Rajasthan Police Constable Telecommunication 2025 : Important Dates
जो भी उम्मीदवार Rajasthan Constable Telecommunication Operator and Constable Telecommunication Driver पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी आवेदन की प्रक्रिया को समय रहती पूरी कर ले। Starting Date and Last Date निम्नलिखित प्रकार से हैं-
| Starting Date |
28th April 2025 |
| Last Date |
17th May 2025 |
| Expected Exam Date |
June/July |
| Official Website |
Click Here |
Tentative Exam Date - बोर्ड के द्वारा Written Exam (OMR Based) से संबंधित संभावित तिथि भी जारी कर दी गई है जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें परीक्षा तिथि के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा की तैयारी प्रकार से कर पाए।
Rajasthan Police Constable Telecommunication 2025 : Post wise Vacancy
राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा Rajasthan Constable Telecommunication Operator and Constable Telecommunication Driver पद के लिए वैकेंसी जारी की गई है. बात करें Total जारी की गई Vacancies की तो यह 1469 है। Post Wise Vacancy Distribution निम्नलिखित प्रकार से हैं -
| Rajasthan Constable Police Telecommunication Operator |
1378 post |
| Rajasthan Constable Police Telecommunication Driver |
91 Post |
Rajasthan Police Constable Telecommunication 2025 : Eligibility
जो भी उम्मीदवार Rajasthan Constable Police Telecommunication Operator and Telecommunications Driver Exam 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship , Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं -
Nationality - Rajasthan Constable Telecommunication Operator and Constable Telecommunication Driver Exam 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना आवश्यक है या नीचे बताई गई किसी एक Conditions को fulfill करना चाहिए -
- A Nepali Subject
- A Bhutani Subject
Educational Qualification - Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है -
- इस फार्म के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे जो की CET (Senior Secondary Level) Exam 2024 पास किए हो।
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कक्षा 12वीं Science Stream से पास होना चाहिए जिसमें Physics , Maths and Computer Science Subject शामिल होने चाहिए।
- साथ ही अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी लेखन का व्यावहारिक ज्ञान तथा राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।
Age Limit - जो भी उम्मीदवार Rajasthan Constable Telecommunication Operator and Constable Telecommunication Driver पद 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-
Minimum Age Limit
| General |
01.01.2008 |
| EWS /SC /ST /BC /MBC |
01.01.2008 |
| Ex service man |
01.01.2008 |
Maximum Age Limit For (Male)
| General |
02.01.2002 |
| EWS /SC /ST /BC /MBC |
02.01.1997 |
| Ex service man |
02.01.1993 |
Maximum Age Limit For (Female )
| General |
02.01.1997 |
| EWS /SC /ST /BC /MBC |
02.01.1992 |
| Ex service man |
02.01.1993 |
As on 01 January 2026
यहां एक बात ध्यान देने योग्य यह है कि केवल राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उम्मीदवारों को ही आरक्षण का लाभ दिया जाएगा वैसे सभी उम्मीदवार जो राजस्थान राज्य के बाहर के हैं उन्हें Un reserved Category का दर्जा दिया जाएगा।
Special Qualification -
Constable Telecommunication Driver -
- कांस्टेबल ड्राइवर पद की पात्रता हेतु आवेदक के पास LMV/HMV दोनों Valid Driving licence दिनांक 01.01.2026 से एक वर्ष पूर्व का बना होना आवश्यक है।
Constable Telecommunication Operator
जो भी उम्मीदवार राजस्थान कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन ऑपरेटर पद के लिए आवेदन करेंगे और वह विशेष योग्यता जैसे NCC , Home Guard एवं पुलिस से संबंधित विषयों में डिप्लोमा/ उपाधि प्राप्त किया हो उन्हें प्रमाण पत्र के आधार पर अंक आवंटित किए जाएंगे। इसके तहत उम्मीदवार को अधिकतम 20 अंक दिए जा सकते हैं। मार्क्स निम्नलिखित आधार पर दिए जाएंगे|
NCC
| C Certificate |
10 Marks |
| B Certificate |
8 Marks |
| A Certificate |
6 Marks |
Home Guard
| निरंतर 3 वर्ष तक सेवा देने पर |
10 Marks |
| निरंतर 2 वर्ष तक सेवा देने पर |
8 Marks |
| निरंतर 1 वर्ष तक सेवा देने पर |
6 Marks |
पुलिस संबंधित विषयों में डिप्लोमा /उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी
- विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान सूचना प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स साइबर सुरक्षा कृत्रिम बुद्धिमत्ता साइबर अपराध उत्तर विज्ञान और डिजिटल फॉरेंसिक में M.Tech , M.SC या सरकार द्वारा समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता - 10 Marks
- कानून द्वारा स्थापित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा समक्ष के रूप में मान्यता प्राप्त योग्यता से कंप्यूटर विज्ञान सूचना प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स साइबर सुरक्षा कृत्रिम बुद्धिमत्ता साइबर अपराध उत्तर विज्ञान और डिजिटल फॉरेंसिक में M.Tech , M.SC - 08 Marks
- विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान सूचना प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स साइबर सुरक्षा कृत्रिम बुद्धिमत्ता साइबर अपराध उत्तर विज्ञान और डिजिटल फॉरेंसिक में डिप्लोमा या सरकार द्वारा समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता - 06 Marks
ऊपर बताए गए तीन प्रकार के Special Qualifications में से केवल दो प्रकार के Qualification ही Consider किए जाएंगे।
Rajasthan Police Constable Telecommunication 2025 : Online Application Fee
जो भी उम्मीदवार Rajasthan Constable Telecommunication Operator and Constable Telecommunication Driver पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जिसके बारे में निचे बताया गया है -
| General/ OBC (Creamy Layer)/Other State |
Rs.600/- |
| OBC (NCL)/EWS/ SC /ST of Rajasthan |
Rs.400/- |
Rajasthan Police Constable Telecommunication 2025 : Salary
जिन भी उम्मीदवारों का चयन Rajasthan Constable Telecommunication Operator and Constable Telecommunication Driver पद पर किया जाएगा उन्हें प्रतिमाह बोर्ड के द्वारा आकर्षक सैलरी एवं राजस्थान सरकार के नियम के अनुसार अन्य भत्ते आदि भी दिए जाएंगे। बात करें प्रतिमाह सैलेरी कि तो उम्मीदवारों को Pay Matrix Level 5 के तहत वेतन दिया जाएगा।