कराई जाती है| Rojgar with Ankit (RWA) पर कोर्स में विशेष अनुभवी अध्यापकों द्वारा Live Classes भी होती है और Classes देखने के बाद उस क्लास की PDF भी अपलोड होती है, और इस Exam की अधिक जानकारी के लिए आप उनके Youtube Channel- Rojgar With ankit को देख सकते है और आपको इस Exam से जुड़े कई बैच हमारी Application- Rojgar with Ankit पर  भी मिल जाएंगे जो आपको इस परीक्षा में सफल बनाने में महत्वपूर्ण होंगे|

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
RWA Delhi Police Online Physical Batch Gramin Bank RRB Vacancy 2025 Update Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern